![]() |
WinZO gold app क्या है और Winzo gold से पैसे कैसे कमाएं |
WinZo Gold App क्या है और Winzo gold से पैसे कैसे कमाएं : आपने पैसे कमाने वाली बहुत सी App देखी होंगी पर वो 24 घंटे के अंदर पैसे देने का दावा करती है. लेकिन Winzo app या Winzo Gold app को इंस्टॉल करते ही आपको "Free Paytm Cash" तुरंत मिलता है. तो आज में आपको "WinZO Gold App" की जानकारी देने वाला हूँ जिसे खेल आप भी घर बैठे अच्छी-खासी इनकम कर पाएंगे.
तो आइये जानते है winzo gold app kya hai?, winzo gold app se paise kaise kamaye? और winzo gold kaise download करें एवं winzo gold कैसे उपयोग (use) करें. एक अच्छी खासी कमाई के लिए मेरी पोस्ट को अंत तक पढ़ें और winzo gold app पर गेम खेलकर घर बैठे पैसे कमाएं.
Teen Patti game कैसे खेले, तीन पत्ती से पैसे कैसे कमाएं
WinZO Gold App क्या है? (What is winzo gold app in hindi)
Winzo Gold एक Mobile Gaming App है जिस पर आपको बहुत सारे गेम्स खेलने का विकल्प मिलता है जो इंडिया में दिन-प्रतिदिन लोकप्रिय होता जा रहा है और अपने यूज़र्स को rewards जितने का मौका देता है.
Winzo gold में आप भी खेल कर बहुत सारे rewards कमा सकते है जितना ज्यादा अधिक बार जीतते है उतने ही अधिक रिवार्ड्स आपको प्राप्त होते है.
Winzo gold game में आपको भारत में बोले जाने वाली मुख्य भाषाएं मिलती है जिनमे से कुछ के नाम इस प्रकार है जैसे इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलगू, मराठी, गुजराती और बंगाली इत्यादि.
"विंज़ो गोल्ड ऐप" की Popularity की बात की जाए तो यह भारत में एक बहुत ही पसन्द किए जाने वाला ऐप बनता जा रहा है जिसे अबतक करीब 95 लाख से ज्यादा यूज़र्स ने डाऊनलोड कर लिया है और "Winzo gold app" को 4.5 की Rating प्राप्त है.
UTS app क्या है - uts app से General Ticket कैसे बुक करें
Winzo gold game app में आपको बहुत सारे नए गेम्स देखने को मिलते है और इसमे नए-नए गेम्स की संख्या लगातार बढ़ रही है. Winzo में दिए गए किसी भी गेम को सेलेक्ट कर ऑनलाइन किसी भी प्लेयर से कनेक्ट हो सकते है.
चूंकि विंज़ो गोल्ड एक ऑनलाइन गेमिंग ऐप भी है तो आपको इसमें नए-नए दोस्त बनाने का मौका मिलता है. जिसमें आप खेलते हुए बात कर सकते है.
Winzo gold app डाउनलोड कैसे करें (how to download winzo gold in hindi)
Winzo gold mobile app को खेलने से पहले डाऊनलोड करना जरूरी है. आपको डाउनलोड का डारेक्ट लिंक नीचे दे रहा हूँ जिस पर क्लिक कर विंज़ो गोल्ड गेम की साइट पर जाकर डाउनलोड कर लें.
1. सबसे पहले तो आप विंज़ो गोल्ड को डाऊनलोड कर के इंस्टॉल कर लें.
2. अब आप को winzo gold को open करना होगा.
3. Open करते ही आपसे आपकी भाषा पूछी जाएगी अपनी पसंदीदा भाषा सेलेक्ट कर continue पर क्लिक करें.
4. अगली स्टेप में आपका मोबाइल नंबर दर्ज करने को कहा जाएगा अपना मौजूद मोबाइल नंबर दर्ज कर उस पर प्राप्त OTP (one time password) को दर्ज करें.
5. आगे की स्टेप में आपको reffer code डालने को कहा जा सकता है तो इसमें कुछ न डालें.
6. नीचे "enter details manually press" पर क्लिक करें और अपना नाम डालकर signup कर लें.
इस प्रकार आप winzo gold app पर अपना एकाउंट बना सकते है.
Winzo gold app से पैसे कैसे कमाए?
