![]() |
Mobile Seva Appstore क्या है? |
मोबाइल सेवा ऐप स्टोर (Govt mobile seva app store in hindi) - Google play store और Apple store के विकल्प के रूप में भारत सरकार ने अपना सरकारी प्ले स्टोर मोबाइल सेवा एप स्टोर Launch किया है. सरकारी मोबाइल सेवा एप स्टोर को लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य आम जनता को Public और सरकारी सेवाओं के लिए Apps उपलब्ध कराना है एवं इस एप स्टोर पर सभी प्रकार के मोबाइल एप्लीकेशन उपलब्ध होंगे.
भारती एप यूज़र्स के लिए एक अच्छी खबर है की भारत सरकार ने स्वदेशी प्ले स्टोर लॉन्च कर दिया है. जो कि ''मोबाइल सेवा एप स्टोर (Mobile Seva App Store kya hai)" है. चूंकि यह एप अभी लॉन्च हुआ है तो आपके और मेरे मन में कही सवाल जैसे mobile seva app store kya hai, मोबाइल सेवा एप स्टोर को कैसे इस्तेमाल करें, मोबाइल सेवा एप पर app कैसे डालें इत्यादि.
आज की यह पोस्ट मोबाइल सेवा एप स्टोर से भरी है जिसमे में आपको इस एप से संबंधित सभी सवालों के जवाब दूँगा. तो चलिए शुरू करते है.
> BARS app kya hai फेसबुक शार्ट वीडियो ऐप बार्स की जानकारी हिंदी में
Mobile Seve App Store क्या है (what is mobile seva appstore in hindi)
मोबाइल सेवा एप स्टोर mobile application hosting प्लेटफॉर्म है. जिसे भारत सरकार के आधीन जारी किया गया है जो कि Apple Store और Google Play Store की तरह पहला भारतीय विकसित AppStore है. भारतीय प्लेस्टोर कई Domain और लगभग 900 से 1000 तक लाइव ऐप्स को होस्ट करता है.
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आई टी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राज्यसभा मे लिखित जवाब दिया है जिसमे लिखा है कि भारत सरकार ने अपना पहला स्वदेशी app store मोबाइल सेवा एप स्टोर (Mobile Seva App Store क्या है) विकसित कर लिया है. जो कि मेड इन इंडिया एप स्टोर है.
चूंकि यह एप्लिकेशन अभी-अभी लॉन्च किया गया है इसलिए फिलहाल इस पर आपको सिर्फ सरकारी ऐप्स ही देखने को मिलते है, पर आने वाले समय में भारतीय या प्राइवेट ऐप डेवलेपर्स भी अपने App होस्ट कर पाएंगे.
स्वदेशी प्लेस्टोर पर आपको कई app categories जैसे एजुकेशन, हेल्थ, ऑनलाइन पेमेंट, फ़ूड, सोशल, एग्रीकल्चर, फाइनेंशियल इत्यादि. अगर आप डेवलेपर है और अपना एप होस्ट करना चाहते है तो आपकी एप्लीकेशन उपलब्ध categories में से होना चाहिए.
आपको जानकारी के लिए बता देता हूँ भारत मोबाइल एप यूज़र्स यानी मोबाइल एप्लीकेशन उपयोग करने वाला सबसे बड़ा देश है और नए-नए एप्लीकेशन की ये डिमांड प्रतिदिन जारी है. इसलिये भारत सरकार चाहती है कि भारतीय यूज़र्स इंटरनेट एप्लीकेशन के मामले में अन्य देशों पर निर्भर नही रहे जो कि भारतीय डिजिटल इकोसिस्टम के लिए बहुत बड़ी समस्या है. इस समस्या के निधान के रूप में मेड इन इंडिया एप्लीकेशन बनाना अच्छा विकल्प है.
जब भी हम किसी विदेशी एप का इस्तेमाल करते है तो हमारे डेटा के लीक और चोरी होने की संभावनाएं बढ़ जाती है. क्योंकि प्लेस्टोर और एप्पस्टोर उन app को भी अपने प्लेटफॉर्म पर होस्ट करने की इजाजत देता है जिनमे सिक्योरिटी को लेकर समस्याएं है.
स्वदेशी मोबाइल सेवा एप स्टोर पर यूज़र्स की सिक्योरिटी समस्या पर पूरा ध्यान दिया जाएगा क्यूँकि यह एक सरकारी एप है. इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ भारतीय app developer ही अपने apps को होस्ट कर पाएंगे और आपकी सिक्योरिटी की गारंटी भारत सरकार के पास होगी.
