UTS app क्या है - uts app से टिकट कैसे बुक करें


UTS app क्या है - uts app से टिकट कैसे बुक करें
UTS app क्या है - uts app से टिकट कैसे बुक करें, uts app पूरी जानकारी हिंदी में 

आज यह में आपको रेल्वे uts app क्या है इस पर General और अनारक्षित (unreserved) टिकट कैसे बुक करें साथ ही इस पर डाउनलोड कर कैसे रजिस्टर करें समस्त जानकारी देने वाला हूँ.

UTS app क्या है - what is uts app in hindi

ट्रैन टिकट बुक करने के लिए आज के समय मे playstore पर बहुत से ऐप है. इन ऐप की मदद से आप अपना टिकट बुक कर सकते है. अभी हाल ही में एक नया रेल टिकट ऐप आया है. जिसका नाम है. 'UTS mobile app' दोस्तो UTS एक ऑनलाइन मोबाइल टिकट बुकिंग ऐप है. जो कि घर बैठे अपने मोबाइल से ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा देता है. Unreserved ticket बुकिंग के लिए बनाया गया है.


Reserved और unreserved में क्या फर्क (अंतर) होता है

आरक्षित टिकट क्या होता है - what is reserved टिकट :

Reserved का हिंदी भाषा मे मतलब होता है आरक्षित अर्थात ऐसा टिकट जो कि AC कोच या स्लीपर बोगी के लिए पहले (advance) बुक कर लिया गया हो. इस प्रकार के पहले से बुक किए गए टिकट को आरक्षित टिकट कहा कहते है.


अनारक्षित टिकट क्या होता है - what is unreserved टिकट :

अनारक्षित (unreserved) का मतलब होता है. जो कि एक ऐसा टिकट जिसका प्रयोग हम जरनल बोगी में बैठने के लिए करते है. जिसे ट्रैन के आने के समय के कुछ घंटों पहले ही खरीदा जाता है. जिसकी समाप्त की तिथि 3 घंटे की होता है. जिसका मतलब हुआ आपका टिकट ज्यादा से ज्यादा 3 घंटे के लिए मान्य होगा. चूंकि यह अनारक्षित टिकट होता है. जिससे इसकी बुकिंग आप एडवांस में कुछ दिन पहले से नही कर सकते है. पर UTS app की मदद से अब से unreserved (अनारक्षित) टिकट को भी पहले से खरीदा जा सकता है. मतलब अब आरक्षित टिकट की तरह ही अनारक्षित टिकट की भी पहले से बुकिंग की जा सकती है.फिलहाल इस सुविधा को सभी स्टेशनों के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया है. कुछ ही स्टेशनों पर यह सुविधा available है. साथ ही इस ऐप की मदद से आप स्टेशन टिकट को भी बैठे-बैठे खरीद सकते है.


UTS app कैसे डाउनलोड करें - how to download UTS app

  1. Android users download process : UTS मोबाइल ऐप डाऊनलोड करना बहुत सरल है. अगर आपके पास एंड्राइड फ़ोन है तो आपको प्लेस्टोर में जाना होगा. यह आपको सर्च बार मे UTS APP टाइप करना है. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर UTS ( centre for railway information systems ) नाम का ऐप दिखाई देगा. जिसे आपको इनस्टॉल कर लेना है.
  2. iPhone users download process : अगर आप एप्पल आईफोन यूज़र्स है तो आपको अपने एप्पल स्टोर में जाना है. और यहाँ भी सर्च बार मे UTS APP टाइप करना है. आपकी स्क्रीन पर आपको uts app दिखाई देगा जिसे इनस्टॉल कर लेना है.
  3. Google से UTS app का apk कैसे डाउनलोड करें : अगर आपके मोबाइल में कोई भी मोबाइल ऐप डाऊनलोड करने वाली एप्लिकेशन नही है तो आप गूगल से भी UTS mobile app डाऊनलोड कर सकते है. इसके लिए आपको गूगल या कोई भी अन्य ब्राउज़र ओपन कर उसमें UTS mobile apk सर्च करना होगा. जिसके बाद आपको बहुत सी वेबसाइट मिल जाएंगी जहाँ से uts app डाऊनलोड कर सकते है.