Winzo gold मोबाइल ऐप में कई तरीकों से पैसे कमा सकते है. जिसमे पहला तरीका है गेम खेल कर पैसे कमाना. जिसमे आपको इसमे signup करते ही 10 रुपये तुरंत मिल जाते है. जो कि आपकी गेम आईडी को एक्टिवेट करने के लिए होते है. जिसमे आपको किसी एक गेम को अंत तक पूरा खेलना होता है, जैसे ही आप पूरा गेम खत्म करते है बैसे ही आपकी आईडी एक्टिवेट हो जाती है.
विंज़ो गोल्ड गेम में अधिकतम 4 प्लेयर्स के साथ एक साथ कनेक्ट होकर गेम खेला जा सकता है. जिसमे चारो प्लेयर अपने पैसे लगाते है और कलेक्ट राशि अंत में जीतने वाले प्लयेर को मिल जाती है.
Winzo gold में पैसे कमाने का एक और तरीका है टूर्नामेंट. चूंकि विंज़ो गोल्ड में हर समय टूर्नामेंट चलते रहते है जिनमे भाग लेकर आप और अच्छी राशि कमा सकते है.
Winzo gold में तीसरा भी तरीका है जिससे कमाई की जा सकती है. इस ऐप में Fantasy League भी देखने को मिलती है. जिसमे आने वाले किसी भी क्रिकेट (cricket) मैच की "Dream 11" की तरह टीम बनाकर उसमे कुछ पैसे लगा देना है. जिसमे आपको रैंक के हिसाब से पैसे मिलते है.
Winzo gold app में रेफर से पैसे कैसे कमाए?
Winzo gold app में भी अन्य ऐप्स की तरह दोस्तो को रेफर कर के भी पैसे कमाए जा सकते है. इसके लिए आपको सुपरस्टार में रजिस्टर होना है जिससे आपका रेफर का ऑप्शन खुल जाएगा. आपने घर वालों और दोस्तों आदि को रेफर कर और अधिक पैसे कमा सकते हैं.
Winzo gold app की कमियाँ
1. Winzo की एक सबसे बड़ी कमी इसका प्लेस्टोर पर न होना है जिससे लोगों को इसे डाउनलोड करने में अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
2. इस app में पैसे जीतने के बाद 24 में सिर्फ एक बार ही पैसा withdrawal कर सकते है. अगले withdrawal के लिए आपको 24 घंटे यानी एक दिन का लंबा इंतजार करना होता है.
3. Winzo gold इस्तेमाल के लिए आपकी आयु का कम से कम 18 बर्ष होना जरूरी है. अन्यता इस्तेमाल करना तोड़ा मुश्किल हो सकता है.
WinZO Gold App से संबंधित पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाव
___________________________________
सवाल - क्या winzo gold app से सच में रियल कैश कमाया जा सकता है?
जवाब - जी हाँ winzo gold प्राप्त पैसा रियल होता है.
___________________________________
सवाल - क्या winzo gold कमाए गए पैसे बैंक एकाउंट में ट्रांसफर किए जा सकते है?
जवाब - हाँ इससे कमाए गए पैसो को आप अपने एकाउंट में ट्रांसफर कर सकते है.
___________________________________
सवाल - क्या winzo gold से पैसे कमाना बहुत आसान है?
जवाब - बात पैसों को है तो कही भी पैसे कमाना इतना आसान नही यह एक अच्छी कमाई के लिए लगन, मेहनत और धैर्य का होना बहुत जरूरी है.
___________________________________
सवाल - क्या winzo gold को playstore से डाऊनलोड किया जा सकता है?
जवाब - जी नही winzo gold प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही है इसलिए इसे डाउनलोड में आपको थोड़ी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
___________________________________
Conclusion
आज अपने "WinZO Gold App" के बारे में जाना. मुझे उमीद है मेरे द्वारा लिखी गई पोस्ट आपके लिए उपयोगी होगी. अगर winzo gold गेम से संबंधित कोई अन्य सवाल आपके मन में है या आपको इसके इस्तेमाल में दिक्कत आती है तो मुझे कमेंट कर पूछ सकते है में आपका उत्तर देने का पूरा प्रयास करूंगा.
Winzo gold क्या है | winzo app क्या है | what is winzo gold in hindi | winzo gold app कैसे इस्तेमाल करें | winzo gold app की जानकारी हिंदी में | winzo gold app कैसे डाउनलोड करें
Post a Comment