![]() |
शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए इन हिंदी |
आज की पोस्ट शेयर मार्केट ( Stock Market ) की पूरी जानकारी देगी जिसमे आज आप जानेगे share market kya hai और share market se paise kaise kamaye in hindi इसके सात ही आप जानेगे शेयर मार्केट में इन्वेस्ट कैसे करें और ऐसे ही कुछ महत्वपूर्ण पॉइंट जिन्हें जानकर आप भी हर महीने में शेयर मार्केट से कम से कम 50 हजार तो कमा सकते है.
आज के इस आर्टिकल में हम शेयर मार्केट से जुड़े ऐसे पॉइंट्स पर बात करेंगे जिन्हें आपको share market में invest करने से पहले ध्यान में रखना चाहिए.
कम समय मे ज्यादा पैसा कमाने का शौक लोगो को शेयर मार्केट की और खीचता है और निवेशकों का यही लालच उन्हें शेयर मार्केट में ले आता है. तो पहले हम जान लेते है शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कैसे की जाती है क्योंकि लोगो का कहना होता है ट्रेडिंग आसान है इसे कोई भी आसानी से कर सकता है.
दोस्तो ट्रेडिंग करना इतना आसान भी नही है इसमे आपका लंबा धैर्य और रचनात्मक होना बहुत आवश्यक है. सात ही शेयर मार्केट या स्टॉक मार्केट की गहरी जानकारी ओर समझ होना भी बहुत ज्यादा जरूरी है.
अक्सर अपने सुना या देखा होगा कि शेयर मार्केट में लगातार उतार-चढ़ाव होता रहा है शेयर मर्केट की इसी आस्थिरता ने लोगो को चिंतन में डाल दिया है की क्या शेयर्स को रखे या शेयर्स को बेच दें.
दोस्तो आपको बता दूं शेयर मार्केट एक जुआ की तरहा है जिसमे सफल होने को फॉर्मूला किसी को नही पता. बस शेयर बाजार की अच्छी जानकारी और समझ ही निवेशकों को पैसे कमाने का मौका देती है.
तो जानते है अब इस पोस्ट में Share Sarket Se Kaise Kamaye In Hindi वो भी विस्तार से.
Share Market Se Paise Kaise Kamaye In Hindi-
Share market से पैसे कमा कर कैसे एक सफल शेयर मर्केट का खिलाड़ी बना जा सकता है इस पोस्ट में आपको ऐसे ही कुछ मुख्य पॉइंट्स के बारे में बताऊंगा जिन्हें में स्वयं इस्तेमाल करता हूँ और इससे शेयर मार्केट से मेरी महीने की औसत कमाई 30 से 40 हजार रुपये हो जाती है.
आप Share Market के किस तरह के व्यापारी है-
दोस्तो शेयर बाजार में दो तरह के व्यापारी होते है एक वह जो मौलिक निवेश का अनुसरण करते है और दूसरे वह जो सट्टेबाजी व्यापारी होते है.
अगर आप शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमाना चाहते है तो आपको मौलिक निवेश का अनुसरण करना चाहिए.
स्टॉक मार्केट में भेड़ चाल से बचे-
मेने शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने वाले ज्यादातर निवेशकों को देखा है वह अपने दोस्त या करीबी रिश्तेदार के अनुसार इन्वेस्ट करते है.
इन्वेस्ट से पहले रिसर्च करे-
शेयर खरीदने से पहले इंटरनेट या यूट्यूब पर कंपनी के बारे में अच्छे से रिसर्च करे आप जिस भी कंपनी के शेयर खरीदना चाहते है तो पहले उसके बारे में जान ले और तभी इन्वेस्ट करे.
अपने निर्णय को मजबूत बनाये-
ज्यादातर नए निवेशक शेयर बाजार में अपना पैसा गवा देते है क्योंकि वह अपने निर्णयों पर अपना नियंत्रण नही रख पाते है क्योंकि बुल बाजार में इन्वेस्टर्स को अधिक मुनाफे का लालच आ जाता है और जल्दबाजी में गलत शेयर में इन्वेस्ट कर देते है.
लिमिटेड पैसा ही इन्वेस्ट करे-
अपने अक्सर लोगो द्वारा या न्यूज़ में शेयर मार्केट में बर्बाद हुए लोगो की कहानी या आपबीती सुनी होगी. जिसमे व्यापारी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करते-करते कर्ज में डूब जाता है.
आपको शेयर मार्केट में वही धन इन्वेस्ट करने की सलाह दूँगा जो आपका अतिरिक्त बचता हो. अगर आप एक अच्छी खासी कमाई करते है जिससे आपकी जरूरत पूरी होने के बाद भी पैसा बच जाता है तो आप उस पैसे का उपयोग शेयर बाजार में शेयर्स खरीदने के लिए उपयोग कर सकते हो.
ज्यादातर सफल शेयर मार्केट खिलाड़ी ऐसे ही स्टॉक मार्केट में शुरुआत करते है जिससे वह कर्ज से भी बचते है और समय आने पर अच्छा खासा पैसा भी शेयर बाजार से बना लेते है.
शेयर बाजार में जल्दबाजी से बचना है जरूरी-
अगर आपने शेयर बाजार में पैसे लगाने की ठान ली है तो बहाव के खिलाफ तैरने से बचना होगा. सीधी भाषा मे कहु तो अगर कोई शेयर का भाव गिर रहा है तो एक दिन उठेगा भी इसलिए जल्दबाजी में शेयर को घाटे के सौदे में न बेचे.
Conclusion-
दोस्तो अंत मे इतना ही कहूंगा कि अगर आप भी शेयर बाजार के पक्के खिलाड़ी बनना चाहते है तो आपको इन पॉइंट्स के अलावा शेयर मार्केट के बारे में अच्छी खासी रीसर्च भी करनी होगी. आप शेयर बाजार को जितना ज्यादा समझेंगे अपके सफल होने के चांस भी उतने ही ज्यादा होंगे.
Share market kya hai | share market se paise kaise kamaye | stock market se paise kaise kamaye | share bajar se paise kaise kamaye | share market ke safalta ke raaj | share market kaise sikhe | शेयर मार्केट का गाडित | share market kya hai in hindi | share kaise kharidte hai | share bajar ka kaam kaise sikhe
Post a Comment