UTS ऐप पर रेजिस्टर कैसे करें - how to register uts app

Uts app पर रजिस्टर के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें.

सबसे पहले ऐप को ओपन करें जिसमे आपको ऊपर login ऑप्शन दिखाई देगा.

  1. Login पर क्लिक करें. यहाँ आपको नीचे register का विकल्प दिखाई देगा.
  2. Register पर क्लिक करें. यहाँ आपसे रजिस्टर के लिए सबसे पहले आपका मोबाइल नंबर डालना होगा.
  3. इसके बाद आपको enter your name में अपना नाम डालना है.
  4. इसके बाद पासवर्ड डालने को कहा जायेगा. यहां पासवर्ड डाले और नीचे confirm password का विकल्प दिया है. यहां आपको ऊपर डाला हुआ पासवर्ड फिर से डालना होगा.
  5. पासवर्ड के बाद select gender विकल्प में आपको अपना जेंडर male, female या transgender जो भी आप है चुन लें.
  6. इसके बाद आपसे आपकी date of birth डालने को कहां जाएगा. यहाँ अपनी जन्मतिथि डाले.
  7. इसके बाद i accept the UTS पर टिक मार्क करें. और अंत मे register बटन पर क्लिक करें.
  8. इसके बाद आपसे mobile number verification के लिए आपसे otp मांगा जायेगा. आपके मेसेग बॉक्स में एक otp प्राप्त होगा उसे भरे.
  9. Otp डालने के बाद submit otp पर क्लिक करें।
  10. अगर आपको एक बार मे otp नहीं प्राप्त होता है. तो आप resend otp बटन पर क्लिक कर otp प्राप्त कर सकते है.

नोट - यहां एक बात का विशेष ध्यान रखें अगर आपको otp में दिक्कत आती है तो आप अपने मोबाइल में शुरू में +91 इंडिया का कोड जरूर लगा ले. इससे आपकी otp मे दिक्कत आती है तो बो खत्म हो जाएगी।


इस प्रकार दी गई प्रोसेस को पूरा कर आप रजिस्टर पूरा कर सकते है.


UTS app से अनारक्षित टिकट कैसे बुक करें - how to booking unreserved ticket

हमने आपको ऊपर uts app डाऊनलोड की प्रोसेस बता दी है. टिकट बुकिंग के लिए ऐप को डाऊनलोड के बाद ओपन कर लेना है. जिसमे आपको ऐप में register करने को कहा जायेगा. रजिस्टर कर अपना ऐप में एकाउंट बना लें. जिसके बाद ऐप की मदद से टिकट बुक कर सकते है. यह आपको एक बात का ख्याल रखना है. अगर आप दिल्ली स्टेशन से टिकट बुक करना चाहते है तो आपको दिल्ली स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में रहना होगा, तभी आप uts app से unreserved टिकट बुक कर सकते है.


ट्रैन टिकट कैसे बुक करें - how to booking train ticket

ट्रैन टिकट बुक करने के लिए आपको सबसे पहले अपने uts app में लॉगिन कर लेना है. इसके बाद आपके सामने कुछ ऑप्शन book ticket, cancel ticket, booking history, Rwallet, profile, show ticket दिखाई देंगे.

आगर आप अपना टिकट बुक करना चाहते है तो 'book ticket' के विकल्प पर क्लिक करें. अन्यथा अगर टिकट कैंसिल करना चाहते है तो 'cancel ticket' पर क्लिक करें.


UTS app में प्लेफॉर्म टिकट कैसे बुक करें - how to booking platform ticket

प्लेटफॉर्म टिकट बुकिंग के लिए नीचे दिए गए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें.

