Hello दोस्तो, आज की पोस्ट में जानेंगे किसी भी blogger template से footer credit कैसे remove करे. जी हां दोस्तों आज blogger की किसी भी template से footer credit remove करने का तरीका बताने वाला हूँ step-by-step.
जब भी हम हमारे blogger पर कोई free template या custom template का उपयोग करते है template के अंत मे यानी सबसे नीचे उस company का नाम या आपने जिस website से template लिया है. उसका नाम show होता है।
जिस जगह website का नाम या company का show होता है उसे ही footer credit कहा जाता है. जैसे कि ulite blogger template को ही ले लीजिए. तो चलिए जानते है।
Blogger Template से Footer Credit कैसे Remove करें?
दोस्तो ब्लॉगर के फुटर क्रेडिट को हटाने का कोड दे रहा हूँ. उस code को आपको theme में जाके paste करना है. अब इसे paste कहा करना है में आपको नीचे बताऊंगा।
Post a Comment