![]() |
Blogger पर पोस्ट या आर्टिकल कैसे लिखे |
Hello दोस्तों आपने Blogger की सीरीज के पहले पार्ट में जाना था. Blogger पर Blog/Website कैसे बनाएं. अगर आप नए है और आपने वो आर्टिकल नहीं पड़ा तो "Blogger पर Website कैसे बनाएं" Click कर पढ़े सकते है.
आज की पोस्ट खास कर उन लोगों के लिए होने वाली है जो Blogging में नए है और उन्हें नही पता कि Blog पर पोस्ट कैसे लिखते है या Blog पर पहली पोस्ट कैसे लिखते है. ये पोस्ट उनके लिए बहुत ही Helpful होने वाली है. क्योंकि अब Blogger 2021 में पूरी तरहा बदल गया है इसलिए कोई पोस्ट लिखने से पहले उसके बारे में अच्छे से जान लें. चलिए जानते है ब्लॉगर पर पोस्ट कैसे लिखे?
Blogger Par Post Ya Article Kese likhe?
अगर आप Blogging की दुनिया मे नए है तो आपको पहली पोस्ट लिखने से पहले इसके बारे में research करना बहुत ही ज्यादा Important है. क्योंकि कई लोग बिना जानकारी के ब्लॉगर पर पोस्ट तो लिख लेते है पर उन्हें ये नहीं पता होता. पोस्ट को सही तरीके से कैसे लिखना है जिससे उनकी पोस्ट पर Error आ जाते है और Post Indexing भी रुख जाती है.
लेकिन में आपको पोस्ट लिखने का सही तरीका बताऊंगा जिससे आपको कभी कोई error या issue नही आएगा. जिससे जल्दी-जल्दी आपकी पोस्ट index होंगी और जल्द से जल्द earning भी शुरू हो जाएगी. पहले जानते है ब्लॉगर पोस्ट का टाइटल कैसे लिखे?
Blogger Post Ka Titel Kese likhe?
दोस्तो आपको ब्लॉगर पोस्ट लिखने के लिए Notepad का इस्तेमाल करना चाहिए कभी भी सीधा ब्लॉगर में पोस्ट कभी नही लिखे. इसके लिए आप Google keep Notes का यूज़ कर सकते है जो कि सबसे बेस्ट माना जाता है.
आपको अपने Blog या Blogger के टाइटल में मुख्य बात को लिखना है यानी आपकी पोस्ट किस टॉपिक पर होने वाली है. ध्यान रहे टाइटल ज्यादा बड़ा न हो एवं टाइटल में और या And शब्द का यूज़ बिल्कुल भी नही करे. इसकी जगह आप (/ या -) का इस्तेमाल करे तो सही होगा. अब बात आती है पोस्ट कैसे लिखे.
Blogger Par Post Kese Likhe?
अगर आप एक अच्छा पोस्ट लिख रहे है और आप चाहते है वो google पर rank करे, तो आपकी पोस्ट 8,00 से 3,000 वर्ड की होनी चाहिए और google भी यही कहता है.
जैसे कि मान लीजिए आपकी पोस्ट है "ब्लॉगर या वेबसाइट कैसे बनाएं" आपको इसे अपनी पोस्ट में तीन से पांच जगह दे देना है. आपकी पोस्ट में जो भी मेन Keywords है उन्हें Bold या Highlight जरूर करे. इसका फायदा ये होगा कि google crawl आपकी पोस्ट को जल्दी index करेंगे और आपके वीवर्स को भी पढ़ने में आसानी होगी. इसके बाद बारी आती लेबल की.
Label/Category
दोस्तो आपको आठ से ज्यादा लेबल ऐड नहीं करना है हो सके तो इससे भी कम लेबल रखे. साथ ही आपको अपनी पहली पोस्ट में अपने लेबल चुनन लेना है यानी डाल लेना है. लेबल आपके ब्लॉगर के निच रिलेटेड होना चाहिए. अगर आप बार-लेबल या कैटेगिरी जोड़ते है तो आपको Post Not Index का Error आ सकता है जिससे आपकी Indexing रुक जाएगी. जो आपकी वेबसाइट के लिए बैड न्यूज़ होगी.
Permalink
अगर आपकी पोस्ट और टाइटल english में है तो आपको Blogger डालने की जरूरत नही पड़ेगी. आपके पोस्ट के टाइटल अनुसार खुद ही ऐड हो जाता है. इसे भी ज्यादा लंबा न रखे तो अच्छा होगा. SEO (Search Engine Optimization) के हिसाब से छोटा Urs बेस्ट होता है.
अगर आपका हिंदी ब्लॉग है और आप हिंदी में पोस्ट लिखते है तो आप automatic permalink की जगह custom permalink चुने. जैसे कि मेरी पोस्ट का Topic है "ब्लॉगर पर वेबसाइट कैसे बनाए" तो इसके लिए custom permalink पर क्लिक करे और "Blogger-par-website-kaise-banae" इस तरह लिखे. यही आपकी ब्लॉगर पोस्ट का url होगा.
Search Description
ऐसे ही दोस्तो अपनी ब्लॉगर पोस्ट में Search description डालना न भूले जो कि seo के हिसाब से बहुत ही important होता है.
अगर आपको नही पता Search description क्या होता है तो बता देता हूँ. जब किसी टॉपिक को google search करते है तो टॉपिक के नीचे जो डाटा आता है वही Search description होता. जिसके जरिये यूजर आपकी पोस्ट तक पहुचता है.
Search description डालने का सबसे अच्छा तरीका है आपकी पोस्ट का कोई मुख्य पार्ट कॉपी कर ले और याद रहे Search description 150 वर्ड से ज्यादा नही होना चाहिए.
ये भी पढ़े:-
Adda52 Poker पर गेम खेल कर पैसे कैसे कमाए जाते है, जाने Step By Step
Telegram क्या है, कैसे चलाया जाता है, क्यों है इतना लोकप्रिय टेलीग्राम
आ गया Facebook का Short Video App, जाने क्या है Bars App, कैसे बनाए इस पर short video
Conclusion
दोस्तों उमीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गई जानकारी "Blogger पर पोस्ट या आर्टिकल कैसे लिखे" आपको पसंद आई होगी. अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी दिक्कत आपको आ रही है तो मुझे Comment कर के पूछ सकते है. या मुझसे Instagram पर DM कर सकते है, और पोस्ट कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताएं.
Tags:-
Blogger par post ya artical kese likhe | Blog Par Post Kaise likhe | Blogger Par Post Kaise Likhe | blogger par pehli post kese likhe | blog post likhne ka sahi tarika | blog post kese likhe | website par post ya artical kese likhe
0 Comments