  1. सबसे पहले प्लेटफॉर्म टिकट के लिए आपको ऐप को ओपन करने के बाद ऐप में ऊपर की और चार ऑप्शन नजर आएंगे. जिनमे से आपको बीच वाला "Platform booking" विकल्प पर क्लिक करना है. 
  2. जिसके बाद आपके सामने प्लेटफॉर्म टिकट के दो तरीके book & travel और book & print दोनों में से किसी एक को सेलेक्ट करें.
  3. इसके बाद आपसे Station name या Station code टाइप करने को कहा जायेगा. जिसमे से आपके पास जो भी है टाइप कर दें.
  4. इसके नीचे आपको person(s) और payment type दिखाई देगा. 
  5. Person(s) का मतलब है. आप प्लेटफ़ॉर्म टिकट कितने लोगों के लिए लेना चाहते है. जिसमे आपको 1 से लेकर 4 लोगों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट खरीदने का विकल्प मिलता है.
  6. पेमेंट के लिए आपको Payment type पेमेंट दो विकल्प Rwallet और Pay using विकल्प मिलता है.
  7. Rwallet से आप अपने wallet में जमा पैसो से टिकट बुक कर सकते हो या आपके वॉलेट में पैसा नहीं है. तो आप pay using के माध्यम से credit card, debit card, netbanking या upi से पेमेंट कर सकते है.


UTS app में पेमेंट के क्या विकल्प है

Uts app में आपको पेमेंट के ढेर सारे विकल्प मिलते है. यह आपको पहला Rwallet का विकल्प मिलता है. अगर आप अपने uts ऐप के Rwallet से पेमेंट करना चाहते है. तो rwallet चुने अन्यता आपके सामने debit card, credit card, net banking और upi का विकल्प भी मौजूद है. आप अपनी सुविधा अनुसार कोई एक विकल्प सेलेक्ट कर पेमेंट कर सकते है.


UTS app की विशेषता

  • Uts ऐप एक otp आधारित ऐप जिससे इसके हैक होने की संभावना बन रहती जिसका फायदा यह है. की अगर आपके Rwallet में पैसे है. तो वह पूरी तरह से सुरक्षित है.
  • इसका एक फायदा यह है कि आप अनारक्षित टिकट पहले से बुक कर सकते है. जो कि यह सुविधा पहले उपलब्ध नही थी.
  • Ust ऐप की मदद से आप प्लेटफॉर्म टिकट भी खरीद सकते है.



Conclusion

Ust app एक मात्र पहला ऐसा ऐप है. जो आपको अनारक्षित टिकट की सुविधा उपलब्ध कराता है. क्योंकि इससे पहले भारत मे अनारक्षित टिकट के समाप्त की तिथि 3 घंटे होती थी. जिससे आपको रेलवे स्टेशन से टिकट लेने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ता होगा. पर अब जर्नल बोगी के लिए भी आप आसानी से टिकट बूम कर सकते है. साथ ही आपका टिकट लंबे समय के ये मान्य होगा. जिससे आप अपने ट्रैन के समय से एक दिन पहले भी अपना जर्नल टिकट बुक कर सकते है.

दोस्तो ust ऐप के ऊपर विस्तार से लेख लिखने का उद्देश्य मेरा यही है. कि आपको इस ऐप से जुड़ी किसी अन्य जानकरी के लिए और कही न जाने पड़े. यह मेरी वेबसाइट antaryamitech पर टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी को विस्तार से लिखने का प्रयास करता हूं. जिससे आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी के लिए कही और न भटकना पड़े. अगर आपको यह लेख पसन्द आया तो कॉमेंट करें...धन्यवाद!


general ticket online kaise book kare | general ticket kaise book kare | रेलवे टिकट बुकिंग एप्प डाउनलोड | Mobile se online ticket kaise book kare | मोबाइल ट्रैन टिकट बुकिंग | Online train ticket booking | uts app kya hai | uts app se ticket kaise book kare | uts app se general ticket kaise book karen





Post a Comment

Previous Post Next Post