![]() |
Mobile number ko aadhar card se kaise jode |
आज में आपको बताऊंगा अपने Mobile number ko aadhar card se kaise link kare. क्योंकि सरकार द्वारा नए नियम के तहत मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ना या लिंक करना अनिवार्य हो गया है. जिसका फायदा यह है कि अगर आप घर बैठे अपने आधार से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना चाहते है. तो आप अपने Mobile की मदद से कर सकते है.
साथ ही इसका एक और उद्दश्य भारत को डिजिटल इंडिया बनाना है. अगर आप भी अपना Mobile number आधार से लिंक करते है. तो आप आधार से जुड़ी सभी योजनाओं की जानकारी घर बैठे प्राप्त कर सकते है.
नमस्ते दोस्तो मेरे हिंदी ब्लॉग antaryamitech में आपका हार्दिक स्वागत है. आज में आपको इस पोस्ट में आधार से जुड़ी जानकारी दूंगा जिसमें आपको में मुख्यतः अपने Mobile number को aadhar card से लिंक कैसे करें या अपने आधार से मोबाइल नंबर को कैसे जोड़े के सम्बंध में जानकारी उपलब्ध कराऊंगा.
Aadhar card को Mobile number से लिंक करने से पहले जान ले क्यू है ऐसा करना जरूरी, अगर नही किया गया लिंक तो क्या हो सकता है नुकसान और क्या है मोबाइल को आधार कार्ड से लिंक करने के फायदे.
Mobile को Aadhar से लिंक करना इसलिए है जरूरी
आधार को मोबाइल से लिंक करने का मुख्य उद्देश्य यह है कि अगर आप अपने आधार कार्ड से संबंधित कोई भी सूचना या जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो ऐसा करने से वह आपको घर बैठे प्राप्त हो जाती है.
लेकिन अगर आपका नंबर मोबाइल से लिंक या जुड़ा नही है तो आप उसे जल्दी से जल्दी लिंक कर ले नही तो, आपके मौजूद मोबाइल नंबर को कभी भी बंद किया जा सकता है. अर्थात सरकारी नियम अनुसार आधार को मोबाइल से जोड़ना अनिवार्य कर दिया गया है.
इसके साथ ही कुछ दिन पहले करीब 2 महीने पहले टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नए सिम कार्ड को खरीदने के लिए आपका आधार कार्ड अनिवार्य कर दिया है. अर्थात अगर आप नया सिम कार्ड लेना चाहते है. तो उसमें आपका आधार कार्ड लगाना जरूरी है. अगर आपके पास आधार कार्ड नही है. तो आप नया सिम कार्ड नही ले सकते है.
नोट : आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ अगर आप नया सिम लेने Mobile Shop पर जाते है. तो आपको अपना आधार कार्ड ही ले जाना होगा. क्योंकि आधार कार्ड के साथ आपके Finger Print भी लिए जाते है. अगर आप किसी और का आधार उपयोग करते है. तो ऐसी स्थिति में नया SIM card नही ले पाएंगे.
तो जानते है मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने की प्रोसेस क्या है. जो कि में आपको आज पूरे विस्तार से बताने वाला हूँ. जिससे इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अपने मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने के लिए इधर-उदर भटकने की जरूरत नही पड़ेगी. सो शुरू करते है बिना किसी देरी के.....
यहाँ में आज आपको आधार से मोबाइल नंबर लिंक के दो तरीके बताऊंगा. जिसमे से एक तरीके को आप घर बैठे फॉलो कर अपना नंबर आधार से जोड़ सकते है. अन्यता आप दूसरे तरीके के को भी फॉलो कर सकते है.
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से कैसे जोड़े - how to link aadhar card to mobile in hindi
मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड से जोड़ने का पहला तरीका - इस पहले तरीके के बारे में सबको पता है. उमीद करता हूँ आपको भी पता होगा. अगर नहीं है तो टेंशन लेने की जरूरत नही में आपको यह तरीका बताने वाला हूँ. कंपनी द्वारा एक मेसेग आता है. जिसमे आपको बोला जाता है आप अपने नजदीकी किसी भी स्टोर पर अपना आधार वेरिफाई करवाना है. जिसमे आपको नजदीकी दुकान पर जाकर e-KYC की मदद से अपना aadhar card को वेरिफाई करवाना है. जिसकी प्रोसेस नीचे बताने बाला हूँ.
स्टेप-1 सबसे पहले तो आपको आपके नजदीकी रिटेलर के पास जाना होगा.
स्टेप-2 उस रिटेलर को अपने आपके aadhar card की एक फोटोकॉपी और अपना मौजूद mobile number देना होगा.