> Teen Patti game कैसे खेले, तीन पत्ती से पैसे कैसे कमाएं
Mobile Seva Appstore की विशेषता
सेवा, पहला भारतीय appstore है. जो कि भारत सरकार द्वारा बनाया गया है.
इस app की मदद से करीब 965 लाइव एप्स को होस्ट किया जा सकता है.
इस एप्पलीकेशन पर apps को अपलोड और डाऊनलोड करना दोनों फ्री होगा एवं Verified और Signed Apk File को ही उपलोड किया जा सकेगा.
Mobile सेवा एपस्टोर को केटेगरी और होस्टिंग ऐप स्टेट के फॉरमेट में बनाया गया है.
मोबाइल सेवा appstore में app को लॉन्च करने से पहले app testing का भी विकल्प दिया गया है.
यहां आप जिस एप को डाऊनलोड करना चाहते है आपको उसकी पूरी जानकारी मोबाइल सेवा एपस्टोर पर दी जाएगी.
सही एप के चुनाव के लिए आपको सेवा एपस्टोर पर सर्च और फिल्टर के फीचर भी मिलते है.
इस एप की खास बात आपको इसमे One Stop Store का ऑप्शन मिलता है जिसपर क्लिक कर सभी सरकारी एप्स को एकसाथ पाएंगे.
Seva Appstore पर आपको दोनो OS(Operating System), ANDROID और IOS के Apps मिल जाएंगे.
Mobile Seva Appstore को कैसे उपयोग करें
मोबाइल सेवा एपस्टोर भरतीय एपस्टोर है जिसपर ऐप्स को अपलोड एवं डाऊनलोड दोनो किया जा सकता है. इस एप पर अपलोड और डाउनलोड की प्रोसेस बहुत ही सरल है हलांकि है तो ये google playstore और apple appstore की तरह पर फिर भी कुछ बाते इसे इन दोनों से अलग बनाती है. इसके इस्तेमाल की बात करें तो इसे भी प्लेस्टोर की तरह ओपन कर इस्तेमाल किया जा सकता है.
Playstore से Mobile Seva Appstore डाऊनलोड कैसे करें
मोबाइल सेवा एपस्टोर दो तरीके से डाऊनलोड किया जा सकता है पहला तो प्लेस्टोर से और दूसरा गूगल से, इन दोनों तरीको को में आपको बताने वाला हूँ. नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो कर स्वदेशी प्लेस्टोर डाऊनलोड करें.
प्लेस्टोर से Mobile Seva Appstore डाऊनलोड - प्लेस्टोर से डाऊनलोड के लिए आपको सबसे पहले प्लेस्टोर पर जाना है और mobile seva appstore टाइप कर सर्च करना है.
इसके बाद "M-Gov AppStore" नाम की एप दिखाई दे रही होगी इसे इनस्टॉल करें जो कि मोबाइल सेवा एपस्टोर ही है.
Google से Mobile Seva Playstore डाऊनलोड करें - गूगल से डाऊनलोड के लिए आपको गूगल में https://app.mgov.gov.in पर जाना होगा. यहाँ आपको बहुत सारी एप्स दिखाई देंगी, आपको "M-Gov AppStore" नाम की एप को खोजना है. इसपर क्लिक करते ही आपके सामने LOGIN और DIRECT DOWNLOAD के विकल्प मिलेंगे जिसमे से सिम्पली direct download पर क्लिक कर डाऊनलोड कर लेना है.
Mobile Seva Appstore पर एकाउंट कैसे बनाएं
प्लेस्टोर या एपस्टोर पर बिना एकाउंट बनाए ना तो इन्हें ओपन किया जा सकता है और ना ही एप्स को डाऊनलोड किया जा सकता है. इसी तरहा ही मोबाइल सेवा एपस्टोर पर लॉगिन करना जरूरी है अगर आप लॉगिन नहीं करते है तो आप apps को ना तो उपलोड कर पाएंगे और ना ही डाऊनलोड.
आपको भी पता चल गया है मोबाइल सेवा एपस्टोर पर एकाउंट बनाना जरूरी है अगर आपको भी सेवा एपस्टोर पर एकाउंट बनाने में कोई दिक्कत आ रही है तो मेरे द्वारा बताई गई स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से एकाउंट बना सकते है.
सबसे पहले आपको mobile seva appstore की आधिकारिक वेबसाइट https://app.mgov.gov.in पर जाना होगा.
