![]() |
my11circle कैसे जीते |
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसे भारत में ही नही सारे जगत में बेहद पसंद किया जाता है. जिसे देखते हुए आय दिन भारत में नए-नए Apps आते रहते है जिन पर टीम बनाकर लाखों रुपये जीते जा सकते है. जिन्हें फैटेंसी क्रिकेट ऐप कहा जाता है और My11circle App भी एक फैटेंसी क्रिकेट ऐप है.
My11circle एक तेजी से लोकप्रिय होता ऐप है जिसका अनुमान इसके डाऊनलोड आंकड़ों को देखकर लगाया जा सकता है जो कि अभी तक 1.4 करोड़ लोगों द्वारा डाऊनलोड किया जा चुका है.
कुछ लोगों के मन में My11circle app को लेकर डर रहता है कहि ये फेक ऐप तो नही है और उनके मन मे सवाल आता है क्या इस ऐप इस्तेमाल करके बाकई ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाए जा सकते है
तो में आपको बता दूं my11circle app को भारतीय पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ी सेन वाट्सन द्वारा प्रोमोट किया जाता है. अगर आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे है तो इस ऐप पर अपनी नॉलेज का इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते है.
अगर आप भी एक क्रिकेट प्रेमी है और आपको क्रिकेट को लेकर अच्छी-खासी नॉलेज है तो आपको मेरी इस पोस्ट को जरूर पड़ना चाहिए.
आज इस पोस्ट में आपको बताऊंगा My11circle app क्या है, My11circle app की मदद से पैसे कैसे कमाए, My11circle app से पैसे कैसे कमाए, My11circle app कैसे इस्तेमाल करे, My11circle app पर टीम कैसे बनाए या My11circle app कैसे डाऊनलोड करे. ऐसे सभी सवालों के जवाब आज देने वाला हूँ.
My11Circle app क्या है (what is my11circle app in hindi)
My11circle app अन्य फैटेंसी ऐप की तरह ही है जिसमे आपको क्रिकेट मैच स्टार्ट होने से कुछ मिनटों पहले टीम बनानी होती है. जिसमे आपको अपने पसंदीदा खिलाड़ी चुनने का मौका मिलता है और अंत मे आपकी टीम के प्रदर्शन के अनुसार राशि प्राप्त होती है.
My11Circle फैटेंसी ऐप बनाने वाली कंपनी Play Games27*7 Pvt.Ltd है जो कि एक बहुत ही जानी-मानी फेहमस कंपनी है. जिसने पहले भी एक लोकप्रिय ऐप का निर्माण किया है जो की Rummy Circle Game ऑनलाइन गेम खेलकर पैसे कमाने वाला ऐप या गेम ऐप है.
फैटेंसी क्रिकेट गेम का मतलब होता है की आपको खेलने वाली दोनो टीमों में से अपने पसंदीदा 11 खिलाड़ी चुनकर अपनी एक टीम बनानी होती है. अगर आपकी टीम या खिलाड़ियों का प्रदर्शन अन्य लोगों द्वारा बनाई गई टीम से अच्छा रहता है तो आपको एक अच्छी रकम प्राप्त होती है.
जानकारी के लिए बता देता हूँ my11circle app में विजेता को पैसे उसकी रैंक पोजीशन के अनुसार मिलते है. अगर आपकी रैंक अच्छी या टॉप पर होती है तो आप लाखों या करोड़ो रूपये भी जीत सकते है.
My11Circle App में होने वाले मैच में हर खिलाड़ी का प्रदर्शन मायने रखता है. चोक, छक्का, कैच, रन आउट, या अच्छी बॉलिंग सभी के पॉइंट्स दिए जाते है. अगर आपके द्वारा चुने गए 11 खिलाड़ियों का प्रदर्शन अच्छा रहता है और सबसे अच्छे पॉइंट्स प्राप्त होते तो आपको लाखों या करोड़ो जीतने से कोई नही रोक सकता.
My11circle App डाऊनलोड कैसे करे
ये बात कहना गलत नही है कि my11circle से मनोरंजन के साथ-साथ पैसे भी कमाए जा सकते है. तो देरी किस बात की मेरे साथ बने रहे और इसको डाऊनलोड की पूरी प्रोसेस को फॉलो कर इसे इंस्टॉल कर लें.
