Rizzle app से पैसे कैसे कमाय | Drizzle app क्या है?

rizzle app se paise kaise kamaye,rizzle app ki jankari,rizzle app kya hai,makemoney,rizzle se paise kaise kamaye
What is rizzle app in hindi


Rizzle app, short video बनाने वाला app है जिसमें 15 second से लेकर 60 second का video बना सकते है, साथ ही आप इस app दुसरो की videos को देख सकते है. अगर आप इस app पर नए है तो दूसरों को देखकर वीडियो बनाना भी आसानी से सीख सकते है. तो आइए जानते है, Rizzle App क्या है?, Rizzle app se paise kaise kamaye और Rizzle App के फीचर्स क्या है?

Rizzle अच्छी quality बनाने का short video making app है जिस पर वीडियो बना कर सभी लोगो को दिखाया जाता है. जिससे दुसरो का entertainment होता है और इससे बहुत कुछ सीखने को भी मिलता है, साथ ही इससे video बनाने वाले को पैसों की कमाई भी हो जाती है।

अब जानते है rizzle अप्प के बारे में और अच्छे से, what is rizzle app in hindi, rizzle app की जानकारी एवं rizzle से पैसे कैसे कमाए।

Rizzle App क्या है? (What is rizzle app)

जैसा कि में ऊपर ही बता चुका हूँ rizzle app एक short video making app है. जिस पर आप 15 से लेकर 60 सेकंड तक का short video बना सकते है।

बनाए गए video को अपने दोस्तों और femily वालो के साथ share भी किया जा सकता है. दोस्तो रिज़्ज़ले अप्प आपको अपनी talent अनुसार कही topic पर video बनाने की इजाजत देता है।

यानी कि अगर आप अपने पसंदीदा topic जैसे comedy video, dance video, trending video या makeup tutorials इत्यादि topic चुनकर video बना सकते है. उमीद करता हूँ, Rizzle app क्या है? इतना तो समझ गए होंगे. अब जानते है. Rizzle app के features.

Rizzle App के Features क्या है?

  • रिज़्ज़ले अप्प में 15 से लेकर 60 सेकंड का video बनाया जा सकता है।
  • बनाई गई videos को अपने दोस्तों और करीबियों से share भी किया जा सकता है।
  • Rizzle में आपको video में music add का option भी मिलता है।
  • Rizzle में आपको अपने video में लगाने के लिए बहुत सारे template और filter जैसे ढेर सारे features देखने को मिल जाएंगे।

Rizzle App को Download कैसे करे

दोस्तो Rizzle App को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आपको अपना playstore ओपन करना है और Rizzle Short Video लिखकर search कर दना है. जैसा कि आप screenshot में देख सकते है।

makemoney,rizzle app kya hai,rizzle app se paise kaise kamaye,rizzle app ki jankari


Rizzle App पर Account कैसे बनाए

Rizzle पर अपना account बनाना भी बहुत ही easy है. इसके लिए आपको app को open करना होगा और right में सबसे नीचे आपको account का icon दिख जाएगा. जिस पर simply क्लिक कर "Sign in with Google" पर click कर देना है।

makemoney,rizzle app kya hai,rizzle app se paise kaise kamaye,rizzle app ki jankari


Rizzle App se Paise Kaise Kamaye

Rizzle App पर पैसे कमाने के लिए आपको एक महीने के अंदर 30 अच्छी से अच्छी quality के video बनाना होता है. जो ज्यादा से ज्यादा लोगो को पसन्द आए. जिससे आपको rizzle की और से Premium Channel दिया जाता है।

अगर आपको एक बार Premium Channel मिल जाता है तो लोग आपसे जुड़ना और आपकी video को देखना ज्यादा पसंद करते है. साथ ही आपके Premium Channel को स्पॉन्सर भी किया जाता है. जिससे आप पैसा कमा सकते है. Rizzle app में तीन तरीको से कमाई की जा सकती है।

Silver Level

Gold Level

Platinum Level

अब आप इनके level से ही समझ गए होंगे कि आपको किस level पर ज्यादा पैसा मिलने वाला है।

सबसे ज्यादा पैसे creators को Platinum Level पर दिए जाते है जिसमे हर महीने ₹250 रुपये दिए जाते है।

इसके बाद दूसरे नंबर पर Silver Level पर ज्यादा पैसे दिए जाते है इसमे हर महीने आपको ₹150 रुपये दिए जाते है।

आखरी में बात आती है Gold Level की जिसमे मिलने वाली हर महीने की रकम सिर्फ ₹50 रुपये होती है।

आपको ये पोस्ट केसी लगी मुझे कमेंट में जरूर बताएं. अगर इस एप्प से related कोई भी सवाल आपके मन मे है तो मुझे comment में पूछ सकते है या मेरे social media accounts भी मुझसे जुड़ सकते है।

Tags:

Rizzle app kya hai | Rizzle app se paise kaise kamay | Rizzle app download kaise kare | Rizzle app par video kaise banae | Rizzle app ki jankari | what is Rizzle app in hindi | kya Rizzle app se paise kamay ka sakte hai | Rizzle app kis desh ka hai | Rizzle app ka malik kon hai | Rizzle app ke features kya hai


Post a Comment

Previous Post Next Post