Instagram पर followers कैसे बढ़ाये

Hello कैसे है आप लोग. आज जानते है Instagram par followers kaise badhaye आप और में सभी जानते है. इंस्टाग्राम एक ऐसा मोबाइल App बन गया है जो लगभग हर स्मार्ट फ़ोन में देखने को मिलेगा. इसे हम आम लोग ही नहीं बड़े-बड़े स्टार और सेलेब्रिटीज़ यूज़ करते है. और इन सेलेब्रिटीज़ के Fans इन्हें इंस्टा पर फॉलो करते है. जिसके चलते Instgram एक बिजनेस के रूप में उभरता नजर आ रहा है. 

Instagram पर followers कैसे बढ़ाये


दोस्तों अगर आपके Instagram पर अच्छे खासे फॉलोवर्स हो जाते है तो कही कंपनी आपको अपने प्रोडक्ट की स्पॉन्सर पोस्ट डालने के ऑफर्स देती है. इन ऑफर्स से अच्छी-खासी मोटी कमाई की जा सकती है. विराट कोहली जैसे फेहमस क्रिकेटर इसी Instagram पर एक पोस्ट से करोड़ो-अरबों रूपये कमा लेते है.


इंस्टाग्राम सिर्फ मोटी कमाई के लिए ही नहीं है, अगर आप एक सेलेब्रिटीज़ है इससे अपने फैंस से बाते कर सकते है. जिससे आपके और आपके फैंस के बीच अच्छा सम्पर्क बना रहता है.

यह भी पढ़े:- Realme 6 या realme के किसी भी मोबाइल को स्विच ऑफ या रीस्टार्ट कैसे करे?


अब बात करते है हमारे मेन टॉपिक Instagram par followers kaise badhayeइंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने का तरीका, इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने का बेस्ट तरीका कुछ ऐसे ही Question पर ये पोस्ट होने वाली है. दोस्तों अगर आपको पता नहीं instagram क्या है या "instagram की पूरी जानकारी" के लिए यहाँ Click करें.


    Instagram पर followers कैसे बढ़ाये

    तो दोस्तों इस पोस्ट में कुछ ऐसे ही Best टिप्स और ट्रिक्स को Step-by-step बताने वाला हूँ. जिससे आप आपने इंस्टाग्राम फॉलोवर्स बड़ा कर पैसे कमा सकते है. रही बात 'इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाएं' तो ये आपके Followers और आपकी Popularity पर निर्भर करता है. आइये जानते है 'Instagram par followers kaise badhaye'


    बैसे आपको बता दूं इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के कई तरीके है. जिनमे से कुछ फ्री है तो कुछ पेड. 


    बात करे पेड तरीक़े की तो इससे आप Insta Followers तो बढ़ा लेंगे, पर आपके फॉलोवर्स ज्यादा दिनों तक नहीं टिकने वाले. दोस्तों सीधी सी बात है पेड तरीके से लोग आपको फॉलो तो कर लेंगे पर जब आपको कोई जानता ही नहीं तो बिना फालतू क्यों फॉलो करेगा. कुछ समय बाद Unfollow कर देगा.


    इसलिए यही कहूंगा इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स इंक्रिस करने के लिए असली यानी रियल तरीक़े का ही यूज़ करे. इसके लिए नीचे विस्तार से बता रहा हूँ. Instagram पर फॉलोवर्स बढ़ाने का रियल तरीका. इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए इन तरीके को Step-by step पढ़े.


    Trick1. दोस्तों ये पहला और सबसे बेस्ट तरीका है इंस्टाग्राम पर जल्दी फ़ॉलोवर्स बढ़ाने का, इसके लिए अपने पसंदीदा स्टार या सेलेब्रिटीज़ की फ़ोटो पर अच्छे कमैंट्स करे. दोस्तो आपने देखा होगा कही बार बड़े-बड़े सेलेब्रिटीज़ लोगों की कमेंट का जबाब दे देते है. जिससे उस कमेंट पर लोगों के रिप्लाई अउ लाइक्स आने लगते है. और कहि लोग तो फॉलो भी कर लेते है.

    यह भी पढ़े:- 5G नेटवर्क क्या है?, कैसे काम करता है?, क्या है इसके फायदे और नुकसान

    इसलिए अपने पसंदीदा सेलेब्रिटीज़ की पोस्ट पर सबसे पहले कमेंट करने की कोसिस करें. क्या पता कब आपका कमेंट का रिप्लाई आ जाए और आपकी फ़ॉलोवर्स की लिस्ट बढ़ जाए
    .