My11circle app को प्लेस्टोर से कैसे डाऊनलोड करे
दोस्तो ये खबर सुनकर सायद आपको तोड़ा अफसोस हो कि my11circle app को प्लेस्टोर से Download नही किया जा सकता.
My11circle या dream11 जैसे ऐप को डाऊनलोड की इजाजत Playstore नही देता. इसलिए आपको इसे डाऊनलोड करने के लिए मेरे द्वारा बताए गए तरीको को आजमाना पड़ेगा. जिससे आप प्लेस्टोर से भी जल्दी माय11सर्कल ऐप को डाऊनलोड कर पाएंगे.
My11Circle App कैसे डाऊनलोड करे (how to download my11circle)
My11circle ऐप को डाऊनलोड करने के लिए नीचे दी गई डाऊनलोड बटन पर क्लिक करें जिससे आप इसकी ऑफिसियल साइट से इसे डाउनलोड कर पाएंगे.
![]() |
उमीद करता हूँ आपने मेरे द्वारा दिए गए लिंक से इसे डाउनलोड कर लिए होगा अब अगली स्टेप के लिए इसे इंस्टॉल कर ओपन कर ले.
My11circle app पर एकाउंट कैसे बनाये?
My11circle app में एकाउंट बनाने के लिए नीचे मौजूद स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप 1 - सबसे पहले ऐप को इंस्टॉल कर Open कर लेना है.
स्टेप 2 - अब आपको इसमें अपना नाम ( User Name ), Password ओर Gmail ID डालकर ऐप में रजिस्टर कर लेना है.
स्टेप 3 - अगर आप नाम पासवर्ड की झनजट बचना चाहते है तो डारेक्ट Facebook की मदद से भी लॉगिन कर सकते है.
स्टेप 4 - इस तरह आप सफलतापूर्वक my11circle से जुड़ गए है.
Adda52 Poker से पैसे कैसे कमाए
My11Circle App कैसे इस्तेमाल करे?
इस क्रिकेट फैटेंसी App में यूज़र्स को बहुत सारे विकल्प दिए गए है. जिनको इस्तेमाल के लिए पहले इनकी जानकारी होना बहुत जरूरी है. अगर आपको भी नहीं पता my11circle app को कैसे इस्तेमाल करते है तो बने रहिये मेरे साथ और जानते है इसके सभी फ़ीचर्स को.
Home Tab - my11circle app को खोलने पर आपके सामने जो स्क्रीन में दिखाई देता है जिसका अर्थ है कि आप home tab पर मौजूद है. "होम टैब" में में आपको Live, upcoming match और Complete match की जानकारी प्राप्त होती है.
जिसमे आपको अगले होने वाले मैच की जानकारी साथ-साथ ही ये भी बताया जाता है कि अगला मैच किन टीम के बीच होने वाला है ये सब home tab में पता किया जा सकता है.
League - league, my11circle app का दूसरा विकल्प होता है जिसमे आपको Upcoming क्रिकेट लीग के साथ होने वाली विनर प्राइज भी बताई जाती है. जिसमे आपको पहले, दूसरे और तीसरे प्राइज की रकम क्या होगी बता दी जाती है.
Refer & Earn - अगर आपकी नजर में ऐसे लोग है जो ऑनलाइन क्रिकेट में पैसे लगाना पसन्द करते है तो आप उनको रेफर करके छोटी-मोटी रकम कमा सकते है ओर कमाल की बात तो ये है कि रेफर द्वारा प्राप्त पैसों को टीम में लगया जा सकता है.
Promotions - यहाँ आपको my11circle app की टर्म एंड कंडीशन्स इत्यादि की जानकारी दी गई होती है.
Angel broking app क्या है, इससे लाखों कैसे कमाए
More - ये पांचवा और सबसे आखरी विकल्प है जिसमे आपको अपने My account, View Transition, Withdrawal, Add Case और Fantasy Point System इत्यादि की जानकारी मिलती है जो कि एक महत्वपूर्ण विकल्प है.
My11Circle App में टीम कैसे बनाए?
अगर my11circle पर पैसे कमाना है तो आपको पहले अपनीं 11 खिलाड़ियों की टीम बनानी होगी. जिसमे आपको अपने अनुभव अनुसार ऐसे 11 खिलाड़ी चुनना होगा जो सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले हो.
आपको बता देता हूँ आप दोनों टीमों में से किसी एक मे से अधिकतम 7 खिलाड़ी ही चुन सकते है. जिनमें आपको अपना Captain, Voice Captain, Batsman, Bowler, Wicket Keeper ओर All Rounnder Player चुनकर अपनी 11 खिलाड़ियों की टीम तैयार करनी होती है.
