![]() |
Telegram क्या है? | कैसे यूज़ करें | Telegram app किस देश का है |
व्हाट्सएप्प की प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर उठ रहे सवाल से अन्य मेसेजिंग ऐप को बहुत फायदा हुआ जिसमें पहला नाम Signal app तो दूसरा नाम Telegram app का आता है. कारण यह है कि whatsapp की policy को लेकर उठ रहे नेगेटिव व्यू ने लोगों का ध्यान telegram app की और कर दिया है. जिसके परिणामस्वरूप telegram के users में बड़ी मात्रा में बढ़ोतरी हो रही है.
Telegram app की बढ़ती downloading ने whatsapp की नाक मे दम कर दिया है पर कारण जो भी है इससे telegram app की users संख्या आसमान छू रही है जो कि वर्तमान समय में 500M+ download किया जा चुका है.
बैसे whatsapp app एक लोकप्रिय app है. ज्यादातर भारतीय whatsapp messenger ही उपयोग करते आए है जिससे भारत में whatsapp यूज़र्स की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा है. ( हमारे द्वारा बताया गया यह आँकड़ा 2020 का है )
पर इस बर्ष telegram app, whatsapp को मात दे सकता है. क्योंकि पिछले हफ्ते telegram app की record तोड़ downloading ने telegram total active users की संख्या को 50 करोड़ पार करा दिया है. Telegram से पिछले हफ्ते 3 करोड़ pluse नए users जुड़े है.
Whatsapp तो लगभग हम सभी उपयोग करते है. कुछ ऐसे भी लोग है जिन्होंने whatsapp का नाम सुना है और इनमें से ज्यादातर लोगों ने इसे उपयोग किया है पर अभी भी ज्यादातर लोग को नहीं पता telegram क्या है?, क्या ये भी whatsapp के जैसा है? ऐसे बहुत से सवाल लोगो के मन में है और हम उन्ही सवालो के जवाब आगे देने वाले है.
तो दोस्तों जी हां ये भी whatsapp के जैसा एक messaging app है. इसे भी आप whatsapp के जैसे ही अपने दोस्तों, रिस्तेदारों और अपने घर वालों से बात करने के लिए उपयोग कर सकते है. यह भी आपको whatsapp के जैसी सुविधा देता है. लेकिन इसमें कुछ advance features दिए गए है जो इसे whatsapp से ज्यादा बेहतरीन बनाते है.
> Brian Acton सिग्नल ऐप के मालिक पहले व्हाट्सएप्प को बनाया अब उसी के टक्कर में सिग्नल ऐप को किया खड़ा
बैसे तो telegram messenger app के functions है वो अन्य messengers की तरह है लेकिन इसके कुछ खास features और इसकी safty सुविधा ज्यादा बेहतर होने के करण लोग इसे पसंद करते है.
पहले एक समय था जब whatsapp 0.99 डॉलर का चार्ज करता था पर telegram के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं था वह शुरू से ही users को अपनी services इस्तेमाल के लिए कोई शुल्क नहीं लेता रहा है. Telegram शुरुआत से ही free है और हमेशा रहेगा, ऐसा telegram के founders का कहना है. इस free सुविधा ने instand messaging की दुनिया को एक अलग ही पहचान प्रदान की है.
सुरुआति दिनों में जब whatsapp में कुछ ही features हुआ करते थे. ऐसे समय में telegram ने instand messaging की दुनिया में आकर और लोगों को ज्यादा सुविधा उपलब्ध करा कर whatsapp को कड़ी टक्कर दी है. Telegram अपने advance features के कारण ही इतना ज्यादा popular हो सका है. इन्ही सुविधा के कारण ही करोडों लोगों को अपने ऐप से जोड़ सका है.
आगे जाने telegram कैसे काम करता है इसे कैसे download करे. किस- किस प्लेटफार्म पर इसे किस प्रकार download किया जा सकता है.
> Whatsapp की न्यू पॉलिसी ऐसे होगी फायदेमंद, जाने साइबर एक्सपर्ट से।
टेलीग्राम क्या है (what is telegram)-
Whatsapp की तरह ही telegram भी एक could based instant messaging service है. जो कि एक messenger app जिसकी मदद से आप बिना पैसे खर्च किए free में अपने family और friends के साथ unlimited online chat का मजा उठा सकते है. ठीक बैसे ही जैसे हम और आप whatsapp में करते आए है.
Telegram भी आपको सभी platform जैसे android, IOS और pc आदि. जिसे इस्तेमाल करना बहुत ही सहज और सरल है साथ ही यह safe और secure platform है.
Telegram app could पर आधारित instant messaging app एवं voice over internet protocol service है जो mobile और pc दोनो के लिए है. आपको पता होना चाइये यहाँ could का मतलब होता है कि आपका data आपकी device में store न होकर आपके app के server में store होगा.
