Jio Phone में Online पढ़ाई कैसे करे || Online study in jio phone

Jio Phone में Online पढ़ाई कैसे करे || Online study in jio phone
Jio Phone में Online पढ़ाई कैसे करे || Online study in jio phone


Hello Guys स्वागत है एक ओर नए पोस्ट में. आज की पोस्ट उन लोगों के लिए होने वाली है जो Jio Phone यूजर है जिसमें हम बात करेंगे Jio Phone Mein Online Padhai Kaise Kare,  Jio Phone Me Online Padhai Kaise Kare (Online study in jio phone) 


जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं है सिर्फ jio phone यूज़ करते है उन्हें मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई करने में बहुत समस्या आती है, पर में आज आपको कुछ शानदार तरीके बताने वाला हूँ जिससे अब आप भी jio phone में स्मार्टफोन की तरह ही online study कर सकते है साथ ही क्लिक कर जाने jio phone से पैसे कमाने के आईडिया। 


तो चलिए शुरू करते है बिना किसी देरी के...


    ऑनलाइन पढ़ाई क्या होती है?

    ऑनलाइन पढ़ने से पहले जान लेते है ऑनलाइन पढ़ाई होती क्या है, जब हम हमारे कंप्यूटर, लैपटॉप या मोबाइल से इंटरनेट की मदद से पढ़ाई करते है तो उसे ऑनलाइन पढ़ाई या online study कहा जाता है.



    Jio Phone में Online पढ़ाई कैसे करे? (Online study in jio phone)

    जैसा कि हम सभी जानते है जिओ फ़ोन स्मार्टफोन या एंड्रॉयड फ़ोन की तरह नही है जिससे हम इसमे किसी App को यूज़ नहीं कर सकते. इसलिए जिओ फ़ोन से ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिमिटेड साधन ही है जिन्हें आगे पोस्ट में बताने वाला हूँ.



    Youtube से 

    जी हाँ दोस्तों ऑनलाइन पढ़ाई करने के लिए यूट्यूब सबसे सफल साधन में से एक है और इसका एक फायदा ये है कि आप इसे बिना app यानी वेबसाइट के रूप में भी यूज़ कर सकते है. Jio Phone में youtube से पैसे कैसे कमाए


    Jio phone में वेब ब्राउज़र दी गई है जिसकी मदद से आप इसमे youtube.com पर जाकर अपने जिओ फ़ोन में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है.


    आपको ब्राउज़र में youtube.com  सर्च करना है और इसके बाद आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो देखना चाहते है सर्च कर सकते है और jio phone में ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है.


    Google से

    किसी भी चीज को ढूंढने के लिए गूगल से अच्छा विकल्प और कोई नही है जो कही नही मिलता वह google पर जरूर मिलता है. बस आपका मोबाइल फ़ोन इंटरनेट को सपोर्ट करता हो.


    तो दोस्तों jio phone में इंटरनेट तो चलता ही है. इसके लिए आपको अपने जिओ फ़ोन के इंटरनेट ब्राउज़र पर जाना है और गूगल पर जिस टॉपिक को आप सर्च करना चाहते है कर सकते है.


    Shiksha.com से

    दोस्तों गूगल तरह ही shiksha.com भी ऑनलाइन पढ़ाई का बहुत ही सफल तरीका है. आपके जिओ फ़ोन में इंटरनेट ब्राउज़र तो है ही बस वहां पर आपको shiksha.com पर जाना है.


    इस वेबसाइट पर आपको पढ़ाई से सम्बंधित सभी टॉपिक एवं सभी विषय मिल जाएंगे. आप जिस की भी पढ़ाई करना चाहते है इस वेबसाइट पर कर फ्री में पढ़ सकते है.



    Conclusion-

    दोस्तों उमीद करता हूँ मेरे द्वारा दी गई "Phone Me Online Padhai Kaise Kare (Online study in jio phone) " आपको पसंद आई होगी. अगर कोई भी सवाल आपके मन में है तो मुझे कमेंट कर बेजिजक पूछ सकते है में आपका उत्तर देने का पूरा प्रयास करूंगा.


    Post a Comment

    Previous Post Next Post