स्टेप-1 सबसे पहले चल रहे किसी एक मैच में से वह मैच को चुने जिसमे आप टीम बनाना चाहते है.
स्टेप-2 आपके सामने कुछ कांटेस्ट दिखाई दे रहे होंगे जैसे cash contest, practice contest और private contest आदि.
ऊपर बताए गए तीनों कांटेस्ट का मतलब अलग-अलग होता है जैसे कि...
Cash Contest- इसमे आप अपनी इक्छा अनुसार पैसे लगाकर खेल सकते है.
Practice Contest- जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है ये एक प्रैक्टिस कॉन्टेस्ट है आप इसे फ्री इस्तेमाल कर सकते है.
Private Contest- यह एक प्राइवेट कॉन्टेस्ट है जिसमे आप अपना कॉन्टेस्ट बना कर अपने दोस्तों के साथ शेयर कर खेल सकते हो.
स्टेप-3 इस स्टेप में आप अपना पसंदीदा कॉन्टेस्ट चुन सकते है जिसमे सभी कॉन्टेस्ट की लिस्ट और कॉन्टेस्ट की रकम और विन प्राइस लिखी होती है. अपनी पसंद के कॉन्टेस्ट पर क्लिक करें.
स्टेप-4 जॉइन बटन पर क्लिक करें और अपनी टीम बनाए जिसके लिए आपको 100 पॉइन्ट दिए जाएंगे. अपनी टॉप प्लेयर कि टीम चुने और next बटन पर क्लिक करे.
स्टेप-5 यह सबसे इंपोर्टेंट पॉइंट है क्योंकि यहाँ आपको कप्तान(captain) और उपकप्तान(voice captain) का चुनाव बड़ी समझदारी से करना होता है. क्योंकि यहाँ कप्तान के पॉइंट ×2(दु-गुना) और उपकप्तान के पॉइंट ×1.5 गुना उनके प्रदर्शन अनुसार मिलेंगे.
टीम बनाते समय अपना कैप्टन और उपकप्तान बहुत ही ध्यान से उस खिलाड़ी को चुनना होगा जो आपके तजुर्बे के हिसाब से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला है. अधिकतर बार देखा गया है खिलाड़ियों का प्रदर्शन कम होने पर भी आपके कैप्टन के अच्छे प्रदर्शन से आपके पॉइंट का औसत अच्छा बना रहता है.
अगर आपके बाकी प्लेयर तोड़ा कम अच्छा प्रदर्शन भी करे तो कप्तान और उपकप्तान का प्रदर्शन आपके पॉइंट्स को अच्छा उछाल देता है.
स्टेप-6 सबसे आखरी स्टेप में आपसे कॉन्टेस्ट जॉइन के लिए कॉन्टेस्ट फीस माँगी जाएगी जो आपके एकाउंट से कट जाएगी. इसी के साथ आपके मैच में जॉइन होने की प्रकिया पूरी होती है.
My11Circle app से पैसे कैसे कमाए?
इस मोबाइल ऐप में आप दो तरीको से पैसे कमा सकते. जिसमे से एक पहले तरीके से कमाने के लिए आपको कुछ पैसे अपनी जेब से लगाने होंगे. जिसमे आपको कमाई हजार से लेकर लाखों करोड़ों में भी हो सकती है. वही दूसरा तरीका जिसमे आपको पैसे भी अपनी जेब से नही लगाने होते है और कमाई हो जाती है.
पहला तरीका है अपनी टीम बनाकर कॉन्टेस्ट में भाग लिया जाए ओर बड़े स्तर पर कमाई की जाए. बस आपको अपने क्रिकेट ज्ञान के अनुसार एक सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों की टीम तैयार करनी होगी और इसमे भी आपको अपना कैप्टन और वॉइस कैप्टन ऐसे प्लेयर को चुनना होगा. जिनके अच्छे प्रदर्शन की संभावना सबसे अधिक हो. अगर आप ऐसी टीम बनाने में सफल होते है तो आपको लाखों कमाने से कोई नही रोक सकता.
