CDN क्या होता है और Website के लिए क्यों है जरूरी ?

 

cdn kya hota hai,cdn kya hai,cdn ke fayde,what is cdn in hindi,content delivery network kya hota hai

क्या आपको पता है CDN Kya Hota Hai और एक website/blog के लिए क्यों है जरूरी एवं क्या है इसके फायदे, अगर आपको blogging करना पसंद है या कहे कि आप अपना करियर blogging में बनाना चाहते है तो आपको CDN के बारे में जानना बहुत ही आवश्यक है।

अगर आपके blog/website की speed slow है तो इसे बढ़ाने के लिए CDN बहुत आवश्यक है अगर आपको नही पता CDN क्या होता है आपने सिर्फ इसका नाम सुना है तो आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नही है बस इस पोस्ट को पूरा पढ़े आप जान जांएगे CDN क्या है एवं website के लिए क्यों फायदेमंद है।

CDN Kya Hota Hai (What is CDN)

CDN का मुख्य उद्देश्य आपकी website की speed को बढ़ाना है, होता क्या है ये आपकी website के content को अलग-अलग server पर भेजता है जिससे आपकी website की speed increase होती है।

आइये CDN को ओर अच्छे से समझते है और अच्छे से जानते है सीडीएन क्या होता है आपकी वेबसाइट हो या किसी और कि वेबसाइट  हर किसी का डाटा एक server पर store रहता है।

जैसे उदारण के लिए आप मेरी वेबसाइट को ले लीजिए जिसका डाटा इंडिया के सर्वर पर store है अगर किसी अन्य देश जैसे कि चीन का visitor मेरी वेबसाइट पर आएगा तो वेबसाइट की loading speed कम हो जाएगी यानी कि खुलने में अधिक समय लगेगा।

अगर आप अपनी वेबसाइट को CDN से connect कर लेते है तो इससे होगा क्या आपके blog/website की एक copy चीन के सर्वर पर तैयार हो जएगी ठीक इसी तरह अब किसी भी कंट्री से visitor आपकी साइट पर आएगा तो उसके server पर अलग से डाटा की copy बन जाएगी जिससे डाटा fast load होगा और वेबसाइट भी fast खुलेगी इसका फायदा ये होगा कि आपके main सर्वर पर कोई load नही पड़ेगा परिणाम स्वरूप आपकी website की loading speed तेज होगी।

आपको बता दूं दोस्तो यही मेथड youtube पर भी चलता है जिससे किसी भी देश की video आप देखते है तो वह तुरंत कुछ सेकंडों में आपके youtube पर play हो जाती है ये सब CDN का ही कमाल है।

Website के लिए CDN के फायदे(CDN Kya Hota Hai)

किसी भी वेबसाइट के लिए CDN के बहुत फायदे है आइये इन्हें अच्छे से जानते है CDN Kya Hota Hai.

Page speed को बढ़ाता है

जैसा कि मैने बताया ये आपके डाटा की copy तैयार कर देता है जिससे अपकी वेबसाइट के content को load होने में कम समय लगता है और आपके पेज की स्पीड बढ़ जाती है और ये बात visitor को बहुत पसंद आती जिससे वह बार-बार आपके blog पर आना पसन्द करता है।

Google Ranking को बढ़ाता है

जिस प्रकार Google AMP का Ranking से संबंध है ठीक बैसे ही website speed भी आपकी ranking को बढ़ाती है जैसे कि आप AMP को ही ले लीजिए  अगर आप अपनी वेबसाइट पर AMP Theme यूज़ करते है तो इससे आपकी वेबसाइट की ranking काफी बढ़ जाती है दरसल होता क्या है AMP भी आपके page का loading time कम कर देता है जिससे आपकी ranking बढ़ती है इस तरह दोनो का काम page loading time कम करना है।

Google AMP क्या है?

क्योंकि google यही चाहता है कोई भी website हो वह उसके server पर जल्दी load हो और ऐसी साइट को google प्राथमिकता देता है।

Organic Traffic बढ़ाता है

अगर अपके page की laoding speed तेज है तो ranking के चांस भी ज्यादा होंगे इसलिए जाहिर सी बात अगर आपकी वेबसाइट या पोस्ट google में rank करती है तो ज्यादा से ज्यादा organic traffic बढ़ेगा।

Server Crash होने के चांस कम

अगर अचानक आपकी वेबसाइट पॉपुलर हो जाती है तो ऐसे में ज्यादा visitor आपकी साइट पर आने लगते है जिससे आपकी वेबसाइट ओर load पड़ता है ऐसे में server crash की संभावना बढ़ जाती है।

लेकिन CDN आपके डाटा की कॉपी अलग-अलग server पर तैयार कर देता है जिससे वेबसाइट पर load कम हो जाता है या बंट जाता है इस तरह आप अपनी सइट को क्रैश होने से भी बचा सकते है।

User Experience को बढ़ाता है

जिस वेबसाइट की लोडिंग स्पीड अच्छी होती है यूज़र्स ऐसी साइट पर आ ज्यादा पसंद करते है जिससे User Experience बढ़ता है।

Website Hack होने से बचाता है

CDN के DDoS Mitigation, Security Certificate के माध्यम से आपकी वेबसाइट की Security को बेहतर करता है जिससे आपकी साइट के hack होने के चांस कम हो जाते है।

Free SSL Certificate प्रदान करता है

CDN आपकी साइट के लिए जीवन भर का free SSL certificate provide कराता है जिससे आपको इसे अलग से खरीदने की जरूरत नही पड़ती।

Website Bounce Rate कम करता है

अगर कोई visitor आपकी वेबसाइट पर आता है और page load होने में समय लगने के कारण बापस चला जाता है तो इससे आपकी Bounce Rate बढ़ती है जो कि google की निगाह में एक negetive पॉइंट है CDN के इस्तेमाल से page load टाइम कम हो जाता है जिसे visitor आपकी साइट पर बना रहता है जिससे Bounce Rate कम होती है।

Website के लिए कौन से CDN का प्रयोग करे

CDN के बारे में जानने के बाद आप भी सोच रहे होंगे आखिर कौन से CDN का प्रयोग करे।

आपको बहुत सी free एवं पैड CDN services मिल जाएंगी जो आपको अच्छा CDN Provide कराती है आपको popular CDN सर्वर प्रदान करने वाली वेबसाइट list निचे बता रहा हूँ

  • KeyCDN
  • Cloudflare
  • Amazon Cloudfront

आपकी जानकारी के लिए बता दूं अगर आपकी वेबसाइट blogger पर है तो आपको CDN की आवश्यकता नहीं है क्योंकि blogger पर आपकी साइट google के server में host रहती है।

दोस्तो ये पोस्ट यही खत्म होती है अब आपको आगे से किसी से पूछना नहीं पड़ेगा Content delivery network (CDN) kya hota hai, इस पोस्ट से रिलेटेड अधिक जानकारी के लिए आप मुझे कमेंट कर सकते है।

Post a Comment

Previous Post Next Post