![]() |
गांव में पैसे कमाने के तरीके |
gaon me paise kamane ke tarike | Gaw mein paise kaise kamaye | Gaon mein kon sa business kare
जानते है gaw me paise kaise kamaye, गांव में पैसे कमाने के तरीके, गांव कौन सा बिजनेस करें और गांव के लिए बिजनेस
आइये जानते है Gaw mein paise kamane ke tarike या गांव में चलने वाला बिसनेस आज की डेट में हर कोई पैसे कमाना चाहता है लोग शहर में तो आसानी से पैसे कमा लेते है क्योंकि यहाँ कमाने के हजारों साधन होते है अगर गांव की बात आती है तो यहाँ पैसे कमाना काफी मुश्किल हो जाता है क्योंकि यहाँ सीमित साधन उपलब्ध होते है लेकिन आज आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद जान जाएंगे होम बिजनेस आईडिया इन हिंदी
गाँव में कैसे पैसे कमाये
अगर आप भी गांव में रहते है और पैसे कमाना चाहते तो आज हम आपको इन टॉपिक gaon me paise kamane ke tarike, Gaon mein paise kaise kamaye, Gaon mein chalne wala business, गांव पैसे कमाने का आसान तरीका, गांव में पैसे कमाने के तरीके पर पूरी जानकारी देने वाले है जिससे आप गांव में रहकर पैसे कमा पाएंगे।
Gaw me paise kaise kamaye
आज में आपको मोबाइल से गांव में पैसे कमाने के ऐसे तरीके बताऊंगा जिससे आप बड़ी आसानी से 20 से 30 हजार रुपये घर बैठे कम सकते है अगर आप अच्छे से मेहनत करते है तो लाखों भी कमाए जा सकते है सब आपकी मेहनत पर निर्भर करता है आइये जानते है।
गांव में पैसे कमाने के सबसे आसान तरीके
Youtube से ओनलाइन गांव में पैसा कमाये
दोस्तो youtube से पैसे कमाने का तरीका सबके लिए है फिर चाहे आप गांव से हो या शहर से आप youtube से लाखों करोड़ों में कमाई कर सकते है इसके लिए बस आपको एक youtube channel बनाना है और उस पर वीडियो डालना है याद रहे वीडियो खुदकी हो यानी कि कही से डाउनलोड कर नही डालना है खुद वीडियो बनाए और यूटुब पर अपलोड करना है।
> Youtube पर चैनल कैसे बनाये जाने step by step
Blogging से गांव में ऑनलाइन पैसे कमाये
दोस्तों अगर अच्छी कमाई करनी है तो youtube के बाद ब्लॉगिंग का ही नंबर आता है यहाँ भी आप मन मर्जी की कमाई कर सकते है इसके लिए आप blogger.com पर जाकर free ब्लॉग या वेबसाइट बना सकते है एवं blog या website बनाना भी youtube की तरह आसान है तो जानते है गांव में चलने वाला बिजनेस कौन सा है।
Affiliate Marketing से गांव में पैसे कमाये
एफिलिएट मार्केटिंग आज के समय में online business idea में से एक है जिससे आप गांव में घर बैठे-बैठे पैसे कमा सकते है Affiliate Marketing से पैसे कमाने के तरीके में आपको ज्यादा कुछ नही करना आपको ऑनलाइन सामान बेचना होता है जिसके बदलमे में कंपनी आपको कमीशन देती है इसके लिए आप meesho app की मदद ले सकते चाहे तो आप flipkart और amazon से भी Affiliate Marketing कर सकते है।
> Meesho App से पैसे कैसे कमाये
Network Marketing से गांव में पैसे कमाए
Network Marketing भी अच्छा विकल्प है और ये बड़ी तेजी से भारत मे फैल रहा है क्योंकि Network Marketing से कम समय मे अधिक कमाई की जा सकती है इसके लिए डारेक्ट सैलिंग कंपनी होती है आप इन कंपनियों में जॉइन कर के नेटवर्क मार्केटिंग कर सकते है।