Telegram और भी ऐसे बहुत से features है जिन्हे telegram whatsapp से पहले लॉन्च कर चुका है जैसे कि telegram stickers, groups, channel आदि.
अगर हमारे द्वारा दी जा रही जानकारी आपको पसंद आ रही है तो हमारे साथ बने रहे और आगे जाने telegram से जुड़ी अन्य और महत्वपूर्ण बातें.
टेलीग्राम का सफर (telegram journey)-
ऊपर दी गई जानकारी में आपने telegram app के बारे में इतना कुछ जाना तो आपके मन में भी एक सवाल उठ रहा होगा की कोंन है telegram का मालिक किसने और कब बनाया इसे ?
तो आपको बता दें इसे दो भाइयों Nikolai और Pavel ने मिलकर बड़ी मेहनत से बनाया और 2013 में इन्होने telegram नामक app को launch किया. इन दोनों भाईयों की रुचि शुरू से ही internet में रही है इससे पहले भी इन्होंने Russian Social Network VK launch किया था परन्तु किसी कारणबस VK को छोड़ दिया.
एंड्राइड और आईओएस पर कब आया टेलीग्राम-
अगर दोस्तो telegram की दोनों platform पर launch की बात करें तो, telegram को IOS के लिए 14 aug 2013 और Android के लिए 14 oct 2013 को launch किया गया था जिसमें IOS की तुलना में android users ने इसे ज्यादा download एवं पसन्द किया.
> mobile phones under 15000 |xiaomi के 5 टॉप बजट स्मार्टफोन्स 15000 रुपये के अंदर
किस देश कि देन है telegram-
बहुत समय पहले जब telegram के launch हुए कुछ ही दिन हुए थे इसी बीच लोगों के बीच एक सवाल की पूछा पूछी चल रही थी कि किस देश का है telegram. इसका कारण था उस समय किसी ने whatsapp पर nasty campaign चलाया जिसमें कहा गया कि whatsapp indian app नहीं है. और भारतीयों को telegram app उपयोग करना चाहिए ऐसा कहा गया.
चलाये गए इस campaign ने अपना काम बखुबी किया. बस फिर क्या था लोगों ने इस खबर की पड़ताल किए बिना एवं बिना सोचे समझे whatsapp को uninstall कर telegram को install करने लगे. फिर कुछ समय बाद खबर सामने आई कि यह whatsapp market value गिराने और बदनाम करने की सोची समझी साजिस थी जो सफल रही. और इस साजिस ने बहुत ही कम समय में telegram को भारत मे popular कर दिया.
आपको बता देते है telegram को बनाने वाले दोनों भाई तो russia के थे पर उन्होंने अपनी company को german में स्थापित किया. और company ने कहा हमारा telegram messenger, non profit company है और यह सदा के लिए आम लोगों के लिए free रहेगी.
टेलीग्राम के security features-
जैसा कि हमने बताया telegram अपनी security features के लिए मुख्य रूप से जाना जाता है तो चलिये जानते है इसके कुछ features...
Secret chat- secret chat इसका मुख्य feature रहा है जिसकी मदद से आप अपनी personal chat कर सकते है जिसमें आपकी chat खत्म होते ही जैसे ही आप conversation से बहार आते है आपकी chat automatically delete हो जाती है.
Password- हालांकि password की सुविधा अजब whatsapp में भी आ चुकी है पर यह सुविधा सबसे पहले देने वाला app telegram रहा है जो आज भी जारी है.
MTproto protocol- telegram अपने app में mtproto protocol की सुविधा देता है.
Cloud data storage- दोस्तों cloud data के तहत आपका data आपके phone में store होने के बजाए आपके app के server में store रहता है.
इसके अलावा भी आपको telegram में बहुत से advance features देखने को मिलते है.जो आपको 100% पसंद आएंगे.
ऐसे download करें telegram app-
Telegram को download करने से पहले आपको बता दे telegram तीनों platform IOS, Android और Window के लिए उपलब्ध है और इस प्रकार से इसे तीनों platform पर download किया जा सकता है.- IOS- ios पर telegram download करने के लिए आपको अपने iphone में istore या appstore में जाकर search bar में telegram search कर इसे install कर लेना है.
- ANDROID- Android पर telegram download करने के लिए आपको अपने mobile में playstore में जाकर search bar में telegram search कर इसे install कर लेना है.
- WINDOW- telegram का web version आप web browser में search कर बड़ी आसानी से इसे window पर भी download कर सकतें है.
Telegram kya hai | टेलीग्राम ऐप क्या है | telegram app kya hai | telegram ke bare me jankari | telegram ka itihas | telegram ki jankari hindi mein | what is telegram in hindi | telegram use kaise kare
Post a Comment