Google AMP क्या है | Accelerated mobile pages की जानकारी

Google Amp kya hai | amp kya hai | what is google amp in hindi |Accelerated mobile pages kya hai | google amp ke fayde kya hai | google amp ke nukshan kya hai

Google AMP Kya Hai, Google amp क्या है - What Is Google AMP In Hindi. Hello दोस्तों, आज की इस पोस्ट में हम जानेगे Google AMP Kya Hai, इस तरह के प्रश्नों पर आज हम इस पोस्ट में सरल भाषा मे चर्चा करने वाले है।

दोस्तो अगर आप एक blogger है, फिर चाहे आप google पर हो wordpress पर अपनी website को rank कराने और traffic लाने के लिए आपकी जिस भी platform वेबसाइट है उसकी loading स्पीड का तेज होना बहुत जरूरी है क्योंकि यूज़र्स ऐसी वेबसाइट पर आर्टिकल पढ़ना ज्यादा पसंद करते है जिसकी लोडिंग speed fast हो इसका कारण है आपके आर्टिकल का जल्दी खुलना (open होना) जिससे यूज़र्स को आर्टिकल को पढ़ते समय कोई परेशानी न हो।

आइये जानते है (google amp kya hai) गूगल एएमपी क्या है।

Google AMP Kya Hai ( what is google AMP in hindi )

Google AMP के बारे में जानने से पहले जान लेते है AMP का मतलब क्या है यानी कि AMP का पूरा नाम क्या है तो आपको बता देता हूँ AMP का full नाम Accelerated Mobile Page है जिसे एक और नाम Google Accelerated Mobile Page के नाम से भी जाना जाता है।

AMP को google के द्वारा बनाया गया है क्योंकि इसकी मदद से आपकी ब्लॉगर-वर्डप्रेस website की speed को बढ़ाया जा सके अब आप सोच रहे होंगे speed से क्या होता है।

सायद आपको पता न हो दुनिया मे 70% से 80% तक लोग internet चलाने के लिए मोबाइल का इस्तेमाल करते है और इन्ही में से बहुत से लोग ऐसे भी है जिनके पास network प्रॉब्लम slow की समस्या रहती है।

जिससे वो जब भी किसी वेबसाइट पर जाते है तो उसे load होने में ज्यादा समय लगता है बस इसी समस्या से निजात पाने के लिए google ने Google AMP को बनाया जो उन लोगों के लिए फायदेमंद होगा जिनके क्षेत्र में slow internet की समस्या रहती है।

Amp गूगल की ऐसी technology है जिसकी मदद से आपके website से फालतू आइटम यानी फालतू wedget या फालतू script इत्यादि को हटा दिया जाता है जिससे आपकी वेबसाइट बिल्कुल सादा-सिंपल हो जाती है जिस कारण आपकी website की loading speed बहुत ही ज्यादा फ़ास्ट हो जाती है।

Google AMP Kaise Kam Karta Hai (Google amp kya hai)

AMP का उपयोग करने से पहले आपको यह जरूर जान लेना चाहिए आखिर AMP कैसे काम करता है।

Google AMP इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले google आपकी वेबसाइट को check करता है की आपकी वेबसाइट में किसी प्रकार का error तो नही है।

इसके बाद google ये देखता आपकी वेबसाइट पर आने वाले यूज़र्स की location और उनके एरिया का data center या server जिससे गूगल आपकी साइट की कैश मेमोरी तैयार कर देगा अब इससे होता क्या है कि कोई भी slow internet यूज़र्स आपकी website पर मोजूद जानकारी से रिलेटेड keyword गूगल पर search करेगा तो गूगल AMP Website को search रिजल्ट में प्राथमिकता देगा अर्थात AMP website को सबसे पहले सर्च लिस्ट में स्थान देगा।

अब आप समझ गए होंगे एएमपी कैसे काम करता है इसके साथ ही आपको एएमपी को यूज़ करने से पहले इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जरूर जान लेना चाहिए जिन्हें में नीचे बता रहा हूँ।

Google AMP के फायदे क्या है (Google AMP kya hai)

अगर आप अपनी वेबसाइट में AMP यूज़ करते है तो इसके अच्छे-खासे फायदे है आइये इनको जानते है 

सबसे पहले फायदा ये है कि ये आपकी वेबसाइट की ranking बढ़ाता है जिस कारण आपकी पोस्ट टॉप सर्च में आने लगती है।

दूसरा ये आपकी वेबसाइट की speed बहुत हद तक इंक्रिस कर देता है जिससे यूज़र्स को आपकी वेबसाइट इस्तेमाल में किसी प्रकार की प्रॉब्लम नही होती है।

जैसा कि आजकल लोग इंटरनेट के लिए मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करते है और आपकी वेबसाइट AMP के इस्तेमाल से mobile friendly बन जाती है जो कही न कही mobile ranking भी बढ़ाती है।

आपकी वेबसाइट की loading speed काफी कम कर देता है जिससे आपकी वेबसाइट सेकंडों में open हो जाती है और ये बात यूज़र्स को बेहद पसंद आती है जिस कारण लोग आपकी website पर बार-बार आना पसन्द करते है।

Google AMP के नुकशान क्या है (Google AMP kya hai)

AMP का इस्तेमाल करने पर इसके फायदे है तो कुछ नुकशान भी है तो आइए इन्हें जान लेते है।

सबसे पहला नुकसान तो ये है कि आप अपनी website को ज्यादा stylish नही बना सकते यानी कि आप अपनी वेबसाइट को कुछ हद तक ही edit कर सकते है।

दूसरा ये की आप अपनी website में कोई भी कोडिंग नही कर सकते करते भी है तो उसका AMP friendly होना जरूरी है।

इससे आपकी कमाई में बहुत कमी हो जाती है क्योंकि इसके इस्तेमाल के बाद अपनी वेबसाइट में ज्यादा advertisement नही लगाए जा सकते है क्योंकि इसमें बहुत ही कम add show होते है।

इसमे आप ज्यादा tags का इस्तेमाल नही कर सकते है।

अगर आपकी e-commerce या online store वेबसाइट है तो आप इसका इस्तेमाल बिल्कुल भी न करें।

आज की ये पोस्ट यही पर समाप्त होती है उमीद करता हूँ अब आप google amp kya hai - what is google amp in hindi के बारे में समझ गए होंगे अगर आप google amp के बारे में और ज्यादा जानकारी चाहते है तो मुझे comment कर सकते है।

Tag:

Google Amp kya hai | amp kya hai | what is google amp in hindi |Accelerated mobile pages kya hai | google amp ke fayde kya hai | google amp ke nukshan kya hai 

Post a Comment

Previous Post Next Post