instagram की जानकरी हिंदी में
Instagram app पर अब स्टोरी पोस्ट करना और भी आसान हो गया है. अब instagram पर भी instagram app को ओपन किए बिना स्टोरी को पोस्ट किया जा सकता है. आज इस पोस्ट में आपको इंस्टाग्राम पर स्टोरी पोस्ट करने का तरीका बताने वाला हूँ. जिसमे आप जानेंगे instagram app ओपन किए बिना स्टोरी कैसे डाले.
नमस्कार...दोस्तो मेरे हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज में आपको इंस्टाग्राम ऐप से जुड़ी जरूरी जानकारी देने वाला हूँ. इंस्टाग्राम ऐप के इस नए फीचर्स की मदद से अब इंस्टा स्टोरी डालना और भी आसान हो गया है. इसके लिए आपको अपना इंस्टाग्राम ओपन करने की भी जरूरत नही है. बस मोबाइल को अनलॉक करे और बिना ऐप ओपन करे स्टोरी डाले.
इंस्टाग्राम ऐप एक मोस्ट पॉपुलर ऐप है. जो कि 500+ मिलियन एक्टिव यूजर के इंस्टा मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया ऐप्स की लिस्ट में शामिल है. जो कि अपने यूज़र्स को बेहतरीन फ़ीचर्स उपलब्ध कराता है. बैसे तो इंस्टाग्राम ऐप पर बहुत अच्छे-अच्छे फ़ीचर्स है. जैसे कि इंस्टाग्राम अपने यूज़र्स को ऐप को ओपन किए बिना मैसेज रिप्लाई की सुविधा दे चुका है.
अब मैसेजेस की तरहा ही अगर ऐप को ओपन करे बिना स्टोरी डालने की सुविधा मिल जाए तो मजा दुगुना हो जाएगा. जी हाँ दोस्तो अपने सही सुना अब इंस्टाग्राम पर भी इसे ओपन किए बिना स्टोरी को अपलोड किया जा सकता है.
इंस्टा का बढ़िया फीचर जिसमे अगर आप अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी अपलोड करते है तो वह 24 घंटे बाद खुद ही रिमूव हो जाती है. इसी से संबंधित इंस्टाग्राम ने नया फीचर दिया है. इस नए फीचर में बिना इंस्टाग्राम को खोले बिना स्टोरी डाली जा सकती है.
यह भी पढ़े > BARS app kya hai फेसबुक शार्ट वीडियो ऐप बार्स की जानकारी हिंदी में
इंस्टाग्राम ऐप ओपन किए बिना स्टोरी कैसे पोस्ट करें
Instagram app एक ऐसी ऐप है जो आपको स्टोरी डालने की सुविधा देती है. अब उस सुविधा को ओर अधिक एडवांस कर दिया गया है. अब ऐप को ओपन किए बिना भी स्टोरी को अपलोड किया जा सकता है. Instagram को खोले बिना स्टोरी पोस्ट करने का तरीका में आपको स्टेप बाय बताता हूँ जिससे आप इसे अच्छे से समझ सके.
Instagram app को खोले बिना स्टोरी पोस्ट करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें… 👇
स्टेप 1 - आपको अपने मोबाइल की गैलरी में या फ़ोटो के सेक्शन में जाना होगा.
स्टेप 2 - गैलरी में आपको अपना मनपसंद फ़ोटो अथवा इमेज का चुनाव करना है जिसे आप अपलोड करना चाहते है.
स्टेप 3 - अपने मनपसंद फ़ोटो को चुने और उसे ओपन करें.
स्टेप 4 - ओपन के बाद आपकी मोबाइल स्क्रीन पर send या share का ऑप्शन आ रहा होगा, उस पर क्लिक करें.
स्टेप 5 - यहाँ आपके मोबाइल में फ़ोटो शेयर करने के लिए मोबाइल में मौजूद सभी ऐप के लोगो दिखाई दे रहे होंगे. इंस्टाग्राम का लोगो पहचाने.
स्टेप 6 - यहाँ भी आपको इन्स्टाग्राम के तीन लोगों दिखाई देंगे. जिनमे से आपको Stories के लोगो पर क्लिक करना है.
