आइये जानते है Meesho App kya hai एवं Meesho App se paise kaise kamaye, अगर आप भी स्मार्ट शॉपिंग करते है तो अपने Meesho App के बारे में सायद सुन होगा. अगर नही भी जानते तो आज जान जायेगे अगर आप भी घर बैठे मोबाइल की मदद से ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे है जिसमे आपका कोई खर्च भी ना आये तो Meesho app एक अच्छा विकल्प है हमने ये तो जान लिया की Meesho App kya hai अब जानते है Meesho App se paise kaise kamaye.
Meesho App kya hai (Meesho App se paise kaise kamaye)
अगर आपको इस App के बारे में जानकारी नही है तो बता देता हूँ Meesho एक ऑनलाइन स्टोर है जो कि आपको सभी मूल्य पर अच्छे से अच्छे प्रोडक्ट उपलब्ध कराता है. जिसमे अगर आप अपना एकाउंट बनाकर इनके प्रोडक्ट को बेचने में मदद करते है तो आपको इसका कमीशन दिया जाता है.
BARS app kya hai फेसबुक शार्ट वीडियो ऐप बार्स की जानकारी हिंदी में
Meesho app पैसा कमाने का नया तरीका है जिसमे आपको अपना एकाउंट बनाना होता है फिर इसके बाद ऐप पर उपलब्ध सामान को बेचने में आपको कंपनी की मदद करनी होती है और बदले में आपको कमीशन दिया जाता है. कंपनी के जितने ज्यादा प्रोडक्ट बेचने में मदद करते है कमीशन की कमाई भी उतनी अधिक होती है. अब बात आती है Meesho App se paise kaise kamaye इसके लिए पोस्ट को आखरी तक ध्यान से पढ़े.
Google Task Mate App से पैसे कमाने के लिए यहाँ Click करे
Meesho App se Paise Kaise Kamaye
आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा आखिर कैसे इस ऐप (Meesho App kya hai एवं Meesho App se paise kaise kamaye) में प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमाए तो, इसके लिए पहले आपको ऐप पर एकाउंट बनाकर जिनको आप सामान बेचना चाहते उनकी पसन्द के ऐसे प्रोडक्ट या आइटम को सेलेक्ट करना होगा जिन्हें वे खरिदने के इक्छुक हो. अपने आइटम सेलेक्ट कर उन्हें Facebook, Instagram, Twitter और Whatsapp जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करे.
अगर आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक के माध्यम से कोई भी सामान खरीदता है तो आपको कंपनी द्वारा कमीशन दिया जाता है जो कि आपके Meesho Account में जुड़ता जाता है. अगर चाहे तो आप इन पैसों को निकाल भी सकते है.
Meesho App डाऊनलोड कैसे करे (Meesho App se paise kaise kamaye)
Meesho app को google playstore की मदद से आसानी से डाऊनलोड किया जा सकता है. प्लेस्टोर पर जाए और Meesho app सर्च करे install कर ले.
Meesho app पर रजिस्टर कैसे करे (Meesho App se paise kaise kamaye)
सबसे पहले तो आप प्लेस्टोर से मीशो ऐप इंस्टॉल कर इसे open कर ले. इसके बाद अपना मोबाइल नंबर डालकर verify करना होगा इसके बाद एक video play होगा आप चाहे तो देख सकते है अन्यथा skip बटन पर क्लिक करे. इसके बाद जो भी जानकारी मांगी जाए उसे भरे जिसके बाद आप App के home पेज पर आ जायेगे जहां आपको Profile बनानी होगी.
Meesho Se Paise Kamane Ka Tarika (Meesho App se paise kaise kamaye)
Meesho app से पैसे कमाने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बता रहा हूँ अगर आपको नही पता तो स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप-1 सबसे पहले तो meesho app पर उन समान की लिस्ट सेलेक्ट करे जो आपके दोस्तों एवं रिश्तेदार को पसन्द आ सकती है. कहने का मतलब है कि आप वही सामान चुने जो आपके ग्रहकों को पसन्द आ सकता है.
स्टेप-2 सामान पर क्लिक करने के बाद Margin बटन पर क्लिक करे.
स्टेप-3 जैसे कि कोई ड्रेस 1000 रुपये की है तो आप उसमे 200 रुपये का Margin जोड़कर उसकी कीमत 1200 रुपये कर दे.
स्टेप-4 अब किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करे.
स्टेप-5 अगर कोई भी व्यक्ति आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक से ड्रेस खरीदता है तो मार्जिन के 200 रुपये आपको कमीशन के रूप में मिल जाएंगे.
उमीद करता हूँ आब आप जान गए होंगे कि Meesho App kya hai एवं Meesho App se paise kaise kamaye मीशो ऐप से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए मुझे कमेंट करें
Tag:
Meesho app se paise kaise kamaye | meesho app se paise kaise kamae | Meesho se paise kamane ka tarika Meesho app kya hai | Meesho App download kaise kare | meesho App kya hai | what is meesho app in hindi | meesho app ki jankari | meesho app information in hindi | meesho app review in hindi | meesho app which country | what is meesho app and how it works
Post a Comment