Jio phone me call recording kaise kare | jio phone me call recording karne wala app | jio phone me call recording | jio phone mein call recording kaise dekhen | jio phone me call recording kaise hota hai
आइये जानते है Jio Phone Me Call Recording Kaise Kare और Jio Phone Me Call Recording Kaise Band Kare.
आप कोई भी phone यूज़ करते हो उसमे call recording का होना बहुत जरूरी है अगर आपके पास अच्छा smart phone हो तो playstore पर call recording के बहुत app मिल जाएंगे अगर आपके पास jio phone है तो call recording करना तोड़ा मुश्किल हो जाता है जिससे हमारे दिमाग मे सवाल आता है कि Jio phone me call recording kaise kare, jio phone me call recording karne wala app कौन सा है।
आपको बता दूं दोस्तों Jio Phone में ऐसा कोई भी App या Setting नही है जिसकी की मदद से call recording की जा सके लेकिन में आपको Jio phone me call recording kaise kare के लिए एक trick बताने वाला हूँ जिससे आप jio phone me call recording kar sakte hai.
Jio Phone Me Call Recording Kaise Kare
इसके लिए आपको jio के phone में कोई भी features नही मिलेगा जिससे आप जिओ फ़ोन में रिकॉर्डिंग कर सके ( jio phone mein call recording kaise dekhen ) या रिकॉर्डिंग देख सखे।
जिओ फ़ोन में voice recording या call recording करने के लिए आपको internet की मदद लेनी होगी यानी की इसके लिए आपके mobile में इंटरनेट pack होना जरूरी है जिससे आप इंटरनेट की मदद से कॉल रिकॉर्ड कर पाएंगे तो आइए जानते है jio phone me call recording karne wala tarika.
jio phone me call recording karne wala app
आगे हम आपको जिओ मोबाइल में call recording करने के लिए इस तरीका भी बता रहे है जिसके लिए आपको किसी ऐप को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी यानी आप बिना ऐप डाउनलोड किए भी जियोफोन में कॉल रेकॉर्ड कर पाएंगे बस आपको इसके लिए इंटरनेट की मदद लेनी होगी।
आज में आपको जो तरीका बताऊंगा उससे आप बहुत ही आसानी से call recording और नॉर्मल voice recording दोनो कर पाएंगे लेकिन इसमें सिर्फ आप incoming call को ही record कर पाएंगे यानी कि कोई आपको कॉल करता है तो उन्हें ही रिकॉर्ड कर सकते अगर आप किसी को कॉल करते है तो उसे रिकॉर्ड नही किया जा सकता है।
तो आइए जानते है जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग करने के लिए क्या करना होगा।
#Step1
सबसे पहले तो अपने jio mobile का internet चालू कर लें।
#Step2
अब आपको जिओ फ़ोन में जो भी internet browser आपके पास है उसे open कर लें।
#Step3
आपको browser में google ओपन कर लेना है और Online Voice Recording लिखकर search करना है।
#Step4
सर्च करने पर आपको कई Online Voice Recording वेबसाइट दिखाई देंगी लेकिन आपको virtualspeech.com पर click करना है।
#Step5
इस वेबसाइट के पूरा ओपन होते ही आपको Start Recording लिखा दिखाई देगा आपको उस पर click कर देना है।
#Step6
इसके बाद आपसे camera और microphone को allow करने की परमिशन मांगेगा जिसे आपको agree कर देना है जिसके बाद आपकी Recording स्टार्ट हो जाएगी।
#Step7
अगर आप recording को बंद करना चाहते है तो Stop Recording पर क्लिक कर दे आपकी रिकॉर्डिंग बंद हो जाएगी।
#Step8
अब आपको इस रिकॉर्डिंग को डाऊनलोड करना होगा इसके लिए आपको stop recording के बाद नीचे Download Audio (Ogg) पर click कर देना है आपकी recording जिओ फ़ोन में save हो जाएगा।
Tips- दोस्तों आप जब भी jio phone से online call recording कर रहे तो mobile का Loudspeaker चालू कर ले इससे रिकॉर्डिंग अच्छी quality में होगी।
अब आपने call recording तो कर ली पर आपको पता नही इसे देखते कैसे है तो इसका तरीका में आपको नीचे पता रहा हूँ जिओ फ़ोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे देखें।
