माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप ट्विटर के चलते विबाद के बीच इंडियन सोशल मीडिया ऐप कू को केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च किया गया है. जिसकी एक खास बात यह है कि स्वदेशी कू ऐप को राजनेतिक के साथ भारतीय सेलेब्रिटीज़ का भी जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.
Koo app क्या है? ( what is koo app in hindi )
कू भी ट्विटर की तरहा ही एक सोशल मीडिया मंच है. जिस पर हम ट्विटर के जैसे ही एक दूसरे को फॉलो कर सकते है. वीडियो, फ़ोटो और ऑडियो को भी आप शेयर कर सकते है
इसके अतिरिक्त इसमें भी आपको डारेक्ट मैसेज की सुविधा भी मिलती है. कू ऐप को आप तमिल,तेलगू,हिंदी एवं मराठी आदि भारतीय भाषाओं में भी इस्तेमाल कर सकते है.
Koo app कैसे डाऊनलोड एवं चालू करें
कू ऐप एक फ्री इंडियन सोशल मीडिया ऐप है. जिसे आप गूगल प्ले स्टोर के साथ एप्पल ऐप स्टोर से भी फ्री डाऊनलोड कर इसका इस्तेमाल कर सकतें है.
इसके लिए आपको सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है. आपको अपने प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में koo सर्च करना है. इसके बाद आपको 'KOO : connect with indians in India languages' दिखाई देगा.
इसके बाद इनस्टॉल बटन पर क्लिक कर इसे बड़ी आसानी से डाऊनलोड कर सकते है.
ऐप को ओपन कर अपना मौजूद मोबाइल नंबर को डालने के बाद आपके पास एक otp आएगा जिसे डालते ही आप अपने कू अकाउंड में लॉगिन हो जाओगे.
कू ऐप के फ़ीचर्स
कू ऐप भी अन्य माइक्रो ब्लॉगिंग ऐप की तरह के ऑप्शन या फ़ीचर्स देखने को मिल जाएंगे. जिनका इस्तेमाल क्या है आगे विस्तार से पढ़ें.
- Home - कू ऐप को डाऊनलोड कर ओपन करें. इसके बाद लॉगिन करते ही आपके सामने कू का होम पेज खुल जाएगा. जिसमे लोगों द्वारा कि गई पोस्ट को देख सकते है. पोस्ट के नीचे आपको ट्विटर की तरह लाइक, कॉमेंट्स, रिकूक एवं शेयर के विकल्प मिलेंगे. जिसमे रिकूक का मतलब ट्विटर में रिट्वीट के जैसा ही है. जैसे आप ट्विटर में रिट्वीट करते है बैसे ही यह आपको रिकूक का विकल्प मिलेगा.
- Feed - फीड में आपको चार विकल्प ट्रेडिंग टैग्स, लेटेस्ट, राजनीति और खेल मिलेंगें जिन्हें विस्तार से समझते है.
- ट्रेडिंग टैग्स (trending tags) - आप ट्रेडिंग टैग्स पर क्लिक करते है तो आपके डिस्प्ले पर कुछ टैग्स आ जाएंगे. जोकि वर्तमान में ट्रेंडिंग पर है. इसका मतलब है कि ज्यादा से ज्यादा अर्थात अधिक संख्या में लोग अपनी पोस्ट में इस टैग का उपयोग कर रहे है. ऐसे सभी टैग्स आपको ट्रेडिंग टैग्स में देखने को मिलेंगे.
- सर्च (search) - कू ऐप में भी आपको ट्विटर की तरहा सर्च का ऑप्शन मिलेगा. जिसमें आप अपने किसी भी दोस्त या अपने फेवरट सेलेब्रिटीज़ को सर्च कर उसे फॉलो कर सकतें. सर्च ऑप्शन किसी भी यूज़र्स को खोजने के लिए दिया गया है.
- Messages (संंदेश) - आपको कू में मेसेज का लोगो देखने को मिल जाएगा. मेसेज लोगो पर क्लिक करते ही आपको इसके अंदर फॉलोविंग और ऑथर्स का ऑप्शन मिलेगा. इसके साथ ही इसके नीचे आपको मेसेज प्लस आइकॉन देखने को मिलेगा जिसमें आपके द्वारा या आपको किए गए सभी मेसेज दिखाई देंगे.