Step 7 - इसके बाद आपका इंस्टाग्राम ओपन होगा. आपको आगे की प्रोसेस के लिए Sent to > पर क्लिक करना है.
स्टेप 8 - Send to > पर क्लिक करते ही आपके सामने पहले नंबर पर Your story दिखाई देगा. जिसके आगे 'Share' लिखा होगा.
स्टेप 9 - 'Share' पर क्लिक करते ही Done का ऑप्शन आएगा उस पर क्लिक करते ही आपकी स्टोरी अपलोड हो जाएगी.
इन स्टेप्स को फॉलो कर बिना इंस्टा को ओपन किए बिना स्टोरी शेयर कर सकते है.
Instagram app पर स्टोरी पोस्ट करने का तरीका...👇
Step 1 - सबसे पहले इसके लिए आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम ऐप का डाऊनलोड होना जरूरी है. अगर आपके पास इंस्टाग्राम डाऊनलोड नही है? या आपको डाऊनलोड करना नही आता है तो इसकी विधि भी आगे आर्टिकल में मिल जाएगी.
Step 2 - अगले स्टेप में आपको अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करना होगा. ओपन के बाद आपको लॉगिन करने का कहा जाएगा. आपको लॉगिन में प्रॉब्लम आती है. तो आगे पोस्ट में लॉगिन की जानकारी भी आपको मिल जाएगी.
Step 3 - मोबाइल नंबर या फेसबुक से लॉगिन करने के बाद आपके सामने फ़ेवरेट लोगो को ऐड करने का विकल्प मिलता है. आप चाहे तो ऐड कर सकते है अन्यता स्किप करें.
Step 4 - इन सब प्रोसेस के बाद आपसे कैमरा एक्सेस या माइक्रोफोन एक्सेस जैसी कुछ परमिशन मांगी जाएंगी.
Step 5 - आपके सामने यहां तीन विकल्प दिखाई देंगे. पहला जिसमे आप अपनी स्टोरी देख एवं अपलोड कर सकते है. दूसरा अगर आपको दूसरों की स्टोरी देखना है तो, दुसरो की स्टोरी देख सकते है. लास्ट में डारेक्ट मैसेज का ऑप्शन मिलता है.
Step 6 - इसमे से आपको पहले ऑप्शन के प्लस आइकॉन पर क्लिक करना है.
Step 7 - आपके सामने कैमरा ओपन हो जाएगा. अगर आप सीदा फ़ोटो या सेल्फी लेकर स्टोरी डालना चाहते है तो डाल सकते है. अन्यता पोस्ट या फ़ोटो सेलेक्ट के ऑप्शन चुनें.
लास्ट में आपको अपना मनपसंद फ़ोटो या इमेज को चुनना है. और इसे अपलोड कर देना है. आप चाहे तो अपने फोटो को एडिट भी कर सकते है. इंस्टग्राम में आपको फ़ोटो एडिट के लिए बहुत सारे filter और sticker के विकल्प मिलते है.
Instagram app डाऊनलोड कैसे करें
इंस्टाग्राम को डाऊनलोड करना अन्य ऐप की तरह बहुत ही आसान है. अगर आप Android Mobile users है तो, सबसे पहले प्लेस्टोर में जाए ओर 'Instagram' सर्च करें. आपको इंस्टाग्राम ऐप का लोगो दिख जाएगा. Install बटन पर क्लिक कर अपने मोबाइल में इंस्टाग्राम डाउनलोड कर सकते है.
अगर आप Iphone यानी Apple Mobile Users है तो, भी इसके लिए आपको सैम प्रोसेस को आजमाना है. सबसे पहले अपने iphone के App Store में जाएं और Instagram सर्च कर इसे install कर लें.
Instagram पर account कैसे बनाएं
आपको इंस्टग्राम चलाना पसंद है, पर एकाउंट बनाना नही आता तो फिक्र न करें. बस मेरे द्वारा बताए जा रहे तरीके को आजमा कर आप भी आसानी से इंस्टा पर नया एकाउंट बना पाएंगे.