Jio Phone Mein Call Recording Kaise Dekhen
आपने कॉल रिकॉर्ड भी कर ली पर आपको उसे सुन्ना है या आपको नही पता कि ये कहाँ डाउनलोड हुई और इसे ओपन कैसे करें तो टेंशन न ले इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना।
#Step1
सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन की मोबाइल Setting में जाए।
#Step2
इसके बाद आपको Device ऑप्शन में जाना है।
#Step3
यहां आपको Download का विकल्प मिल जएगा जिसमे आपकी डाउनलोड की गई call recording भी मौजूद होगी।
#Step4
आपको डाउनलोड की गई file पर आना है और jio phone की बीच वाली बटन जिस पर माइक आ रहा है उससे click कर देना है ओर आपकी रिकॉर्डिंग Play हो जाएगी अब आप इसे सुन्न सकते है।
जियो कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डाउनलोड करने का तरीका
- जिओ कॉल रिकॉर्ड ऐप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने जिओ फोन के जियो ऐप स्टोर में जाएं।
- अब जिओ ऐप स्टोर में जियो कॉल रिकॉर्डिंग ऐप सर्च करें।
- इस ऐप को डाउनलोड करने हेतु, इंस्टॉल बटन पर क्लिक करें।
- इंस्टाल होने के बाद ऐप को ओपन करें।
- अंत में Terms & Conditions की सहमति दें एवं इसके लिए आपको चेकबॉक्स में टिक कर क्लिक करना होगा।
- इस तरह आपके जियोफोन में जियो फोन कॉल एप्लीकेशन इस्तेमाल करने के लिए तैयार है।
जियो फोन में कॉल रिकॉर्डिंग कैसे बंद करें
अगर आपके पास जिओ कीपैड फोन है और उसमें गलती से कॉल रेकॉर्डिंग फीचर ऑन हो गया है या आपने ही ऑन कर दिया था लेकिन अब उसे ऑफ करना नहीं आता तो आज हम आपको इसी का तरीका यानी Jio Phone Me Call Recording Kaise Band Kare की जानकारी देने जा रहे। इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।
Jio Phone Me Call Recording Kaise Band Kare
#Step1 - सबसे पहले जियोफोन को उठाएं और Menu बटन पर क्लिक करें यानी Menu को खोले।
#Step2 - जैसे ही आप Menu पर क्लिक करतें है तो आपके सामने जियोफोन में उपलब्ध सभी ऐप की लिस्ट आ जाएगी।
#Step3 - अब आपको एप्स की इस लिस्ट में Call Recording नाम के ऐप को ढूंढना है और उस पर क्लिक करना है।
#Step4 - अब आपके जियोफोन की स्क्रीन पर एक नया पेज Open होगा। जिसमें कई सारे ऑप्शन दिए गए होंगे जिनमें से आपको Setting के विकल्प पर क्लिक करना है।
#Step5 - अब फिर से नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको कई विकल्प दिए गए होंगे। जिसमे से आपको सबसे पहला विकल्प Call Recording पर क्लिक करना है।
#Step6 - Call Recording पर क्लिक करने के बाद सबसे पहले विकल्प Off पर क्लिक कर दें बस आपका काम हो गया।
तो इस तरह आप Jio Phone Me Automatic Call Recording Band कर सकतें है।
जियोफोन कॉल रिकॉर्ड को लेकर पूछ जाने वाले सवाल
Jio Phone ki call Recording apne phone me kaise sune?
Jio Phone में कॉल रेकॉर्डिंग करने व उस रिकॉर्डिंग को सुनने का पूरा तरीका ऊपर बताया गया है आप ऊपर दी गई स्टेप्स को फॉलो कर Jio Phone ki call Recording apne phone me sun sakte हैं।
ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग फीचर कैसे ऑन करें?
आपको डिफॉल्ट ऑप्शन का चुनाव करें
दिए गए विकल्प "इग्नोर एवरीथिंग" और "इग्नोर कॉन्टेक्ट्स" फीचर्स की सहायता से सभी कॉल्स को इग्नोर कर सकतें है।
ये आपको रिकॉर्डिंग पर नोट एड करने की सहमति देता है। जिससे आप रिकॉर्डिंग ऐप को अपनी मर्जी अनुसार या तो चालू या बंद रख सकतें है।
उमीद करता हूँ अब आपको जिओ फ़ोन में call recording या voice recording के लिए कही जाने नही पड़ेगा क्योंकि मैंने आपको पूरा तरीका बात दिया है जिससे बड़ी आसानी से आप भी jio mobile me call recording कर पाएंगे और उसे सुन पाएंगे इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल आपके मन मे है तो कमेंट कर पूछ सकते है।
0 Comments