About as
मेरे बारे मैं
मेरी वेबसाइट antaryamitech.in में आप सभी का स्वागत है. यह एक तकनिकी वेबसाइट (technology blog) है. जिसका लक्ष्य लोगो को तकनिकी (technology) से जोड़ना एवं तकनीकी संबंधित जानकारी उपलब्ध कराना है
जब मैंने blog बनाने का सोचा तो पाया इंटरनेट पर technology से जुड़ी सभी जानकारी अंग्रेजी भाषा में उपलब्ध है. इसलिए अंग्रेजी भाषा नहीं जानने बाले लोगों को समझने में काफ़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है इसलिए मैंने सोचा क्यू न इस समस्या को खत्म करने का प्रयास किया जाए. इसलिए मैंने मेरी वेबसाइट Antaryamitech की शुरुआत की. चूंकि मुझे टेक्नोलॉजी का अच्छा ज्ञान है. इस प्रकार Antaryamitech हिंदी blog का जन्म हुआ.
Post a Comment