Hello दोस्तो क्या आपकी Blogger पर website है? तो आप भी चाहते होंगे blogger post के url से date कैसे remove करे. क्योंकि अक्सर हम google पर लोगो की website देखते है तो उनके url में न तो date दिखाई देती है ओर न ही month. आपको बता दूं वो wordpress website होती है इसलिए उनके url में date और month दिखाई नही देते।
लेकिन आज आप इस पोस्ट के माध्यम से ब्लॉगर पोस्ट के url से date और month दोनों remove कर पाएंगे. आइये जानते है blogger url date or month remove करने का तरीका।
अगर आपने url से डेट और मंथ हटाने के मूड बना लिया है तो इस पोस्ट को बहुत ही ध्यान से अंत तक पड़े. अगर आप पूरा पोस्ट नही पड़ते है और कोई गलती कर देते है तो आपका ब्लॉग google search engine हटाया भी जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो आपके अच्छे खासे blogger website का सत्यानाश हो सकता है।
नोट:- दोस्तो यूआरएल से डेट/मंथ हटाने से पहले बता दूं. अगर आपकी website पुरानी है और आपकी post अच्छी-खासी position पर rank करती है तो आप date और month हटाने वाला काम न करे. क्योंकि इससे आपके सभी पोस्ट का url change हो जाएगा. जिसके कारण आपकी सभी post को google search console से remove कर दिया जाएगा।
लेकिन आपका नया blog है और आपने अभी इसे google search console में submit नही किया तो, आप इस trick को follow कर url से date or month remove कर सकते है।
Blogger Post Url का Date or Month Remove कैसे करें।
Finally आपने सोच लिया है की, blogger post url का date or month हटाना चाहते हैं।
Blogger post से महीना और तारिक हटाने के फायदे
- इससे आपकी सभी पोस्ट का URL छोटा (Short) हो जाएगा।
- Users को लगेगा आपकी website wordpress पर है।
- आपकी url short होने के कारण आपकी पोस्ट के google में rank करने के चांस बढ़ जाएंगे।
- आपकी पोस्ट का यूआरएल वर्डप्रेस की तरह लगेगा।
Blogger post से date और month remove करने के नुकसान।
अगर आपका blog नया है अपने इसे google search console में submit नही किया तो कोई नुकसान नही है. अगर आपका blog पुराना है जिस पर already कही post है तो ये नुकसान हो सकते है।
- SEO और Ranking में आपका blog बहुत ज्यादा प्रभावित होगा।
- सभी पोस्ट पर 404 का error आएगा।
- आपके index हुए सभी post को google search console से हटा दिया जाएगा।
- ओर भी कहीं नुकसान होंगे जिससे आपके blog का सत्यानाश हो सकता है।
अब जानते है अपने how to remove date from blogger post url step-by-step.
Step #1
सबसे पहले आपको blogger.com पर जाकर अपने blogger account से login कर लेना है।
Step #2
अब आपको Theme option में जाना है और सबसे पहले Theme का Backup ले लेना है।
Step #3
आपको Edit HTML में जाना है।
Step #4
Edit HTML में आपको <head> ढूंढना है जो कि आपको शुरुआत में ही नंबर 4 पर मिल जाएगा।
Step #5
नीचे आपको एक Code दें रहा हूँ जिसे आपको <head> के just नीचे paste कर देना है।
अंत में Save Theme पर click कर दें. सफलतापूर्वक आपके blogger post के url से date और month हट चुका है।
Blogger के Url से Date Remove करने के लिए Video देखें
Conclusion
आपको मेरी पोस्ट blogger url date or month remove करने का तरीका जरूर पंसद आया होगा. अगर आपको कोई प्रॉब्लम आती है तो मुझे comment कर पूछ सकते है।
Tags:
how to remove date from blogger post url step-by-step | blogger ke url se date kaise remove kare | blogger post ke url se date kaise hataye | blogger url date or month remove karne ka tarika | blogger post ka url ka date or month kaise remove kare | Blogger Post Url ka Date or Month Remove kaise kare | remove blogger post url date month
0 Comments