इंस्टाग्राम पर एकाउंट के लिए आपको इसे इंस्टाल कर ओपन कर लेना है. इसके बाद आपके मोबाइल स्क्रीन पर 'Phone number, email or username' लिखा दिखाई दे रहा होगा. जिसमें से आपको किसी एक को डालना होगा. इसके नीचे आपको अपना 'Password' डालने को कहा जाएगा. नीचे लॉगिन बटन पर क्लिक कर आप अपना नया एकाउंट बना सकते है.
अन्यता आपके सामने एक और सबसे अच्छा और आसान instagram app में login करने का तरीका है. आपको login बटन के नीचे 'login as a facebook' का विकल्प भी मिलता है. जो कि सबसे आसान तरीका है. Facebook से लॉगिन करने का फायदा यह है कि आपको अपना password याद रखने की जरूरत नही पड़ती, बस फेसबुक आईडी और पासवर्ड याद रखें.
फेसबुक से लॉगिन के लिए फेसबुक लॉगिन बटन पर क्लिक करें. आगे आपको अपना फेसबुक आईडी और पासवर्ड की मदद से फेसबुक को इंस्टाग्राम से जोड़ने को कहा जाएगा. आप अपनी आईडी और पासवर्ड डाल कर सीदा फेसबुक और इंस्टाग्राम को आपस मे जोड़ सकते है.
Instagram क्या है ( instagram kya hai in hindi )
दोस्तो आपने और मैने इंस्टाग्राम पर स्टोरी डालना और डारेक्ट बिना इंस्टाग्राम ऐप खोले स्टोरी डालने का तरीका जाना. पर सायद अभी भी कुछ लोग ऐसे है जिन्हें इन्स्टाग्राम की जानकारी नही है, और कुछ ऐसे भी है जिन्होंने पहले इन्स्टाग्राम के बारे में नही सुना ऐसे लोगो को इतना कुछ जानने के बाद यह जानने की भी इक्छा होगी. आखिर क्या है इंस्टाग्राम ? या क्या है इंस्टग्राम ऐप? चलिए तो जानते है.
'Instagram app' एक ऐसा सोशल मीडिया ऐप है. जिसे 'Kevin Systorm' और 'Mike Krieger' दोनो ने मिलकर Design किया और सन 2010 में आम जनता के लिए launch कर दिया. जिसके बाद इंस्टाग्राम खूब लोकप्रिय हुआ. इसकी बड़ती लोकप्रियता के चलते सन 2021 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम को खरीद लिए. जिससे इंस्टाग्राम का मालिकाना हक फेसबुक के मालिक मार्क जकरबर्ग के पास चला गया.
शुरुआत में इस app का यही लक्ष्य था कि यूज़र्स को फ़ोटो लेने के लिए encourage किया जाए. जिसके बाद एक अच्छा सा filter का उपयोग कर मस्त से caption लिखकर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर डाल दिया जाए. जिसे लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया. जो कि आगे चलकर Video,Selfie और photo शेयर का बड़ा प्लेटफार्म बना.
आज इंस्टाटग्राम ने सोशल मीडिया ऐप की लिस्ट में अलग ही पहचान छोड़ी है. क्योंकि कुछ सालों पहले ऐसा कोई भी मोबाइल ऐप मौजूद नही था जो, वीडियो,सेल्फी और image शेयर के लिए बनाया गया हो. समय के रहते इंस्टाग्राम बहुत ज्यादा Instagram app - पर अब स्टोरी पोस्ट करना और भी आसान हो गया है. अब instagram पर भी instagram app को ओपन किए बिना स्टोरी को पोस्ट किया जा सकता है. हुआ. इसकी लोकप्रियता का सफर अभी भी जारी है.
अगर आज के instagram की तुलना पुराने instagram से की जाए तो बहुत फर्क है. या कहे जमीन आसमान का फर्क है. अगर हम पुराने इंस्टग्राम ऐप को देखते है तो वह बहुत ही simple सा है और नया इंस्टग्राम बहुत ही advance और देखने मे भी ज्यादा अच्छा.