- नोटिफिकेशन - कू ऐप में आपको मेसेज लोगो के पास एक वेल आइकॉन दिखाई देगा. जो कि नोटिफिकेशन का है जिस पर क्लिक करते ही आपको आपकी सभी नोटिफिकेशन दिखाई देंगी जिसमे आपको यह भी पता चल जाएगा आपको अभी किसने फॉलो किआ है.
- इसके अतिरिक्त भी आपको कू ऐप में ट्विटर की तरह और भी बहुत से ऑप्शन देखने को मिलेंगे जो अन्य माइक्रो ब्लॉगिंग एप में मिलते हैं.
कू पर पोस्ट कैसे करें
हमने जाना कू ऐप क्या है. अब जानते है. कू पर पोस्ट के लिए आपको +कू बटन पर क्लिक करना होगा. इसके आगे आपको यह हैशटैग के साथ आपको टेक्स्ट,वीडियो एवं ऑडियो के विकल्प मिल जाएंगे जिसमें से आप किसी को भी चुनकर उसी फॉरमेट में पोस्ट कर सकते हो.
इसके अतिरिक्त कू में एक्सटर्नल लिंक या वीडियो लिंक, पोल एवं gif पोस्ट भी कर सकते है. मतलब आपको फुल ट्विटर जैसा फ़ीचर्स और मजा मिलने वाला है. जो आपको ट्विटर की कमी महसूस नही होने देगा.
अगर अपने भी कू को डाऊनलोड कर अपना अकाउंड बना लिया है तो आप मुझे मेरे कू हैंडल @Ashvanivyas को फॉलो कर मुझसे जुड़ सकते एव सीख सकतें है.
कौन-कौन सी भाषा मे उपलब्ध है कू ऐप
लोगो को भारतीय भाषा से जोड़ने के लिए कू को 8 भाषाओं के तहत लॉन्च किया गया है.
जिसमे आपको हिंदी इंग्लिश के साथ तमिल,तेलगू और जैसी भारत में बोले जाने वाली भाषाओं को उपलब्ध कराया गया है और आने वाले अपडेट के साथ इसमें अन्य सभी देश की भाषाओं को भी जोड़ा जाएगा.
कौन है कू ऐप के संस्थापक
कू, स्वदेशी सोशल मीडिया ऐप है तो यह जानने के बाद सबके मन में एक सवाल आता है और वही सवाल आपके मन में भी उत्पन्न हो रहा होगा. आखिरकार किसने बनाया कू को, कौन है इसके संस्थापक ऐसे बहुत से प्रश्न.
आपको बता देतें है कू की 2020 में शुरुआत की थी. जिससे उपयोगकर्ता को अपनी बात को कहने और भारतीय भाषाओं के साथ जुड़ने का अबसर मिलें. इसके संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण और मयंक बीदावत द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी.
जोकि दोनो बैंगलोर के जानेमाने उधमि हैं. इससे पहले भी इन दोनों ने taxi for sure और red bus जैसे फेमस ऐप भी बनाए है. आपको बता देते है अगस्त 2020 में koo ऐप ने आत्मनिर्भर ऐप चैलेंज जीता था.
ट्विटर को छोड़ क्यों लोग कू की और अपना रुख कर रहें है
आपके मन में भी सवाल होगा कि ट्विटर है तो सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखने का तरीका फिर क्यों भारत में लोग ट्विटर को छोड़ कू की और भाग रहें है. तो आपको बता देतें है. भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने ट्विटर पर मौजूद भारतीय विरोधी कई कथित भड़काऊ सामग्री को हटाने को कहा था
पर ट्विटर अपनी जिम्मेदारी पर पूरी तरहा खरा नहीं उतर सका. जिसके बाद से ही सोशल मीडिया ऐप कू को बीजेपी नेता पीयूष गोयल और अनुपम जैसे बड़े फिल्मी कलाकारों का सपोर्ट मिला और लोगो से कू के इस्तेमाल की अपील की गई.
0 Comments