एक आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते हैं | Ek Aadhar Card Par Kitna Sim Milta Hai

,ek aadhar card par kitne sim le sakte hain,ek aadhar card par kitna sim milta hai,sim card,


नमस्कार, आइये जानते है एक आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते हैं एक समय था जब मोबाइल तो दूर सिम कार्ड लेना ही बहुत मुश्किल होता था क्योंकि उस समय इसकी कीमत ज्यादा और आमदनी कम हुआ करती थी साथ ही सिम एक्टिवेट की प्रोसेस भी बहुत कठिन हुआ करती थी इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होता था और साथ मे पहचान पत्र की फ़ोटो कॉपी एवं एक पासपोर्ट साइज की फ़ोटो भी लगानी होती थी फिर इस फॉर्म को कंपनी के सेंटर ऑफिस भेजा जाता था इसके बाद कुछ दिनों के लंबे इंतजार के बाद सिम एक्टिवेट होती थी।

लेकिन aadhar card के आ जाने से अब sim कार्ड activate की प्रोसेस बहुत आसान हो चुकी है अब महज कुछ मिनटों के अंदर ही सिम को एक्टिवेट कर इस्तेमाल किया जा सकता है कई बार मोबाइल खो जाने या चोरी हो जाने की स्थिति में हमारा पर्सनल डाटा के साथ सिम भी चली जाती है तो ऐसी स्थिति में हमें नई सिम लेने की जरूरत पड़ती है।

Ek Aadhar Card Par Kitne Sim Le Sakte Hain (ek aadhar card par kitna sim milta hai)

कारण जो भी हो हम जब भी नया sim card खरीदते है तो हमारे मन में एक सवाल जरूर आता है की Ek Aadhar Card Par Kitne Sim Le Sakte Hain ऐसा तो है नहीं कि हम एक ही आधार कार्ड पर सिम पर सिम लेते जाए और सरकार एवं कंपनी को कोई मतलब न हो तो ऐसे गलत उपयोग से बचने के लिए कुछ जरूरी नियम बनाए गए है जिन्हें आपको जरूर जानना चाहिए।

एक आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते हैं (ek aadhar card par kitne sim le sakte hain)

आपका जानना जरूरी है Trai के नियम अनुसार एक आधार कार्ड पर अधिक्तम 18 सिम कार्ड लिए जा सकते है जो कि भारत सरकार की ही एक संस्था है जिसका पूरा नाम Telecom Regulatory Authority of India (भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण) है जिसका काम देश में मौजूद सभी टेलीकॉम कंपनियों की देख-रेख करना है साथ ही इसको इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि कोई टेलीकॉम कंपनी ग्राहकों के सात मनमानी तो नही कर रही है अगर ऐसी स्थिति में कोई पाया जाता है तो संस्था उस कंपनी के खिलाफ सख्त कदम उठाती है।

दोस्तों पहले भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के नियम अनुसार एक aadhar card पर अधिकतम 9 सिम खरीदी जा सकती थी जिसे समय के साथ जरूरत के हिसाब से बढ़ाया गया है जिससे अब आप एक आधार पर 18 सिम ले सकते है अगर आप 19 वी सिम खरीदते भी है तो वह एक्टिवेट नही होगी।

उमीद करता हूँ अब आप जरूर जान गए होंगे एक आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते हैं क्योंकि जब भी हम कोई नया सिम लेने जाते है तो ये सवाल सबके मन मे आई जाता है की आखिर में कितनी और सिम ले सकता हूँ एक समय था जब एक आधार पर महज 9 सिम कार्ड ही लिए जा सकते थे लेकिन trai ने ग्राहकों की सुविधा को देखते हुए इस नियम को बदलते हुए अधिकतम 18 सिम एक आधार कार्ड पर खरीदने की मंजूर देदी है।

Tag

Ek aadhar card par kitne sim le sakte hain | Ek aadhar card par kitna sim milta hai


Post a Comment

Previous Post Next Post