दूसरा तरीका इससे बहुत अलग है जिसमे आपको अपनी पॉकेट से एक भी रुपये खर्च नही करना होगा और नही कोई टीम बनानी होगी. बस इस ऐप की जानकारी आपने पहचान वालो और दोस्तो तक भेजनी होगी. जिसे रेफर करना कहा जाता है. अगर आपके द्वारा भेजे गए लिंक से कोई भी व्यक्ति my11circle app डाऊनलोड करता है तो आपको पैसे मिलते है. और अगर वह इसे इस्तेमाल करता है तो और अधिक पैसे मिलते है.
रेफेर का फायदा यह हैं कि यहां आपके द्वारा भेजे लिंक से कोई भी my11circle को जॉइन करता है तो, आपको 500 का बोनस प्राप्त होता है. बोनस के इन पैसों का इस्तेमाल कर आप फ्री में अपनी टीम बनाकर पैसे जीत सकते है. तो हुआ ना फायदे का सौदा एक भी रुपये लगाए बिना टीम बनाओ और लाखों कमाओ.
My11circle App से पैसे निकालने का तरीका
आपने my11circle app पर टीम बना ली और पैसे भी कमा लिए अब आती है उन पैसे को निकालने की बात. इंटरनेट पर भी अधिकतर सर्च किया जाता है. my11circle app से पैसे कैसे निकले या my11circle app से पैसे एकाउंट में कैसे ट्रांसफर करे.
My11circle App से जीते हुए पैसे निकालने के लिए आपको अपनी जरूरी जानकारी डालनी होगी. इसके बाद my11circle टीम द्वारा आपकी डिटेल्स को वेरिफिकेशन किया जाता है जिसके बाद आपको पैसे निकालने की परमिशन दे दी जाती है.
My11circle app में सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन होने के बाद अपना Bank Account या Paytm Account ऐड कर अपनी जीति हुई प्राइस मनी को कभी भी खाते में ट्रांसफर कर सकते है. अगर आपको अभी भी ट्रांसफर में दिक्कत आ रही है तो इन स्टेप्स को फॉलो करे.
स्टेप-1 ऐप को ओपन कर More ऑप्शन पर क्लिक करे और My Account पर जाए.
स्टेप-2 My Account में Withdraw Cash बटन पर क्लिक करे और अपनी जरूरी बैंक जानकारी डाले.
स्टेप-3 अपना जीता हुआ अमाउंट या जितने भी पैसे आप निकालना चाहते है यहाँ दर्ज करे.
स्टेप-4 इस प्रकार आपका पैसा आपके एकाउंट में सफलतापूर्वक ट्रांसफर हो जाएगा.
My11Circle App से जुड़े पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाब
सवाल- क्या My11Circle App एक रियल ऐप है?
जवाब- जी हाँ My11Circle App एक रियल मोबाइल ऐप है.
सवाल- क्या My11Circle App से लाखों रुपये कमाए जा सकते है?
जवाब- जी विल्कुल कमाए जा सकते है बस आपको क्रिकेट से जुड़ी अच्छी-खासी जानकारी होने बहुत जरूरी है.
सवाल- क्या My11Circle App में पैसे जितने के लिए जेब से पैसे लगाना जरूरी है?
जवाब- नही आप इस ऐप पर दोस्तों को रेफेर कर भी पैसे कमा सकते है और उन पैसों से अपनी टीम भी बना सकते है.
सवाल- क्या My11Circle App पर एकाउंट बनाने के लिए सिर्फ बैंक एकाउंट होना काफी है?
जवाब- नही आपको इस पर सुरुआत करने के लिए बैंक एकाउंट के साथ अपना पैन कार्ड भी लगाना होगा तभी आप अपनी टीम बनाकर पैसे कमा सकते है.
Conclusion
आज अपने My11Circle App के सभी पहलुओं के बारे में विस्तार से जाना जिसमे मेने आपको My11Circle App पर डाऊनलोड कैसे करे,My11Circle App से पैसे कैसे कमाए, My11Circle App से पैसे कैसे ट्रांसफर करें ये सभी बातों को जान एवं My11Circle App से जुड़ी किसी भी प्रकार की कोई भी अन्य समस्या के लिए आप मुझे कमेंट कर पूछ सकते है. साथ ही ये पोस्ट आपको केसी लगी कमेंट कर बताए.
My11Circle App क्या है | what is my11circle a app in hindi | My11Circle App से पैसे कैसे कमाए | my11circle कैसे जीते | My11Circle App में टीम कैसे बनाए | My11Circle App में पैसे कैसे withdraw करे | My11Circle App की की जानकारी हिंदी में
Post a Comment