     Trick2. Instagram फॉलोवर्स बढ़ाने के लिए दूसरी इंपोर्टेड चीज है इमेज यानी फ़ोटो. आप जब भी फ़ोटो अपलोड करे तो ध्यान रहे, फ़ोटो देखने मे आकर्षित हो. इसलिए Profile Photo के साथ आईडी पर मौजूद सभी फ़ोटो का प्रोपेशनल और आकर्षित दिखना वेहद जरूरी है. एक और जरूर बाद आप जब कभी भी फ़ोटो अपलोड कर तो उसमें आपका चेहरा जरूर हो. आजकल फेस इमेज को देखकर ही लोग फॉलो करते है.


    Trick3. बायो को प्रोपेशनल बनाएं. आपने बड़े-बड़े मॉडल्स और सेलेब्रिटीज़ का बायो तो जरूर चैक किया होगा जिसमें उनकी Website, Youtube, Stickers ऐड रहते है. जिससे उनका बायो बहुत ही कूल लगता है. आप भी अपने बायो को अच्छा बनाने की कोसिस करे. जिससे लोगों को लगे आप एक प्रोपेशनल है और हमेशा एक्टिव रहते है.


    Trick4. कम से कम एक पोस्ट डेली करें. जी हां अगर आपको जल्द से जल्द अच्छे-खासे फॉलोवर्स चाइए तो डेली इंस्टा पर एक्टिव रहना पड़ेगा. यानी कि कैसे भी कर के कम से कम रोजाना एक पोस्ट तो जरूर करे.


    Trick5. ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट डाले. अगर आप ट्रेंडिंग टॉपिक पर पोस्ट डालते है तो आपकी पोस्ट के वायरल होने के चांस रहते है. अगर किसी तरीक़े से आपकी पोस्ट वायरल हो जाती है तो फॉलोवर्स भी एक दम बढ़ने लगेंगे. ट्रेंडिंग टॉपिक का पता करने के लिए आप Google Trends का उपयोग कर सकते है.


    Trick6. अगर आप Instagram या Instagram reels पर वीडियो डालते है तो हैशटैग जरूर लगाएं. इसके लिए आपको किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाना है और हैशटैग का यूज़ करना है. इससे आप वीडियो पर अच्छे खासे लाइक और व्यू ला सकते है. अगर व्यू आते है तो इनमे से कुछ लोग आपके एकाउंट को फॉलो भी कर लेते है.


    Trick7. Facebook की मदद से भी Instagram पर फॉलोवर्स बढ़ाए जा सकते है. इसके लिए आप अपने इंस्टा एकाउंट को फेसबुक से लिंक कर ले. जिससे आपके फेसबुक फ्रेंड्स इंस्टा पर दिखाई देने लगते है. साथ ही आप अपने इंस्टा की फ़ोटो वीडियोस को फेसबुक पर अपलोड कर लोगों से फॉलो की अपील कर सकते है.


    Trick8. दोस्तों हर बुधवार को दुपहर 2 से 5 बजे के बीच पोस्ट करने की कोसिस करे. जी हाँ एक रीसर्च में पाया गया है कि दुपहर के 2 से 5 के मध्य लोगो मोबाइल या इंटरनेट पर ज्यादा एक्टिव रहते है. अगर किसी विशेष दिन की बात करे तो बुधवार के दिन एक्टिव यूजर की संख्या ज्यादा होती है. इसलिए इस दिन और इसी समय इंस्टा पर ज्यादा से ज्यादा पोस्ट अपलोड करने की कोसिस करे.


    Trick9. अगर आपके पास अपना Youtube Channel या Website है तो आप उससे भी अपने फ़ॉलोवर्स जल्दी बड़ा सकते है. इसके लिए आपको अपना इंस्टाग्राम एकाउंट लिंक दे देना है और अपने आर्टिकल या वीडियो में फॉलो की अपील करना है. क्योंकि इस अक्सर देखा गया है. जो लोग Youtuber या Blogging करते है उनके फ़ॉलोवर्स आम लोग की तुलना में कही गुना तेज बढ़ते है.

