GB Whatsapp डाउनलोड कैसे करे | GB whatsapp क्या है

gb whatsapp download kaise kare,gb whatsapp ke features kya hai,gb whatsapp letest version kaise download kare,how to download gb whatsapp,


Whatsapp में इतने सारे फीचर्स साथ ही प्राइवेसी भी दी गई जिसके चलते लगभग सभी लोग Whatsapp को यूज़ करते है. पर में पिछले कुछ बर्षो से GB Whatsapp के बारे में बहुत सुनता आया हूँ. सायद में अकेला ही नहीं आपने भी कही लोगों को GB whatsapp यूज़ करते या इसके बारे में बात करते जरूर सुना होगा. इस पोस्ट में जानेंगे GB Whatsapp Download kaise karehow to download gb whatsappGB Whatsapp kya hai.


तो आपके मन में भी प्रश्न होंगे GB Whatsapp Download kaise kare, how to download gb whatsappGB Whatsapp kya hai या क्या GB Whatsapp चलाना सुरक्षित है. ऐसे सभी प्रश्नो के जबाब आज आपको इस पोस्ट में मिलने वाले है. तो चलिए पहले जान लेते है GB whatsapp kya hai (whats is gb whatsapp in hindi).



GB Whatsapp क्या है?

ये Whatsapp App का ही एक Apk Mode है, जिसमे Whatsapp की तुलना में कही ज्यादा फीचर्स है और ये इससे एडवांस भी है. अगर मैसेज, कॉल या वीडियो कॉल जैसे फीचर्स की बात की जाए तो इसमे आम व्हाट्सएप्प की तरहा ही है, पर इसमें बहुत से ऐसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए है. जो इसे व्हाट्सएप्प से कही गुना एडवांस बनाते है.


दोस्तो अगर आप भी gb whatsapp के फीचर्स के बारे में जानेंगे तो आपका भी इसको डाउनलोड करने का मन करेगा, पर पहले इसके फीचर्स को जान लेते है जो हमे आम व्हाट्सएप्प में देखने को नही मिलते. तो आइए जानते है GB Whatsapp ke features kya hai, gb whatsapp download kaise kare.



GB Whatsapp के फ़ीचर्स (gb whatsapp download kaise kare)

#Hide Seen Status

चोरी से किसी का स्टेटस देखने के लिए ये फीचर मस्त है. GB Whatsapp में इस फीचर को ऑन करने पर अगर आप किसी का Status देख भी लेते है तो सामने वाले को कानों-कान खबर होने वाली नहीं है. यानी कि उसके Seen List में आपका नाम नहीं आएगा. 

#Hide Typing

नॉर्मल व्हाट्सएप्प में जब हम टाइपिंग करते है तो सामने वाले के व्हाट्सएप्प पर टाइपिंग लिखा आता है. पर GB व्हाट्सएप्प में इस दुबिदा से बचा जा सकता है यानी कि टाइपिंग को भी छुपाया जा सकता है.

#Always Online

किसी को जलाने के लिए ये तरीका मस्त है इसको On करते ही आप अपने दोस्तों के मोबाइल में 24 घंटे ऑनलाइन Show होने लगोगे. अगर आपका डाटा ऑफ भी है तब भी.

#Stop Internet

ये अच्छा तरीका है Whatsapp की बार-बार आने वाली नोटिफिकेशन से, इस फीचर को ऑन करने पर आपके व्हाट्सएप्प का इंटरनेट ऑफ रहेगा. यानी कि व्हाट्सएप्प पर कोई हरकत नही होगी और मोबाइल में मौजूद बाकी के Apps फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि को चला सकते है.

#Password Protected

इसकी मदद से आपको व्हाट्सएप्प को लॉक करने के लिए किसी Thirt Party App डाउनलोड करने की आवश्यकता नही है. बैसे ये फ़ीचर अब हमें नॉर्मल व्हाट्सएप्प में भी मिल जाता है.

#Hide Bluetick

ये फीचर्स तो अब हमें नॉर्मल व्हाट्सएप्प में भी देखने को मिलता है. इस फ़ीचर को ऑन करने पर जब किसी का मैसेज आता है अगर हम उसे Seen कर ले तब भी सामने वाले के व्हाट्सएप्प पर bluetick नहीं आता. यानी कि उसे लगता है कि आपने अभी तक इसका मैसेज Seen ही नही किया. इस तरीके से आप फालतू लोगों के रिप्लाय देने से बच सकते है.

#Theme Option

ये GB Whatsapp का सबसे खास फ़ीचर्स है जो इसे डाउनलोड करने का एक बड़ा कारण है. जिससे हम हमारे व्हाट्सएप्प को पूरी तरह से कस्टमाइज कर सकते है यानी कि जीबी व्हाट्सएप्प की होम स्क्रीन को कॉलोरफुल्ल बनाया जा सकता है. आप चाहे तो अपने पसन्द का कोई भी थीम सलेक्ट कर सकते है.

#Offline Backup

यहां आप चाहे तो Offline भी अपने डाटा का बैकअप ले सकते है जो की नॉर्मल व्हाट्सएप्प में सम्भव नहीं है.

