Hello, आइये जानते है Cloud Storage Kya Hai अगर आप बार-बार mobile चेंज करते है या आपका mobile गलती से format हो जाता है इसे में आपके मन मे ख्याल आता है खास कोई ऐसी सुविधा हो जिससे मोबाइल खोने पर अपना डाटा पुनः प्राप्त किया जा सके तो इसके लिए आप Cloud Storage की मदद ले सकते है।
अपने mobile का data ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए Cloud Storage का उपयोग किया जाता है जिसमें अपने digital data जैसे photo, video और contact number इत्यादि का backup बना कर रख सकते है और कही भी इसको पुनः प्राप्त किया जा सकता है आइये और अच्छे से जानते है।
Cloud Storage क्या है
Cloud storage की मदद से हम अपने device का data online store कर के रखते है और जरूरत पड़ने पर किसी भी device में internet की मदद से उसे प्राप्त कर सकते है Google Drive, Cloud Storage का ही एक उदारण है।
दोस्तों अगर किसी कारण आपका mobile खो जाता है, चोरी हो जाता है, फॉरमेट हो जाता है या किसी दुर्घटना में टूट जाता है तो ऐसी स्थिति में आप अपने डाटा को फिर से किसी भी device मोबाइल या कंप्यूटर में प्राप्त कर सकते है तो जानते है Cloud Storage Application का उपयोग कैसे करें?
Cloud Storage Ka Upyog Kaise Kare
अगर आपने पहले कभी Cloud Storage का इस्तेमाल नहीं किया या आपको नही पता Cloud Storage का उपयोग कैसे करें? तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब में आपको स्टेप बाय स्टेप क्लाउड स्टोरेज का उपयोग करना बताऊंगा आइये अब जानते है
Mobile और Computer में Cloud Storage का उपयोग कैसे करें?
#Step1
सबसे पहले आपको एक Email ID की आवश्यकता पड़ेगी अगर नहीं है तो अपनी email id बना लें।
#Step2
अब आपको Google Drive App को अपने device मोबाइल/कॉम्प्यूटर में install कर लेना है आप चाहे तो Microsoft One-drive का उपयोग भी कर सकते है ये भी एक Cloud Storage Platform है।
#Step3
आपको अपनी email id की मदद से Google Drive App पर account बना लेना है।
#Step4
अब आपको नीचे दिखाई दे रहे Plus आइकॉन पर click करना है।
#Step5
यहाँ आपको अपना data upload करने के लिए Upload पर click करना है।
#Step6
अंत मे आपको अपनी File select करना है जिसे भी आप Upload करना चाहते है उदारण के लिए photo, video इत्यादि।
उमीद करता हूँ अब आप Cloud Storage पर data upload कैसे करें या Google Drive का उपयोग कैसे करें।
Cloud Storage Use करने के फायदे
- अपना मोबाइल चोरी होने पर अपना डाटा पुनः प्राप्त कर सकते है।
- मोबाइल खोने पर अपना डाटा पुनः प्राप्त कर सकते है।
- मोबाइल के खराब होने पर अपना डाटा पुनः प्राप्त कर सकते है।
- मोबाइल फॉरमेट होने पर अपना डाटा पुनः प्राप्त कर सकते है।
- किसी भी device में और कही अपने data को access किया जा सकता है।
- दुनिया में के किसी भी कोने में cloud storage पर upload की गई फ़ाइल या डोकोमेंट्स को देख सकते है और डाऊनलोड भी कर सकते है।
- अपने important documents की digital copy को google drive या Microsoft one-drive पर uolaod फ़ाइल को कही से भी एक्सेस कर सकते है।
- किसी भी फ़ाइल या डोकोमेंट्स का चोरी होने का डर नही।
Cloud Storage के नुकसान
बिना internet connection के cloud storage का इस्तेमाल नही किया जा सकता।
Cloud storage पर file या data को upload करने के लिए fast internet connection की आवश्यकता होती है।
Top Free Cloud Service Provider
बैसे तो Google Drive, Drop Box और Microsoft One Drive बहुत ही पॉपुलर cloud stoarge app और website है जो कि Top Free Cloud Service Provider कि list में शामिल है।
- Amazon Cloud
- Apple iCloud
- Google Drive
- Microsoft Onedrive
अब आप जान गए होंगे Cloud Storage Kya Hai, अगर आप क्लाउड स्टोरेज से जुड़ी अन्य किसी प्रकार की जानकारी चाहते है तो मुझे कमेंट कर पूछ सकते है।
Tag:
Cloud Storage Kya Hai, How to Use | Cloud Storage Application on Mobile and Computer | google drive kya hai | Microsoft one drive kya hai | Cloud Storage ka upyog kaise kare | google drive par file upload kaise kare | what is cloud storage | what is google drive
0 Comments