    यह भी पढ़े:- शेयर मर्केट से लाखों कैसे कमाएं, जाने शेयर बाजार का सारा फॉर्मूला


    Instagram पर Followers बढ़ाने वाली Website

    दोस्तों आपका इंटरनेट यानी गूगल पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने वाली ढेर सारी वेबसाइट्स मिल जाएंगी, इसके लिए आप Google पर Instagram Followers Increase Website लिखकर सर्च कर सकते हो,  पर ध्यान रहे इनमे से बहुत सी फेक भी होती है जो आपके लिए खतरनाक सावित हो सकती है. और आपके डाटा को लीक या नुकसान पहुचा सकती है.


    इसलिए में आपको वेबसाइट की मदद से इंस्टाग्राम या किसी भी प्लेटफॉर्म के फ़ॉलोवर्स बढ़ने की सलाह बिल्कुल नहीं दूंगा. क्योंकि जब भी आप किसी फेक वेबसाइट पर अपना पासवर्ड ओर आईडी डालते है तो सारा कंट्रोल उन हैकर्स के हाथ मे आ जाता है. जिससे वह आपके एकाउंट को एक्सेस कर पाते है.


    Instagram पर Followers बढ़ाने वाली App

    दोस्तों वेबसाइट की तरहा ही इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स बढ़ाने वाले App भी प्लेस्टोर पर बहुत सारे मिल जाएंगे, पर इनस्टॉल से पहले अप्प के Review जरूर चैक कर ले. अगर आप Review नहीं चैक कर सकते तो एक बार उस अप्प के बारे में Youtube पर जरूर जान ले. की कैसे है, फेक या रियल और ट्रेस्टेड भी है या नहीं.


    लेकिन दोस्तों यहाँ भी आपके फ़ॉलोवर्स तो बढ़ जाएंगे पर ये फ़ॉलोवर्स ज्यादा रियल यानी आपके देश के होंगे इसके बहुत ही कम चांस है. साथ ही Apps द्वारा बढ़ाये गए फ़ॉलोवर्स में ज्यादातर एक्टिव यूज़र्स नही होते है. इसलिए इससे सायद आपके फ़ॉलोवर्स तो बाढ़ जाएंगे, पर फ़ोटो, वीडियो पर लाइक आएंगे या नही इस बात की गारंटी नही ली जा सकती.


    Instagram followers को लेकर सवाल जबाब

    Question- क्या वेबसाइट की मदद से इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स बढ़ाना सुरक्षित है.

    Ans- जी नही दोस्तों में आपका सच्चा मित्र होने के नाते आपको किसी भी ऐसे लालच में न आने की सलाह दूँगा. क्योंकि ऐसी ज्यादातर वेबसाइट फेक होती. इनका मुख्य उद्देश्य लोगो के एकाउंट हैक करना होता है जिससे ये आपके एकाउंट पर एक्सेस पा सके और आपका डाटा लीक कर सके या उसका गलत उपयोग कर पैसे कमा सके.


    Question- क्या किसी App की मदद से इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स बढ़ाना सुरक्षित है.

    Ans- दोस्तों में हर वेबसाइट या अप्प की गारंटी तो नहीं ले सकता कि सभी फेक है या सभी रियल पर कुछ फेक भी होते है. इनका इस्तेमाल से पहले अच्छे जान ले रिव्यु देख ले. अगर अप्प रियल भी है तो में आपको इनके इस्तेमाल की बिल्कुल भी सलाह नहीं दूंगा. मैने खुद इनको यूज़ किया है इनसे मिलने वाले ज्यादातर फ़ॉलोवर्स यानी यूज़र्स एक्टिव नहीं होते. इससे आपके फ़ॉलोवर्स तो बढ़ जाते है पर लाइक्स और व्यूज इतने ज्यादा नहीं आते. इसलिए शॉर्टकट से बचे और लगन-मेहनत पर विश्वास रखे.


    Conclusion

    दोस्तों उमीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गई जानकारी "Instagram पर followers कैसे बढ़ाये" आपको पसंद आई होगी. अंत मे दोस्तों यही कहूंगा यहां मैने आपको मुख्य टॉपिक बताएं है जिन्हें फॉलो कर आप असली रियल यूज़र्स अपने इंस्टा एकाउंट पर ला सकते है. अगर इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल आपके मन में है तो बिना किसी जिजक के पूछ सकते है, और पोस्ट कैसा लगा मुझे कमेंट में जरूर बताएं.

    Tag:

    instagram followers kaise badhaye | Instagram followers kaise badhaye | instagram followers badhane ka tarika | instagram followers kaise badhaye ja sakte hai


    Post a Comment

    Previous Post Next Post