Telegram से पैसे कैसे कमाये | Best तरीके

दोस्ती आपने internet से पैसे कमाने के कई साधनों के बारे में सुना होगा पर क्या आपको पता है telegram से भी पैसे कमाएं जा सकते है? आइये जानते है Telegram से पैसे कैसे कमाये तो आपको ये article (Telegram App Se Paise Kaise Kamaye ) जरूर पूरा पढ़ना चाहिए।

Telegram se paise kaise kamaye 2021,telegram se paise kaise kamaye,telegram se paise kamane ka tarika,makemoney,
Telegram से पैसे कैसे कमाए


पैसे कमाने वाले अन्य platform जैसे Blogging, facebook, Instagram और YouTube की जानकारी तो पहले से होगी, पर सायद आपको ये नही मालूम होगा telegram से भी अच्छी खासी earning की जा सकती है।

दोस्तो अगर आप पहली बार टेलीग्राम के बारे में सुन रहे है तो मेरी ये पोस्ट "Telegram App क्या है?" पढ़ सकते है जिसमे मैने telegram app के इतिहास का पूरा वर्णन किया है.

Whatsapp app और singel app की तरहा ही telegram app भी एक popular messaging app है. इसमे Chat, Call, Video call और Group Calling जैसे कही Features है, पर इन सब से अलग इसमे पैसे भी कमाए जा सकते है. Telegram channel को monetize करने के कही तरीके है, लेकिन में आज आपको हमारी इस पोस्ट में सबसे आसान और सरल तरीके बताऊंगा.

    टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाये

    यदि आप भी telegram से पैसे कमाने में रुचि रखते है तो इस article में आपको ऐसे ही अनोखे तरीको को बताऊंगा जिनकी मदद से आप telegram app से तगड़ी कमाई कर सकते है।

    में जिन तरीको को आपको बताने वाला हूँ वह पहले से इंटरनेट पर मौजूद होंगे और काफी लोगो ने इनके बारे में बताया भी होगा. लेकिन सही guidance नही मिल पाने के कारण आप अपने telegram channel से अच्छी कमाई नही कर पा रहे होंगे. लेकिन इन तरीकों को जानने के बाद आप अच्छी income कर पाएंगे।

    #1 Ad Selling से

    Telegram से पैसे कमाने का ad selling बहुत ही popular तरीका है. कही देशों जैसे india, iran और russia ऐसे कही देशों में Telegram Channel पर add sell कर के कमाई करते है. आइये जानते है telegram पर add selling कैसे करे।

    Ads बेचने के लिए Telegram Channel के Admin से सीदा Contect कर के agreement किया जाता है. अगर आपके telegram पर अच्छे खासे subscriber है तो आप भी इस तरीके से कमाई कर सकते है।

    #2 Link Shortner Services द्वारा

    पैसे कमाने का ये एक बहुत ही कारगर तरीका है. अगर आप ऐसी पोस्ट डालते है जिसमे ad है तो ऐसी पोस्ट के लिंक को link shortner की मदद से छोटा कर अपने telegram channel पर पोस्ट कर दे।

    जब भी कोई visiter उस link पर click करेगा तो उसे एक ad देखना होगा, तभी वह आगे बढ़ेगा. इससे channel के मालिक को अच्छी खासी कमाई होगी।

    आजकल short video या video status का चलन है ऐसे में आप किसी popular website पर जाकर video का link शॉर्टनेर द्वारा short कर अपने channel पर डालकर बढ़िया कमाई कर सकते है।

    #3 Apps Referring द्वारा

    ये तो आपको पता ही होगा आज internet पर ऐसे बहुत से app है जिन्हें refer करने पर पैसे मिलते है. यानी कि अगर आप अपने दोस्त को app download करने के लिए link द्वारा invite करते है, अगर उस link से वो उस app को डाऊनलोड करता है तो आपको पैसे मिलते है।

    ऐसे में अगर आपके telegram channel पर हजारों-लाखों में subscriber है तो आप कई Apps का link channel में शेयर कर के बड़ी कमाई कर सकते है।

    #4 Paid Promotion द्वारा

    बैसे तो telegram पर ads देकर channel Promotion की कोई सर्विस नही है. लेकिन आपके telegram channel पर अच्छे-खासे subscriber है तो आप लोगो से पैसा लेकर उनके  channel का अपने channel पर Promotion कर के पैसे कमा सकते है. दोस्तो इस तरीक़े को फॉलो कर कही लोग कमाई करते है।

    #5 Sell Product and Services द्वारा

    Affiliate Marketing या Referring ही selling का तरीका नहीं है. यदि आपके पास खुद का सामान या कोई ऐसी सर्विस है जिसे लोगो को देकर कमाई की जा सकती है तो आप बिल्कुल telegram channel पर ऐसा कर सकते है. आजकल शहरी इलाकों में लोग इसी तरीक़े से अपने products को sell कर के मोटी कमाई कर रहे है।

    #6 Online Course बेचकर

    दोस्तो अगर आप एक teacher है तो भी आप telegram चैनल की मदद से पैसे कमा सकते है. आप अपने important notes या computer course को अपने channel पर बेचकर earning कर सकते है।

    क्या 2021 में टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते है?

    जी हाँ बिल्कुल कमाए जा सकते है बल्कि ऊपर बताए गए सभी तरीके आज की date में भी लागू होते है. लेकिन इसके लिए आपको अच्छी-खासी मेहनत करनी होगी. कहने का मतलब है आपको अपने telegram channel को इस लायक बनाना होगा कि आप उसका उपयोग कर सके।

    इसके लिए आपको अपने telegram channel पर subscriber बढ़ाने पर अधिक जोर देना चाहिए।

    आज आपने क्या सीखा

    दोस्तो उमीद करता हूँ मेरी पोस्ट Telegram Se Paise Kaise Kamaye आपको जरूर पसन्द आई होगी. में हमेशा कोसिस करता हूँ की अपनी पोस्ट में लोगो को आर्टिकल से सम्बंधित सारी जानकारी प्रदान करूँ. जिससे आपको दूसर साइट पर जाना न पढ़े।


    Tag

    telegram se paise kaise kamaye | telegram se paise kamane ka tarika | telegram se paise kamane ke option | telegram se paise kaise kamaye 2021 | telegram se paise kamaye | telegram channel se paise kaise kamaye | telegram se paise kaise kamaye in hindi | टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए


    Post a Comment

    Previous Post Next Post