स्टेप-3 रिटेलर आपके mobile number से SMS कर के otp के लिए वेरिफाई करेगा.
स्टेप-4 इसके बाद दूकान रिटेलर आपके अंगूठे को बॉयोमेट्रिक सेंसर मशीन पर रखने को कहेगा. जिसकी मदद से आपका वेरिफिकेशन होगा.
स्टेप-5 इसके बाद आपको आखिरी वेरिफिकेशन के लिए एक दिन अर्थात 24 घंटे बाद एक कॉन्फॉर्मेशन SMS प्राप्त होगा. जिसमे आपको ध्यान रखना है. जिसमे आपको Y लिखकर भेजना होगा. जिसमें Y का मतलब YES है.
स्टेप-6 अब आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से सफलतापूर्वक लिंक अर्थात जुड़ चुका है.
इस प्रकार किसी दुकानदार की मदद से आधार और मोबाइल नंबर को आपस मे जुड़ने की प्रिक्रिया बहुत आसान है.
मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से जोड़ने का दूसरा तरीका - आप बिना किसी दुकानदार या रिटलेर के पास जाए बिना अगर अपने आधार और मोबाइल नंबर को लिंक कराना चाहते है. तो इस दूसरे तरीके को फॉलो कर आप भी घर बैठे-बैठे मोबाइल को आधार से लिंक कर सकते है. इस तरीके में आपको एक नंबर जारी किया गया है. जिसे आपने मोबाइल से डायल कर mobile number को aadhar card से सफलतापूर्वक link कर सकते है.
आपको बता देता हूँ यह नंबर सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए मान्य है. आपके पास किसी भी कंपनी का सिम हो आप जारी नंबर को डायल कर अपना sim card को aadhar card से लिंक कर सकते है. घर बैठे लिंक करने के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप-1 सबसे पहले आप जिस Number को भी Aadhar से लिंक करना चाहते है. उससे 14546 पर डायल करना है.
स्टेप-2 नंबर डायल करने पर आपसे पूछा जाएगा आप भारत मे रहते है या भारत से बाहर किसी अन्य देश में यहाँ आपको दो ऑप्शन दिए जाएंगे 1 और 2. तो आपको सही नंबर का चुनाव करना है.
स्टेप-3 इसमे आपसे कुछ जरूरी जानकारी पूछी जाएगी. जिससे संबंधित आपको यहाँ डिटेल्स देना होगा. और आपसे अनुमति के लिए एक(1) दवाना होगा.
स्टेप-4 अगली प्रोसेस में आपको अपना 14 अंको का aadhar number दर्ज करने को कहा जाएगा. जिस दर्ज कर कंफर्म के लिए 1 दबाए.
स्टेप-5 अब आपने जिस नंबर से आधार लिंक के लिए डायल किया था. उस नंबर को को बताया जाएगा जोकि आपके aadhar card से जुड़ेगा.
स्टेप-6 इसी नंबर पर एक OTP को प्राप्त होगा उस OTP को आपको भरना होगा या दर्ज करना होगा.
अब जैसे ही आपका mobile number, aadhar card से link होता है. आपके द्वारा डाले गए नंबर पर SMS द्वारा इसकी जानकारी प्राप्त करा दी जाएगी.
तो दोस्तो इस प्रकार से दोनों में से किसी भी एक तरीके को फॉलो कर आप भी अपने mobile number को अपने aadhar card से सफलतापूर्वक link कर सकते है. यह आपके ऊपर है आपको को से तरीका अच्छा लगता है.
आज अपने इस पोस्ट से क्या सीखा
भाइयों और बहनों आज मेरे द्वारा लिखी गई पोस्ट mobile number को aadhar card से कैसे लिंक करें. में अपने दो तरीको को जाना. बैसे तो यह दोनों तरीके ही बेहद सरल और आसान है. पर दूसरा तरीका ज्यादा अच्छा है. क्योंकि इस प्रोसेस में आपको किसी दुकान दर या किसी व्यक्ति के पास जाने की जरूरत नही बस आप घर बैठे अपने मोबाइल नंबर से इस प्रोसेस को पूरा कर सकते है. अगर आप आगे भी आधार कार्ड से जुड़ी या टेक्नोलॉजी से जुड़ी किसी भी समस्या के बारे में जानना चाहते है. तो मुझे comment करना ना भूले एवं comment कर इस पोस्ट के बारे में जरूर बताए आपको ये कैसी लगी...धन्यवाद!!!
mobile number ko aadhar card se link kaise kare|mobile number ko aadhar se kaise jode| mobile number link to aadhar card in hindi|आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक|आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें
Post a Comment