DISPO APP KYA HAI | Dispo app की पूरी जानकारी

 

DISPO APP KYA HAI | Dispo app की पूरी जानकारी
DISPO APP KYA HAI | Dispo app की पूरी जानकारी

Hello दोस्तों आज इस नई पोस्ट में आपको एक मजेदार अप्प के बारे में जानकारी देने वाला हूँ. जो कि intagram app का ही एक विकल्प है, अगर आप instgram से बोर हो गए है तो Dispo App की और जा सकते है जो आपको एक नया अनुभव देगा.


तो दोस्तों जो लोग इंस्टाग्राम से पक चुके है उनके लिए एक नई इंटरेस्टिंग अप्प मर्केट में आई है, और आज की पोस्ट में हम इसी अप्प Dispo app kya hai एवं dispo app की पूरी जानकारी के बारे में बात करने वाले है.

अब जानते है Dispo app क्या है 


Dispo app क्या है? ( what is dispo app in hindi )

इस एप्प को इंस्टाग्राम एप्प की टक्कर में लॉन्च किया गया है क्योंकि इसमें इंस्टा की तरहा ही फ़ोटो शेयर करने का फीचर मिलता है. 


दोस्तो "डिस्पो अप्प" (Dispo) एक सोशल मीडिया शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, जिसमे बिल्कुल इंस्टाग्राम (Instagram) की तरह फ़ोटो और वीडियो को शेयर किया जा सकता है.


पर ये कुछ मामलों में फिलहाल इंस्टाग्राम से पीछे है क्योंकि इसमें आपको फ़ोटो और वीडियो शेयर का ऑप्शन तो मिलता है, पर वीडियो इफ़ेक्ट इसमे अभी आपको नहीं मिलेगा. साथ ही इसमे इंस्टाग्राम की तरह रील्स (reels) का विकल्प भी नही मिलने वाला है.

Realme 6 या realme के किसी भी मोबाइल को स्विच ऑफ या रीस्टार्ट कैसे करे?

Dispo app download kaise kare

दोस्तो फिलहाल इस अप्प को एंड्राइड फ़ोन में डाऊनलोड नही किया जा सकता, क्योंकि ये अभी सिर्फ IOS यूज़र्स के लिए बीटा टेस्टिंग मोड में उपलब्ध है. Android यूज़र्स को dispo app के लिए तोड़ा इंतजार करना पड़ेगा.


Dispo app को कौन डेवलप कर रहा है

दोस्तो इस एप्प को 24 साल के युवा David Dobrik द्वारा बनाया जा रहा है. फिलहाल इनकी कंपनी छोटे स्तर पर काम कर रही है, क्योंकि इनकी कंपनी में अभी 8 ही लोग कम करते है.


दोस्तो इस एप्प को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, जिसके चलते जल्द ही जापान में डिस्पो अप्प का ऑफिस खुलने वाला है. और आपकी जानकारी के लिए बता दें रेडिट के को फाउंडर ने इस कंपनी को 4 मिलियन डॉलर साथ ही और भी कही बड़ी कंपनी इसे फंडिंग कर रही है जिससे ये अप्प जल्दी इंस्टाग्राम की तरह पॉपुलर होगा, और इसे कड़ी टक्कर भी देगा.

5G नेटवर्क क्या है?, कैसे काम करता है?, क्या है इसके फायदे और नुकसान

Dispo app में Features क्या है

फिलहाल तो ये अप्प बीटा टेस्टिंग पर है तो इसमे फ़ोटो अपलोड करने के अलावा कोई खास फीचर नहीं है. अभी इसमें सिर्फ फ़ोटो अपलोड की जा सकती है. फ़ोटो इफ़ेक्ट का विकल्प भी फिलहाल इस एप्प में नही है.


इसमें अभी फ़ोटो पर कैप्शन या म्यूजिक कुछ भी ऐड नही किया जा सकता है. साथ ही वीडियो पर भी आप न कोई फ़िल्टर और न ही म्यूजिक ऐड कर सकते है.

पर आने वाले समय में आपको इस एप्प में बहुत कुछ मिलने वाला है.


Conclusion

दोस्तों उमीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गई "Dispo app kya hai ( what is dispo app in hindi )" आपको पसंद आई होगी. अगर इस आर्टिकल को लेकर कोई भी सवाल आपके मन में है, तो मुझे कमेंट कर बेजिजक पूछ सकते है में आपका उत्तर देने का पूरा प्रयास करूंगा.


Post a Comment

Previous Post Next Post