भारत में आप Vestige, Forever और Amay जैसी कंपनियों की मदद से पैसे कमा सकते है जिनमे से Vestige भारत की सबसे पॉपुलर कंपनी है।
> Flipkart से पैसे कमाने के तरीके
Digital Marketing से गांव में पैसे कमाये
अगर online paise kamane की बात आ रही है तो डिजिटल मार्केटिंग सबसे पहले आती है क्योंकि आज के समय मे सारी दुनिया डिजिटल होती जा रही है आज हर काम online होने लगा है मोबाइल रिचार्ज हो या फिर बिजली का बिल भरना सब ऑनलाइन हो चुका है।
इसी तरह आप अपने business को ऑनलाइन लेजाकर लाखों कमा सकते है इसके लिए आप अपनी फ्री वेबसाइट भी बना सकते है या फेसबुक इंस्टाग्राम पर भी अपने business को लेजाकर पैसे कमा सकते है।
दूध डेयरी बिजनेस से गांव में पैसे कमाये
अगर गांव की बात आती है तो ऑफलाइन business की बात सबसे पहले आती है क्योंकि गांव में आज भी इंटरनेट की समस्या है हालांकि ये समस्या धीरे-धीरे कम होती जा रही है अगर आप Gaon mein paise kamane ke tarike खोज रहे है तो आप इसके लिए दूध डेहरी खोल सकते है।
गांव में दूध, दही और घी की कोई कमी नही होती है और शहरी इलाकों में इन चीजों की बहुत डिमांड है अगर आप डेहरी नही खोलना चाहते है तो घर से ही दूध, दही और घी की सफ्लाई शहर के लिए कर सकते है।
बकरी पालन के बिजनेस से गांव में पैसे कमाये
ऊपर बताए गए तरीके ऐसे है जिन्हें गांव के लोग करने में कतराते है क्योंकि गांव में लोग इतने ज्यादा पढ़े लिखे नही होते है इसलिए वह ऑनलाइन Business करना तो दूर सोचते भी नही है इसलिए गांव के लोग चाहते है गांव में Business ऐसा हो कि इसे गांव में मौजूद संसाधनों से ही किया जा सके तो आइए जानते है।
पहला तो आप दूध डेहरी का काम शुरू कर सकते है अगर ये नही करना चाहते तो मुर्गी पालन भी गांव में आसानी से किया जा सकता है।
बकरी पालन भी गांव के लिए सबसे अच्छा व्यवसाय है आप चाहे तो बकरी का दूध भी बेच सकते है जो कि काफी कीमती होता है इससे आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है अगर आपके पास बहुत ज्यादा बकरी है तो आप वाहन की मदद से बकरी का दूध शहरों सफ्लाई भी कर सकते है इससे आपकी कमाई डबल ट्रिपल हो जाएगी।
ठेकेदारी का बिजनेस कर गांव में पैसे कमाये
दोस्तों ये पैसे कमाने के तोड़ा अलग तरीका है अगर आप अपने आस-पास के इलाकों की पूरी इन्फॉर्मेशन रखते है कई न कई किसी तरह का कार्य चलता रहता है जिसे करने के लिए कुछ मजदूरों की जरूरत पड़ती है।
लेकिन इससे पहले आपको उस काम की जानकारी लेनी होगी क्या काम है ओर कितने लोगों की जरूरत लगेगी इसके बाद आप उस काम के मालिक के पास जा कर उससे परमिशन लेनी होगी कि मेरे पास एक अच्छी टीम है में आपके इस काम कम समय मे अच्छे से पूरा कर सकता हूँ।
तो आप इस तरह ठेकेदार बनकर ठेकेदारी के बिजनेस से अच्छा मुनाफा कमा सकते है घर आपका काम अच्छा रहता है तो एक समय बाद आपको घर बैठे ठेकेदारी के ऑफर्स आने लगेंगे।
हल्दी पाउडर का बिजनेस कर गांव में पैसे कमाये
खाना बनाने के दौरान हल्दी पाउडर का इस्तेमाल लगभग सारी दुनिया में होता है दुनिया में हो न हो लेकिन भारत में तो हर घर में हल्दी या हल्दी पाउडर इस्तेमाल होता है इससे खाना स्वादिष्ट यो बनता ही साथ ही हल्दी हमारे शरीर के लिए बहुत ही आवश्यक तत्व है ये हमे कई बीमारियों से बचाता है लेकिन हम बात करने वाले हल्दी के बिजनेस से पैसे कमाने के तरीक़े के बारे में।