आज के इंस्टग्राम ने बहुत से नए फीचर्स को अपनाया है. Instagram में वह सभी फ़ीचर्स को इस्तेमाल करने में लगा जिनकी लोगों द्वारा डिमांड की जा रही है. Facebook जैसे social massaging app में मिलने वाले लगभग सभी फ़ीचर्स आज इस्टाग्राम में देखे जा सकते है.
इंस्टाग्राम कैसे यूज़ करें
Instagram यूज़ करना बहुत ही आसान है. इसे यूज़ करने के लिए आपको विशेष पढ़ाई या ट्रेनिंग की आवश्यकता नही है. बस इस पर मोबाइल नंबर या फेसबुक एकाउंट की मदद से लॉगिन कर लें. इसके बाद अपने friends, favorite celebrities या favorite player को follow कर इंस्टाग्राम का मजा ले सकते है.
अगर आप चाहते है कि कोई आपके इंस्टाग्राम एकाउंट पर नजर ना रखें या अपनी फोटोज़ किसी अजनवी के साथ शेयर नही करना चाहते तो, आप अपने इंस्टाग्राम profile या acvount को private भी कर सकते है.
इसके आलवा आपको इंस्टग्राम में भी like,share, reaction और comment के ऑप्शन मिलते है. आपने किसी favorite celebrity की फ़ोटो पर कमेंट कर उनकी तारीफ या सुजाव दे सकते है.
इंस्टग्राम पर फॉलोवर्स और लाइक कैसे बढाये
जैसा कि आप जानते है इंस्टाग्राम ऐप एक बहुत ही तेजी बढ़ती लोकप्रियता वाला ऐप है. हर कोई चाहता है हमारे भी इंस्टा पर लाखों followers और likes हो. इसी दौड़ में आप भी शामिल होंगे. आखिरकार कैसे instagram पर followers और likes बढाये जाएं.
Instagram app पर follower और like बढ़ाने के में आपको कुछ स्पेशल tips और tricks बताता हूँ. इन टिप्स का प्रयोग कर आप भी नेचुरल तरीक़े से अपने फॉलोवर्स के साथ लाइक्स भी बड़ा पाएंगे. यह टिप्स विल्कुल फ्री है एक बार ट्राय जरूर करें.
अपने photos में hashtags लगाये
इंस्टग्राम में अपने फोटो के साथ hashtag लगाकर like और follower दोनो बढ़ाने में मदद मिलती है. अपनी post में hashtags लगाने से फ़ोटो ज्यादा से ज्यादा यूज़र्स के पास पहुंचती है. जिससे आपको लाइक मिलते है अगर किसी यूज़र्स को आपकी पोस्ट पसन्द आती है तो, वह लाइक के साथ आपको फॉलो भी कर लेता है.
engaging content शेयर करें
अभी हाल ही में हुए एक सर्वे से पता चला है की 52% marketing professional Instagram videos और images का इस्तेमाल करते है. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग इनके instagram account की और होते है और फॉलोवर्स की बढ़ोतरी होती है.
इसलिए आप भी सही समय पर और ऐसी सामग्री पोस्ट करें जिससे लोग आपके profile की और attract हो. साथ ही कोसिस करें आपके द्वारा पोस्ट की गई इमेज या वीडियो देखने में सूंदर और professional लगे.
फोटोज पर अच्छी कमेंट करें
इंस्टाग्राम हो या कोई भी अन्य सोशल ऐप आपको कहीं भी कमेंट करने के पैसे नही देने होते है. इसलिये अपनी पसंदीदा पोस्ट्स पर कमेंट जरूर करें. अगर आपका सुजाव लोगो को पसन्द आता है तो कही बार लोग फॉलो भी कर लेते है.
याद रहे आपको अच्छे कमेंट करने है. अगर आप सोचते है कि में कोई गलत कमेंट या किसी पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर फेमस हो सकता हूँ तो, यह आपके लिए गलत सावित हो सकता है. कही मामलो में गलत टिप्पणी पर लोगों द्वारा FIR भी दर्ज कर दी जाती है.
