Dream11 App डाऊनलोड कैसे करे - Jio Phone में dream11 app कैसे डाउनलोड करे.

Dream11 App डाऊनलोड कैसे करे - Jio Phone में dream11 app कैसे डाउनलोड करे.
Dream11 App डाऊनलोड कैसे करे


अगर आप फैंटेसी क्रिकेट के सौकीन है और नही पता कि dream11 App डाऊनलोड कैसे करे तो, ये पोस्ट आपके लिए ही है. जिसमे आपको dream11 app को डाऊनलोड करने का तरीका बताऊंगा. जिससे आगे से आपको dream11 app डाऊनलोड करने के लिए कही नही भटकना पड़ेगा.



भारत मे अगर फैटेंसी क्रिकेट अप्प की बात होती है तो dream11 का ख्याल सबसे पहले हमारे मन में आता है. आए भी क्यों न dream11 एक बहुत ही लोकप्रिय अप्प जो है.



Dream11 फैटेंसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म एक ऐसा प्लेटफॉर्म बन गया है जिसे लगभग हर क्रिकेट प्रेमी जानता है. इसकी लोकप्रियता में चार चांद तब और लग गए जब कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी इसका प्रचार करने लगे.



Dream11 App डाऊनलोड कैसे करे ( how to download dream11 )

Dream11 app का नाम हर क्रिकेट प्रेमी की जुबान पर है. अभी भी बहुत से ऐसे लोग है जिन्हें dream11 app डाऊनलोड करने में परेशानी हो रही होगी. इसकी परेशानी का कारण है इस ऐप का प्लेस्टोर जैसे डाऊनलोड प्लेटफॉर्म पर न होना. 



प्लेस्टोर, ड्रीम11 जैसे स्पोर्ट फैटेंसी ऐप को अपने प्लेटफॉर्म पर डाउनलोड की इजाजत नही देता है. क्योंकि रियल कैश जिताने वाले एप्स प्लेस्टोर की पालिसी के खिलाफ है. खेर बजहा जो भी हो पर में आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आया हूँ. जिससे आप आसानी से बस एक क्लिक में dream11 app को डाउनलोड कर पाएंगे.



आपकी जानकारी के लिए बता देता हूं जितने भी स्पोर्ट फैटेंसी ऐप जैसे Dream11, MPL या My11Circle इत्यादि Apps ये, सभी प्लेस्टोर या एपस्टोर पर उपलब्ध नही है. इन्हें डाऊनलोड करने के लिए आपको इनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा तभी आप इन्हें डाऊनलोड कर पाएंगे.



Dream11 App को डाऊनलोड करने के ये इन स्टेप्स को फॉलो करें और आसानी से डाउनलोड करे.


स्टेप 1- सबसे पहले तो आपको अपनी क्रोम या कोई भी अन्य ब्राउज़र को ओपन कर लेना है.


स्टेप 2- ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको Dream11.com सर्च करना है. आप चाहे तो नीचे दी गई डाउनलोड बटन पर क्लिक कर भी Dream11 App को डाऊनलोड कर सकते है.


स्टेप 3- dream11 की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही आपको dream11 download का विकल्प मिल जाएगा.


स्टेप 4- डाऊनलोड ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपकी डाउनलोड प्रोसेसिंग स्टार्ट हो जाएगी.


स्टेप 5- तोड़ी देर wait करने पर आपका अप्प सफलतापूर्वक डाउनलोड हो चुका है. Install बटन पर क्लिक कर इसे इनस्टॉल कर ले. इस प्रकार dream11 आपके मोबाइल में डाउनलोड हो चुका है.



Jio phone में dream11 app कैसे डाऊनलोड करे

दोस्तो jio phone में या jio mobile में dream11 app को डाउनलोड नही किया जा सकता है. क्योंकि jio phone किसी भी Operating System (OS), Android या IOS को सपोर्ट नही करता है. जिस कारण फिलहाल जिओ फ़ोन में dream11 app या अन्य किसी फैटेंसी ऐप को डाऊनलोड करना सम्भव नही है.



नोट :- दोस्तो अगर आप को फैटेंसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म dream11 पर टीम बनाना या खेलना पसंद है तो आप इसे ऐप या वेबसाइट दोनो रूप में इस्तेमाल कर सकते है. ओर रही बात डाउनलोड की तो बो मैने आपको ऊपर बता दी है.



Dream11 app download kese kare | dream11 download kese kare | how to download dream11 app in hindi | jio phone mein dream11 kese download kare | dream11 app download karne ki proses 


Post a Comment

Previous Post Next Post