हल्दी पाउडर बिजनेस में हल्दी का पाउडर बनाने के लिए आप बाजार से कच्ची हल्दी खरीद सकते है या आप साथ में हल्दी की खेती कर के डबल मुनाफा कमा सकते है।
अगर आप हल्दी का इंतजाम कर लेते है तो आपका अगला काम होगा इसका पावडर बनाना याद रहे हल्दी को पीसने से पहले इसे अच्छे से सुखा लें फिर आप आटा चक्की खरीद कर हल्दी का पावडर बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते है हल्दी पावडर का बिजनेस गांव में पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।
लाल मिर्च पाउडर के बिजनेस से गांव में पैसे कमाये
दोस्तों जैसे हल्दी पाउडर बनाने के बिजनेस की जानकारी ऊपर दी ठीक बैसे ही लाल मिर्च पाउडर का बिजनेस भी किया जा सकता है बस आपको इसके लिए अच्छी गुणवत्ता की लाल मिर्ची की जरूरत होगी।
आज की डेट में मर्केट में कई मिर्ची पाउडर के बॉन्ड मौजूद है लेकिन लगभग सभी मिलाबट उक्त माल बेचते है लेकिन आप इस बिजनेस को पूरी ईमानदारी से करते है और लोगो को गुणवत्ता वाला माल बेचकर अच्छा कनेक्शन बना लेते है तो वह समय दूर नहीं जब आप लाखो-करोड़ो रुपये कमाने लगेंगे।
गांव में बुलडिंग मटेरियल बिजनेस से पैसे कमाये
बुलडिंग मटेरियल के बिजनेस को तो हम सभी जानते है ये कितना सक्सेस बिजनेस है। ये एक ऐसा बिजनेस है जो हर इलाके में चल जाता है। इस बिजनेस की एक बाद ये भी है कि अगर आप इसे बंद करते है तो आप अपने माल को किसी दूसरे व्यापारी को बेचकर होने वाले घाटे से बच सकतें है।
जब से प्रधनमंत्री आवास योजना आई तब से ग्रामीण क्षेत्र में आवास बनाने का काम जारी है। चूंकि आपको किसी भी गांव में बुलडिंग मटेरियल की दुकान देखने को नहीं मिलेगी। ऐसे में अगर आप बुलडिंग मटेरियल का बिजनेस शुरू करतें है तो शुरुआत से ही तगड़ा पैसा कमा सकतें है।
चायपत्ती के बिजनेस गांव में पैसे कमाये
जैसा कि हम सभी जानते भारत में चाय पत्ती है परिवार की जरूरत है और हमारी सुबह की शुरुआत चाय से ही होती है जिसका बनना बिना चायपत्ती के नमुमकिन सा है। तो क्यों न चाय पत्ती के बिजनेस में हाथ आजमाया जाए।
बैसे तो आज की डेट में चाय पत्ती का बिजनेस शहरों में खूब फल-फूल रहा है और इसकी डिमांड कभी खत्म नहीं होती क्योंकि चाय पत्ती भारत में कुछ लोग ही नहीं लगभग देश की 99% जनसंख्या इसका इस्तेमाल करती है हालांकि विदेशों में भी इसकी डिमांड ऊँचे स्तर पर रहती है अगर आप गांव में पैसे कैसे कमाये का तरीका या गाँव चलने वाला बिजनेस (Village Business Idea) ढूंढ रहे है तो ये व्यापार आपके बड़े काम का है। आइये जानते है कैसे इसकी शुरुआत की जा सकती है।
जैसा कि आप ने कभी न कभी शहरों से दुकान से चायपत्ती तो जरूर खरीदी होगी। तो वहाँ ये भी देखा होगा कैसे दुकानदार कम कीमत में खुल्ली चायपत्ती को पैकेट बनाकर बेचते है और तगड़ा पैसा कमाते है। बस आपको भी तोड़ दिमाग को दौड़ाना है।
