अगर आपने भी अपना नया blog बनाया है तो आज हम जानेंगे Blogger sitemap kaise banaye या Blog sitemap kaise banaye अगर आपका ब्लॉग blogger पर है या आपका blog wordpress पर है दोनो का sitemap बनाने के तरीका आज इस आर्टीकल में जानेंगे।
लेकिन Sitemap बनाने से पहले हमें जानना होगा आखिर xml sitemap क्या है?, blogger sitemap क्या होता है? जिसे google की भाषा मे crawlers and indexing setting in blogger भी कहना गलत नही होगा एवं इसे ऐड करने के क्या-क्या फायदे है साथ ही आप इस पोस्ट से sitemap बनाने का तरीका सीख जाएंगे जिससे आगे से blogger ka sitemap kaise banaye या blog sitemap kaise banaye इस तरह के प्रश्न google या youtube पर search करने नही पड़ेंगे तो आइए जानते है पहले sitemap क्या है?
Sitemap क्या है? ( What is sitemap in hindi | sitemap kya hai )
सायद आपको पता न हो sitemap, google search console के लिए बहुत ही ज्यादा important पार्ट है इसलिए आपको इसके बारे में ज्यादा नहीं तो तोड़ी बहुत जानकारी होना बहुत आवश्यक है जिससे आप xml sitemap का महत्व समझ सकें क्योंकि sitemap, SEO के हिसाब से बेहद जरूरी है आगे चल कर जब आपके ब्लॉग पर organic traffic आएगा तो आपको sitemap लगाना बहुत जरूरी हो जाता है।
सीदे शब्दो मे कहूँ तो sitemap एक extension है या कहे कि एक ऐसी फ़ाइल जिसमें आपके ब्लॉग के सारे pages अथवा post संरक्षित रहती है क्योंकि आप जब भी नया पोस्ट डालेंगे तो google sitemap के जरिए ही उन्हें डिटेक्ट कर लेगा जिससे आपको अपनी नई पोस्ट अथवा pages को खुद से index कराने की जरूरत नही पड़ेगी और आपकी पोस्ट भी जल्दी-जल्दी index होने लगेंगी।
तो अब आप जान गए होंगे blogger sitemap बनाना कितना जरूरी है इसके द्वारा ही google को पता चलता है कि अपने किस तारिक को post डाली है जिसके बाद google अपने crawler को आपकी साइट पर भेजता है जो आपके नए page को crawl कर लेता है पोस्ट के index होते ही आपकी पोस्ट search engine में दिखाई देने लगती है अब वो post रैंक करेगी या नही ये आपके SEO ( Search Engine Optimization ) पर डिपेंड करता है अगर आपको seo की जानकारी नहीं है तो "SEO कैसे करें" इसे पढ़ सकते है।
Blogger sitemap कैसे बनाये ( Blogger sitemap kaise banaye )
यदि आपकी वेबसाइट blogger पर तो यहाँ भी sitemap बनाना बहुत ही आसान है पर इससे पहले बता दूं अगर आपका blogger पर free ब्लॉग है या आपके पास custom domain name है तो दोनों की प्रोसेस एक ही है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आपका free blog है या custom domain ऐड किया है, इस उदारण से समझे दोनों में अंतर।
Free blog : antaryamitech.blogspot.com
Custom Domain Blog : antaryamitech.in
अगर आपकी वेबसाइट wordpress पर है और आप Yaost SEO Plugin का इस्तीफा करते है तो आपको wordpress पर sitemap यानी wordpress sitemap बनाने की जरूरत नही पड़ेगी क्योंकि ये खुद ही ऑटोमैटिक sitemap बना देगा अब बात करते है sitemap kaise banaye.
Sitemap Kaise Banaye ( How to sitemap generate in hindi )
Wordpress का तो आप जान ही गए होंगे yaost seo plugin की मदद से automatically generate हो जाता है।
#Step1
आगर आप blogger पर है और अपना sitemap generate करना चाहते है तो आपको इसके लिए इसे साइट पर जाना होगा "How to sitemap generate in hindi"
#Step2
अब आपको image में दी गई जगह पर अपना website का Url डालना है यहाँ पहले से एक Url इंटर होगा जो कि उदारण के लिए है उसकी जगह अपने blog का Url डालें।
#Step3
अपने ब्लॉग का Url डालने के बाद GENERATE SITEMAP पर click करें।
#Step4
अब आपको यहाँ शुरू की दो लाइन छोड़कर User-agent:* से लेकर अंत तक इस code को copy कर लेना है।
अब आपका sitemap दो जनरेट हो चुका है पर अभी इसे आपको अपने blog में add करना होगा तभी ये sitemap वर्क करेगा तो जानते है blogger sitemap add कैसे करे?
Blogger Sitemap add Kaise Kare
generate sitemap को अपने ब्लॉग में ऐड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
#Step1
सबसे पहले इस sitemap को यहाँ से Copy ले और अपने blogger की setting में जाएं।
#Step2
Setting में आपको Crawlers and indexing में जाना है यहां आपको Custom robots.txt दिखाई दे रहा होगा इस code को आपको यही paste करके save पर click कर देना है।
दोस्तों आपका sitemap आपके blog में ऐड हो चुका है पर अभी आपको इसकी जानकारी search engine google को भी देना तभी ये आपकी पोस्ट को index कर पाएगा तो इस सेटिंग को बिल्कुल भी ignore न करें अब जानते है google search console में sitemap submit करने का तरीका।
Google Search Console mein Sitemap Submit Kaise Kare
Google में अपना Sitemap submit करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
#Step1
सबसे पहले आपको Google Search Console में अपने blogger को add कर लेना है इसे कैसे ऐड करते है इसके लिए आप google पर सर्च कर सकते है।
#Step2
यहाँ आपको तीन डॉट पर click करना है।
#Step3
जिसमे आपको नीचे Sitemaps का ऑप्शन मिल जाएगा।
#Step4
Sitemaps में आपको sitemap.xml लिखकर submit पर क्लिक कर देना है इतना करते ही आपका sitemap, Google Search Console में सबमिट हो चुका है।
तो बस दोस्तों Blogger Sitemap कैसे बनाये ये पोस्ट यही पर समाप्त होती है sitemap से रिलेटेड और अधिक जानकारी के लिए मुझे कमेंट कर पूछ सकते है।
Tag:
Blogger sitemap kaise banaye | Blog sitemap kaise banaye | crawlers and indexing setting in blogger | What is sitemap in hindi | sitemap kya hai | blogger sitemap kya hai | Blogger Sitemap add Kaise Kare | Google Search Console mein Sitemap Submit Kaise Kare | Blogger sitemap kaise generate kare | Blogger sitemap generator tool
Post a Comment