वेबसाइट पर जाने के बाद ऊपर दाईं ओर आ रहा Register ऑप्शन पर क्लिक करें.
Register के बाद आपकी स्क्रीन पर Citizen Registration Form आएगा. इस में सही तरीके से जानकारी भरें जिसमे आपको आपना नाम, ई-मेल एड्रेस, मोबाइल नंबर, राज्य का नाम और शहर का नाम दर्ज करना होगा. इन सब के बाद एक पासवर्ड डालें ओर कैप्चा सॉल्व करें अंत मे रेजिस्टर पर क्लिक करें.
इस प्रकार फॉर्म भर रेजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपका Mobile Seva Appstore पर एकाउंट बन जाएगा.
Mobile Seva Appstore से Apps कैसे download करें
मोबाइल सेवा एपस्टोर से apps डाउनलोड के लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर सकते है जो कि नीचे दी गई है.
सबसे पहले Seva Appstore की अधिकारिक वेबसाइट https://app.mgov.gov.in पर क्लिक करें.
इसके बाद आपना मोबाइल सेवा एपस्टोर एकाउंट को लॉगिन करें.
जिस भी app को डाऊनलोड करना चाहते है उस पर सेलेक्ट करें और डाऊनलोड बटन पर क्लिक करें.
Mobile Seva Appstore पर App कैसे अपलोड करें
सरकारी मोबाइल एप्लीकेशन होस्टिंग प्लेटफॉर्म mobile seva appstore पर आपको सभी भारतीय सरकारी apps मिल जाते है. जिसमे आपको केंद्र सरकार, केंद्र शासित प्रदेश और सभी राज्य सरकारों के एप्स मिल जाते है. Mobile seva appstore का उद्देश्य सभी सरकारी apps को एक ही जगह पर एक साथ उपलब्ध कराना है.
इस मोबाइल एपस्टोर प्लेटफॉर्म पर सिर्फ सरकारी apps उपलब्ध अगर आप भी अपना प्राइवेट एप अपलोड करना चाहते है तो आपकी apk file, verified और signed apk file होना आवश्यक है.
Mobile Seva Appstore से सम्बंधित पूछे जाने वाले सवाल
सवाल - Mobile seva appstore क्या है?
जवाब - "मोबाइल सेवा एपस्टोर" भारत सरकार द्वारा जारी mobile app hosting platform है जो कि सरकार द्वारा ही विकसित है.
सवाल - Mobile seva appstore का मालिक कौन है?
जवाब - Mobile seva appstore भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है और इसका स्वामित्व भी भारत सरकार के पास है.
सवाल - Mobile seva appstore क्यों बनाया गया है?
जवाब - Mobile seva appstore hosting platform का उद्देश्य सरकारी एवं सामान्य एप्स को जनता के लिए एक जगह पर उपलब्ध कराना है.
सवाल - Mobile seva appstore की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
जवाब - Mobile seva appstore की आधिकारिक वेबसाइट https://app.mgov.gov.in है. लिंक पर क्लिक कर आप इससे जुड़े अन्य सरकारी एप्स की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है.
सवाल - Mobile seva appstore पर कौन-कौन सी श्रेणी के ऐप्स उपलब्ध है?
जवाब - Mobile seva appstore पर फ़ूड, हेल्थ , इंडियन पोस्ट, जुडिशरी, लैंग्वेज, Learning, म्युनिसिपल कारपोरेशन, न्यूज़, सोशल एप इत्यादि प्रकार के apps उपलब्ध है.
सवाल - Mobile seva appstore कौन से OS ऐप्स उपलब्ध है?
जवाब - Mobile seva appstore पर दोनों OS (Operating System), Android और IOS के apps मौजूद है.
सवाल - क्या Mobile seva appstore मुफ्त है?
जवाब - Mobile seva appstore पर apps को अपलोड और डाउनलोड करना बिल्कुल फ्री है. यह एप्स डाऊनलोड एवं अपलोड का एक फ्री प्लेटफॉर्म है.
Conclusion
आज की इस पोस्ट में हमने Mobile seva appstore के बारे में जाना जो कि एक भारत सरकार मेड इन इंडिया के तहत लॉन्च किया गया है. Mobile seva appstore से जुड़ी जानकारी आपको केसी लगी मुझे कमेंट कर जरूर बताएं.
Mobile seva appstore kya hai, Mobile seva appstore क्या है, मोबाइल सेवा एपस्टोर क्या है, what is mobile seva appstore in hindi, Mobile seva appstore ki jankari hindi mein
Post a Comment