अगर आपका दिमाग नहीं दौड़ता तो हम बताते है आपको करना क्या है कि, बाजार से 20 से 30 किलो खुल्ली चायपत्ती खरीद लेना है फिर इसके 250 ग्राम से लेकर 500 ग्राम, 1 किलो और 2 किलो तक के पैकेट तैयार कर लेना है अगर आपके पास दुकान लायक भी पैसा नहीं है तो क्यों न इसे घर से ही स्टार्ट किया जाए। बस आपको चायपत्ती के पैकेट तैयार करना है और सीदे बड़े दुकानदारों को बेचना है। अगर आप चाय तो खुदकी दुकान खोलकर भी खुद चायपत्ती लोगों को बेच सकतें है।
बैसे भी गांव में कोई भी व्यवसाय शुरू करने के लिए दुकान की बहुत ही कम जरूरत पड़ती है क्योंकि गांव में लोग घर से सामान आसानी से खरीद लेते है और गांव की एक सबसे अच्छी बात यहाँ प्रचार की तो बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं। क्योंकि यहाँ रातो-रात पूरे गांव में खबर फेल जाती है कि फलाने ने ये बिजनेस शुरू किया है।
कंप्यूटर सेंटर खोलकर गांव में पैसे कमाये
बढ़ती टेक्नोलॉजी को लेकर एक बात तो साफ है भविष्य में मोबाइल, कंप्यूटर और इंटरनेट पैसे कमाने के मुख्य साधन होंगे। क्योंकि आजकल हर काम ऑनलाइन होता जा रहा है जहाँ तक सरकार ऑनलाइन कामों को बढ़ावा दे रही है। दरशल ऑनलाइन किसी भी काम को बहुत कम समय में घर बैठे आसानी से किया जा सकता है।
ऑनलाइन काम में किसी भी तरह का एक्स्ट्रा पैसा भी नहीं देना होता है इसलिए आज के समय में कंप्यूटर और इंटरनेट का सभी को आना बेहद जरूरी है और कंप्यूटर और इंटरनेट नहीं चलाने वालों की सबसे ज्यादा संख्या गांव में ही मिलती है तो क्योंकि न गांव में कंप्यूटर सेंटर स्थपित कर गांव में पैसे कमाने का अच्छा तरीका खोजा जाए।
आज की डेट में शहर या गांव सभी जगह के छात्र पढ़ाई के साथ कंप्यूटर सीखना का रास्ता चुनते है। क्योंकि ऐसे कई छोटे-मोठे कंप्यूटर के कोर्स है जिन्हें सीख कर विद्यार्थी कंप्यूटर ऑपरेटर जैसी जॉब आसानी से पा सकते है। गांव में रहने वाले सभी छात्र कंप्यूटर सीखने या कंप्यूटर से जुड़े कोर्स करने के लिए शहर शहर की और भागते है यदि आप इस समस्या का समाधान गांव में ही हल कर देते है तो आप मोटा पैसा कमाने वाले है।
कंप्यूटर सेंटर खोलने के लिए इन चीजों की होगी आवश्यकता
- कंप्यूटर केंद्र खोलने के लिए, आपको कुछ सेटअप की आवश्यकता होगी। इससे बच्चे आपके करीब आएंगे और आप उन्हें बेहतर माहौल में कोर्स करा सकेंगे।
- कंप्यूटर सेंटर खोलने के लिए आपके पास पर्याप्त जगह होनी चाहिए। इसमें एक मेज, कुर्सियाँ और कुछ फर्नीचर होना चाहिए। वैसे गांव में आप अपने घर में बेसिक सेटअप वाला कंप्यूटर सेंटर खोल सकते हैं।
- कंप्यूटर सेंटर खोलने के लिए आपको प्रिंटर खरीदने के अलावा कम से कम 4 से 8 कंप्यूटर की आवश्यकता होगी। यदि आपके पास नया कंप्यूटर खरीदने के लिए इतना पैसा नहीं है, तो हम आपको सेकेंड हैंड यानी कंप्यूटर खरीदने की सलाह देंगे।
- आपके कंप्यूटर सेंटर पर एक अच्छा इंटरनेट स्पीड कनेक्शन होना जरूरी है। आजकल, कई ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन बहुत ही उचित दरों पर उपलब्ध हैं, आप उन्हें वहन कर सकते हैं।
- अगर बच्चे कोई कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं, तो उनके पास भी एक कोर्स और योग्य शिक्षक होने चाहिए। आप पाठ्यपुस्तक भी बना सकते हैं।
फेरी का बिजनेस कर गांव में पैसे कमाये
फेरी के बिजनेस की शुरुआत कैसे करें?