ऐप की मदद से इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बढ़ाये
Playstore या google पर मौजूद apps की मदद दे भी आप अपने followers बड़ी तेजी दे बड़ा सकते है. आपको playstore पर ऐसे बहुत से applications मिल जाएंगे. इनकी मदद से आप प्रतिदिन 100+ followers बड़ा सकते है. पर यह फॉलोवर्स आपकी country से न आते हुए अन्य देशों से आते है.
इंस्टग्राम पर ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहे
अगर आपके फ़ॉलोवरर्स एक बार बढ़ना स्टार्ट हो जाते है तो आपको लगातार एक्टिव रहना जरूरी है. दुनिया मे हर एक चीज का यही फंडा अगर आप उसमे इंटरेस्ट लेते हो तो वह आप मे लेगा. यही इंस्टाग्राम के साथ भी है यहाँ आपको ज्यादा से ज्यादा एक्टिव रहना है, और कोसिस करें कम से कम एक पोस्ट डेली अपलोड करें. इससे आपकी पोस्ट पब्लिश करते ही आपके फॉलोवर्स के फीड में शो होने लगती है.
इंस्टाग्राम एकाउंट हैक होने से कैसे बचाएँ
बैसे तो इंस्टाग्राम को hack करन इतना आसान नही है. कुछ हमारी ही गलतियों के कारण hacker हमारा एकाउंट hack होता है. दरसल होता क्या है hackers अपने ग्राहक को मूर्ख (pool) बनाते है. Hacker किसी link आदि के माध्यम से आपके एकाउंट तक पहुंचते है.
Hackers किसी न किसी माध्यम से आपके पास लिंक भेजते है. जिससे उस पर आपको अपना आईडी पासवर्ड डालने को कहा जाता है. जिससे hackers को आपके account को access करने का मौका मिल जाता है. इस प्रकार एकाउंट hack हो जाते है.
Account हैक होने से रोकने का सबसे अच्छा तरीका है किसी भी अनजान link पर क्लिक ना करें. अगर किसी site या application में आपसे आपके आईडी पासवर्ड मांगे जाते है तो, site की जांच कर ले यह कोई scam साइट तो नही है. अपना आईडी पासवर्ड किसी के साथ भी शेयर न करें.
यह भी पढ़े > Uts app क्या है, uts app से ऐसे करें ऑनलाइन जनरल टिकेट बुक
Fake instagram app से कैसे बचें
Fake aap बनाने की प्रथा बड़े समय से चली आ रही है. आपको लगभग सभी popular app के fake app देखने को मिल जाएंगे. इस लिस्ट में इंस्टाग्राम का भी नाम शामिल है. Internet पर instagram नाम के बहुत से फेक ऐप मिल जाएंगे जो लगभग डिज़ाइन और नाम से 90% इंस्टाग्राम की तरह लगते है.
यदि इन फेक ऐप को डाऊनलोड कर लॉगिन किया जाता है तो, hacker के पास आपका login details पहुंच जाता है. जिससे hacker आपके एकाउंट को पूरी तरह से access कर सकता है.
Conclusion
मुझे पूरी उमीद है, आज मेने आपको इंस्टाग्राम को ओपन किए बिना स्टोरी अपडेट से लेकर इंस्टाग्राम का इतिहास क्या है, ऐसे टॉपिक जानने में मदद की साथ ही हमने इंस्टाग्राम को डाऊनलोड और इसके फ़ीचर्स को जान. आपको यह जानकारी कैसी लगी comment कर जरूर बताएं. अगर इंस्टाग्राम से जुड़ा कोई भी अन्य doubt आपके मन मे है तो मुझसे पूछे में आपको बताने का पूरा प्रयास करूंगा धन्यवाद…
Instagram app kya hai | instagram ki jankari hindi mein | instagram ka itihas kya hai | instagram ka malik kon hai | instagram ka avishkar kab huaa | instagram kaise chalae | इंस्टाग्राम कैसे यूज़ करें | इंस्टाग्राम की जानकारी हिंदी में | इंस्टाटग्राम खोले बिना स्टोरी कैसे उपलोड करें | इंस्टाग्राम ओपन किए बिना स्टोरी कैसे डाले
Post a Comment