Thop tv app डाऊनलोड कैसे करे

Thop tv app डाऊनलोड कैसे करे
Thop tv app डाऊनलोड कैसे करे


आज की इस पोस्ट में जानेंगे Thop tv app download kese kare अगर IPL मुफ़्ते में देखने की बात आती है तो सबसे पहले thop tv app को याद किया जाता है. क्योंकि thop tv यूज़र्स मुफ्त में आईपीएल देखने की इजाजत देता है. तो आइए जानते है Thop Tv App डाऊनलोड कैसे करे.



बैसे तो इंटरनेट पर अनगिनत ऐसे ऐप है जिन पर IPL देखा जा सकता है. पर मुफ्त में आईपीएल देखने की परमिशन कोई भी ऐप भी देता है. अगर आपको इन ऐप्स पर Live Tv या मैच का सीदा प्रसारण देखना है तो, Premium version डाऊनलोड करना होता है या महीने-साल के हिसाब से Subscription लेना होता है. पर ये सब सुविधा लेने के लिए आपको ऑनलाइन पेमेंट करना होता है. 



Thop TV App के सात ऐसा नही है इसे आप बिलकुल मुफ्त इस्तेमाल कर सकते है वो भी बिना किसी Premium version या बिना किसी Subscription के, तो मिला न फ्री में Live Tv और Live IPL देखने का मौका. तो आइए जानते है इस मौके का फ्री में फायदा भी कैसे उठाया जाए.




Thop tv app डाऊनलोड कैसे करे (how to download thop tv app in hindi)

Playstore से Thop tv app डाऊनलोड कैसे करे- अगर आप thop tv app को प्लेस्टोर से डाऊनलोड करना चाहते है तो फिलहाल ये मुमकिन नही है. क्योंकि thop tv app प्लेस्टोर की पॉलिसी दायरे में नही है. इस कारण अभी ये प्लेस्टोर पर मौजूद नही है. ओर रही बात आने वाले समय की तो कुछ कहा नहीं जा सकता. 



अब बात आती है अगर Thop Tv App प्लेस्टोर पर मौजूद नही है तो इसे डाऊनलोड कैसे किया जाए. तो दोस्तो फिक्र करने की जरूरत नही है आप इसे गूगल से भी आसानी से डाऊनलोड कर सकते. Google से थोप टीवी ऐप डाऊनलोड की पूरी विधि आपको पोस्ट में आगे बता रहा हूँ. स्टेप्स को फॉलो कर डाऊनलोड कर सकते है.



Google से Thop Tv App डाऊनलोड कैसे करे- ये ऐप प्लेस्टोर पर मौजूद नहीं है इसलिए लोगो को इसे डाऊनलोड करने में बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है. पर में आपको इसे डाऊनलोड करने की सिंपल स्टेप्स बता रहा हूँ. इन स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से Thop App को डाऊनलोड कर सकते है.


Step-1 सबसे पहले तो आपको अपने मोबाइल की क्रोम ब्राउज़र या अन्य किसी भी ब्राउज़र में गूगल को ओपन कर लेना है.


Step-2 अब आपको गूगल पर Thop tv download या Thop tv app download सर्च करना है.


Step-3 यहां आपको पहले नंबर पर ही 'thop tv app' डाऊनलोड के लिए वेबसाइट दिखाई देगी उसे ओपन कर ले. अगर आप चाहे तो इसी के नीचे दी गई अन्य वेबसाइट से भी डाऊनलोड कर सकते है.


Step-4 आपके द्वारा चुनी गई वेबसाइट में डाऊनलोड का बटन दिखाई दे रहा होगा उस पर क्लिक कर डाऊनलोड कर ले.


अगर अभी भी आपको डाऊनलोड की प्रोसेस समझ नही आई तो निचे डाऊनलोड आइकॉन पर क्लिक करे.  




नोट:- एक बात का ध्यान रखे thop tv एक फ्री ऐप है तो इसमें समय-समय पर नए अपडेट आते रहते है. इसलिये इसका लेटेस्ट वर्शन इस्तेमाल करे. अगर ऐप डाऊनलोड करने के बाद कोई भी प्रॉब्लम आती है तो पुराने ऐप को Uninstall कर दे, और मेरी इस पोस्ट पर आए ओर दिये गए लिंक से इसे फिर से डाऊनलोड कर ले. आपकी सारी प्रॉब्लम सॉल्व हो जाएगी.



Thop Tv App Install कैसे करे

Thop Tv को इनस्टॉल के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करे.


Step-1 सबसे पहले तो आपको इसे डाउनलोड करना है.


Step-2 डाऊनलोड के बाद install बटन पर क्लिक करे. अगर unknown sources Enable का ऑप्शन आ रहा है तो मोबाइल सेटिंग में जाकर इसे Enable कर ले.


Step-3 इस तरीके से ऐप मोबाइल में इंस्टॉल हो जाएगा.




Thop Tv App पर IPL कैसे देखे

अगर आपने ऊपर दिए गए लिंक से इसे डाऊनलोड कर इंस्टॉल कर लिया है. तो अब बारी आती है इस पर IPL देखने की, ज्यादातर लोगों का गूगल पर यही सवाल होता है. कि "Thop Tv App में IPL कैसे देखे"



ऐप के ओपन होने पर आपकी मोबाइल स्क्रीन पर बहुत सारे क्रिकेट मैच के ऑप्शन दिखाई देंगे. आपको जहाँ कही भी LIVE दिखाई दे रहा है वहाँ क्लिक करना है. LIVE पर क्लिक करते ही आपका फ्री IPL चलने लगेगा. 



Thop Tv App अपडेट कैसे करे

अगर आपका thop tv app पुराना हो गया है या चलने में प्रॉब्लम देता है. तो आपको इसे अपडेट करने की आवश्यकता है. बिना अपडेट के फ्री LIVE TV या क्रिकेट मैच का आनंद नही लिया जा सकता है. इसे अपडेट के दो तरीके बता रहा हूँ किसी को भी फॉलो कर अपडेट कर सकते है.


पहला तरीका - पहले तरीके में आप मेरे द्वारा दिए गए डाऊनलोड बटन पर क्लिक कर के भी इसे अपडेट कर सकते है.


दूसरा तरीका - दूसरा तरीका ये है कि आपको मोबाइल में गूगल को ओपन कर लेना है. आप चाहे तो क्रोम या किसी और वेब ब्राउज़र को भी ओपन कर सकते है. सर्च में आपको "Thop tv app letest version download" या  "Thop tv letest apk download" सर्च करना होगा. सर्च करने पर आपको बहुत सारी फ्री वेबसाइट मिल जाएगी जिससे इसके लेटेस्ट वर्शन को डाउनलोड किया जा सकता है. अन्यथा आप पहली वाली वेबसाइट से भी डाऊनलोड कर सकते है.



Conclusion

अगर आपको Thop tv app download kese kare पोस्ट अच्छी लगी या आपको लगता है आपके दोस्तों को भी इसकी जरूरत है. तो इस पोस्ट को whatsapp, facebook, Instagram या अन्य किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करना न भूले. आपका एक शेयर किसी की बहुत मदद कर सकता है.



Thop tv app download kese kare | thop tv letest version download | thop tv letest apk download | thop tv app me ipl kese dekhe | thop tv app me free match kese dekhe | thop tv app me free ipl kese dekhe | thop tv app ki jankari hindi mein | thop tv app kya hai


Post a Comment

Previous Post Next Post