तो दोस्तों ये तो जीबी व्हाट्सएप्प के कुछ खास फ़ीचर्स लेकिन अभी भी इसमे ऐसे बहुत से फ़ीचर्स है. जिससे हम जीबी व्हाट्सएप्प को पूरी तरह कस्टमाइज कर सकते है. जिससे हम इसे अपनी पसंद का Look दे सकते है जो देखने मे काफी स्टाइलिश लगता है.

दोस्तों आपको GB Whatsapp के फीचर्स बहुत पसंद आए होंगे तो अब आपका भी इसे डाउनलोड करने का मन होगा. तो चलिए जानते है GB whatsapp ko download kaise kare.

GB Whatsapp Download Kaise Kare

GB Whatsapp Playstore से Download कैसे करे

दोस्तों आपने भी प्लेस्टोर पर बहुत कोसिस की होगी जीबी व्हाट्सएप्प डाऊनलोड करने की, पर में आपको बता दूं ये प्लेस्टोर पर उपलब्ध नही है. इसलिए इसे किसी भी तरीके से प्लेस्टोर से डाउनलोड नही किया जा सकता. अब आप सोच रहे है फिर इसको डाउनलोड कैसे करे. इसके लिए में आपको नीचे एक सबसे सिंपल प्रोसेस बता रहा हूँ GB whatsapp  download kaise kare step by step.

GB Whatsapp Google से Download कैसे करे

इसके लिए कुछ सिंपल सी स्टेप्स को फॉलो करे

#Step1

अपने मोबाइल में क्रोम या कोई भी इंटरनेट ब्राउज़र में गूगल ओपन कर ले.

#Step2

Google में 'GB Whatsapp Apk Download' (gb whatsapp download kaise kare) सर्च करे. आप चाहे तो इस लाइन Copy कर गूगल में Paste कर सकते है.

#Step3

अब यहाँ आपको इसे डाऊनलोड की बहुत वेबसाइट मिल जाएंगी, आप किसी को भी चुन सकते है अन्यथा पहली वेबसाइट 'gbapps.net' पर क्लिक करे.

#Step4

अब नीचे आए यहां आपको रेड कलर में 'Download GBWhatsAPP APK' (Gb whatsapp download kaise kare)   बॉक्स दिखाई देगा, उस पर क्लिक करे. (आप चाहे तो तोड़ा और नीचे जाकर gb whatsapp का अपनी पंसदीदा Version डाउनलोड कर सकते है. क्योंकि यहां आपको gb व्हाट्सएप्प के all version की लिस्ट मिल जाएगी) 

#Step5

रेड बॉक्स पर क्लिक करते ही आपके सामने एक न्यू पेज खुलेगा जिसमें नीचे आने पर तीन ऑप्शन दिखाई देंगे. Download GBWhatsAPP APK, Download GBWhatsAPP Server 2 और Download GBWhatsAPP Pro आप किसी पर भी क्लिक करते है तो आपकी Downloading प्रोसेस स्टार्ट हो जएगी.


GB Whatsapp Letest Version Download कैसे करे? (Gb whatsapp download kaise kare)

जीबी व्हाट्सएप्प का लेटेस्ट apk डाऊनलोड करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना. इसके लिए Google में Gb whatsapp letest apk download लिखकर सर्च करना होगा. जिसके बाद गूगल पर इसे लेटेस्ट वर्शन के लिए बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएंगी.


अगर आप चाहे तो ऊपर बताई गई इसी वेबसाइट से भी इसका लेटेस्ट, ओल्ड या सभी वर्शन को डाऊनलोड कर सकते है.


GB Whatsapp Update कैसे करे?

इसे अपडेट करने के दो तरीके है जिसमे पहला तरीका है कि आप अपने gb whatsapp को सेटिंग में जाए यहाँ आपको check update का ऑप्शन मिल जाएगा. जिस पर क्लिक कर इसके लेटेस्ट वर्शन का पता लगाया जा सकता है और अपडेट भी किया जा सकता है.


इसे अपडेट का दूसरा तरीका वही जिसमे आपको Google में GbWhatsapp letest apk सर्च कर डाउनलोड करना है जिसकी पूरी प्रोसेस मैने ऊपर विस्तार से बताई हुई है.

Conclusion

दोस्तों उमीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गई जानकारी GB whatsapp download kaise kare, GB whatsapp ke features" आपके लिए हेल्फुल्ल सावित होगी. अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल आपके मन में है तो बिना किसी जिजक के पूछ सकते है, और पोस्ट कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताएं.

Tag:

Gb whatsapp download kaise kare | how to download gb whatsapp | how to download gb whatsapp in hindi | whatsapp download kaise kare | gb whatsapp ko download kaise kare | gb whatsapp ke features kya hai | gb whatsapp update kaise kare | gb whatsapp letest version download kaise kare | gb whatsapp letest apk download kaise kare | playstore se gb whatsapp download kaise kare


Post a Comment

Previous Post Next Post