सही बातचीत करने का तरीका
ग्राहक के साथ रखे अच्छा व्यवहार
कपड़े के बारे में हो अच्छी जानकारी
फेरी का बिजनेस कैसे शुरू करें
महिलाओं और बच्चों के कपड़े रखें ज्यादा
गाँव और लेवर वालों को करें टारगेट
गांव में अंजीर की खेती से पैसे कमाये
किस मौसम में करें अंजीर की खेती
अंजीर की खेती के लिए कैसी हो भूमि?
अंजीर फल की नस्लें
चप्पल बनाने के बिजनेस - Slipper making business
चप्पल बनाने का काम शुरू कैसे करें - How to start slipper making
चप्पल बनाने की मशीन की कीमत
चप्पल बनाने के लिए कच्चा माल कहाँ से खरीदें
चप्पल बनाने में इतनी आती है लागत
इतनी होती है कमाई - Slipper Making Business Profit
गाँव में Amazone से पैसे कमाएं-
साइकिल और मोटरसाइकिल रिपेयरिंग सेंटर से गांव में पैसे कमाये
Bakery Business Ideas in Hindi
बेकरी बिजनेस के लिए जरूरी उपकरण
बेकरी बिजनेस के लिए लागत
बैसे तो इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मोटी रकम खर्च करनी पड़ सकती है जिसका खर्चा 10 से 15 लाख तक हो सकता है लेकिन अगर आप इसे छोटे स्तर पर भी कम पैसों में शुरू शुरू कर सकतें है।
RO मिनिरल वॉटर प्लांट से गांव में पैसे कमाये
आजकल लोग गांवों में भी फ़िल्टर वाला आरओ का पानी पीना पसंद करते हैं लेकिन वे अपने घर में आरओ नहीं लगा सकते क्योंकि वे आरओ में खर्च होने वाले पैसे को वहन नहीं कर सकते हैं लेकिन आप इस बात का पूरा फायदा उठाकर गांव में RO मिनिरल वॉटर प्लांट खोल सकतें है।
RO मिनिरल वॉटर प्लांट का बिजनेस बड़े-बड़े बिजनेस में आता है वही इस विजनेस में आपको ज्यादा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि इसमें मुख्य काम पानी का होता है जो की बिल्कुल मुफ्त भी प्राप्त किया जा सकता है।
इसके अलावा आपको कुछ लेवर और मशीनों की जरूरत पड़ने वाली है
RO पानी का बिजनेस कैसे शुरू करें
RO पानी संयंत्र स्थापित करने के लिए, आपको पारदर्शी बोतलें, ठंडे पिंजरे, चिलर आदि रखने के लिए कम से कम 1000 वर्ग फुट जगह की आवश्यकता होती है। वही यह क्षेत्र आपके द्वारा स्थापित किए जा रहे आरओ वाटर प्लांट की क्षमता पर भी निर्भर करेगा। मशीन 500 लीटर प्रति घंटा या 1000 लीटर प्रति घंटा (एलपीएच) या अधिक फिल्टर करती है।
कितनी होगी कमाई
अगर आप महीने में 1 लाख रुपये का पानी भी डिलीवर कर देतें है तो आसानी से महीने में 25 से 30 हजार तक बचत हो जाती है।
काली हल्दी का बिजनेस
काली हल्दी की खेती कैसे करें
काली हल्दी की खेती से कमाई
Gaon में पैसे कमाने को लेकर पूछे जाने वाले सवाल-
गाँव में जल्दी पैसे कमाने के तरीके?
अगर आप जल्दी पैसे कमाना चाहते है तो दूध डेहरी या दूध की सफ्लाई भी कर सकते है इससे पहले दिन से ही पैसे कमाए जा सकते है।
Gaon में पैसे कैसे कमाएं?
गांव में रहते है तो ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीकों से पैसे कमाये जा सकते है।
गांव में चलने वाले उद्योग
अगर आपके पास ज्यादा पैसा है और आप कुछ बड़ा करना चाहते है तो गांव में उद्योग से पैसे भी कमा सकते है क्योंकि यहां जगह की कोई कमी नही होती आप चाहे तो डेहरी फार्म या बकरी फार्म जैसे उद्योग की मदद से पैसे कमा सकते है।
3 Comments
Great Article on Blog design Css And Html Tutorials and Premium Blogger Themes Free Download
ReplyDeleteBlog Name Techy Jeeshan
Blog Url :- https://www.techyjeeshan.xyz/
Kya apne adsense ke liye apply kiya hai avi
ReplyDeleteअभी तक नहीं
ReplyDelete