BSNL Sim में Caller Tune कैसे लगाए | Bsnl sim mein caller tune kaise lagaye

How to,bsnl sim mein caller tune kaise lagaye,Bsnl ki sim mein caller tune kaise lagaye,Bsnl sim mein caller tune,


नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में जानेंगे BSNL Sim Mein Caller Tune Kaise Lagaye जैसे कि आप जानते ही होंगे BSNL इंडिया की government telecom कंपनी है जो कही वर्षों से हमारे लिए सर्विस देती आ रही है लेकिन आज के समय मे इसकी सर्विस बेहतर न होने के कारण प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के आगे संघर्ष करती नजर आ रही है इंडिया में ज्यादातर यूज़र्स या तो airtel, idea या jio की सिम लेना पसंद करते है जिसका कारण है अच्छी सर्विस मिलना।

आज का हमारा टॉपिक BSNL Sim Mein Caller Tune Kaise Lagaye इसके ऊपर होने वाला है क्योंकि आज के समय मे हर कोई चाहता है उसके नंबर पर अच्छी सी फ्री कॉलर ट्यून सेट हो।

जैसे कि अन्य टेलीकॉम कंपनियों airtel या jio की बात करे तो ये अपने ग्राहकों को free caller tune की सुविधा देती है जिसे सेट करना बहुत आसान है क्योंकि इन्होंने music apps से पार्टनरशिप कर ली है जैसे कि अगर आप jio sim यूजर है तो Jiosavan app और airtel यूजर Wynk Music ऐप की मदद से अपने पसंदीदा गाने को आसानी से कॉलर ट्यून बना सकते है।

बीएसएनएल सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं (BSNL Sim Mein Caller Tune Kaise Lagaye)

आज में आपको बीएसएनएल सिम में कॉलर ट्यून सेट करने के चार तरीके बताऊंगा जिससे कि आपको जो भी तरीका आसान लगे आप उसकी मदद से bsnl की sim में कॉलर ट्यून लगा पाएंगे तो आइए जानते है इन तरीकों से कैसे bsnl free caller tune लगाई जा सकती है।

पहला तरीका

पहले तरीके के लिए आपको अपने मोबाइल में *567# USSD Code डायल करना होगा इसके बाद आपको आगे की स्टेप्स को follow करना है जिससे आप गानों की लिस्ट तक पहुँच जाएंगे जिसमे से अपको अपना पसंदीदा गाना चुनना है जिसे आप caller tune बनाना चाहते है।

दूसरा तरीका

इसमे आपको 56700, 56789 या 56768 में से किसी एक number पर call करना होगा जिसके बाद आपको कुछ गाने सुनने को मिलेंगे अगर आपको कोई गाना पसन्द आता है तो उसे कॉलर ट्यून बना सकते है।

तीसरा तरीका

अगर आप SMS की मदद से अपनी BSNL Sim में Caller Tune लगाना चाहते है तो आपको गाने का कोड मैसेज के माध्यम से भेजना होगा अगर आपको किसी गाने का कोड पता है अगर नही पता तो आप google पर search कर पता कर सकते है इसके बाद आपको BT song code लिखकर 56700 पर सेंड कर देना है।

जैसे कि उदारण के लिए किसी गाने का कोड 239622 है तो आपको BT 239622 लिखकर 56700 नंबर पर मैसेज भेज देना है और वह गाना आपकी bsnl sim में कॉलर ट्यून बन जाएगा।

बीएसएनएल की सिम में कॉलर ट्यून कैसे लगाएं (BSNL Sim Mein Caller Tune Kaise Lagaye)

अगर आप भी bsnl सिम में jio और airtel की तरह ऐप की मदद से कॉलर ट्यून लगाना चाहते है तो आपको थार्त पार्टी ऐप की मदद लेनी होगी जैसा कि jio और airtel पर कॉलर ट्यून के लिए ऑफिसियल ऐप मौजूद है लेकिन बीएसएनएल के लिए आपको My BSNL Tune ऐप की मदद लेनी होगी इसके लिए नीचे दी गई स्टेप्स को फॉलो करें।

BSNL Sim Mein Caller Tune Kaise Lagaye

How to,bsnl sim mein caller tune kaise lagaye,Bsnl ki sim mein caller tune kaise lagaye,Bsnl sim mein caller tune,


  • सबसे पहले playstore से My BSNL Tune app को डाऊनलोड कर लें।
  • अब ऐप को ओपन कर ले और जो भी permission मांगे उन्हें allow कर दें
  • अब आपको अपना bsnl number एंटर करना है और प्राप्त otp को डालकर वेरीफाई लें।
  • यहां आपको ऐप के home page पर अनेक पॉपुलर गाने मिल जाएंगे।
  • जिनमे से आप किसी भी पसंदीदा सॉन्ग के ऊपर क्लिक करना है जिसे आप कॉलर ट्यून बनाना चाहते है क्लिक करने पर उस song के नीचे All Caller का ऑप्शन आ जाएगा जिस पर click करते ही कॉलर tune सेट हो जाएगी।

तो आप इस चौथे तरीक़े की मदद से My BSNL Tune App से भी bsnl सिम में free कॉलर ट्यून सेट कर सकते है

Conclusion

उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे BSNL Sim Mein Caller Tune Kaise Lagaye अगर आप इस पोस्ट से रिलेटेड और अधिक जानकारी चाहते तो मुझे कमेंट कर पूछ सकते है।

Bsnl sim mein caller tune kaise lagaye | Bsnl ki sim mein caller tune kaise lagaye | Bsnl ki sim mein free caller tune kaise lagaye | Bsnl sim mein caller tune | Bsnl caller tune number | Bsnl free caller tune 20 21 | Bsnl free hello tune trick | Bsnl tune set by sms

Post a Comment

Previous Post Next Post