Google पर अपनी Photo कैसे डाले | Google par apna photo kaise dale

 

Google par apni photo kaise dale,Google par apna photo kaise dale,Google par photo kaise dale,

नमस्कार, आइये जानते है Google Par Apni Photo Kaise Dale आप हो या में हम सब चाहते है अपनी एक अलग ही पहचान हो जिससे अगर कोई google पर हमारे काम या नाम को search करे तो हमारा photo आये, ऐसे में बहुत से लोगो के मन मे सवाल होता है कि google पर अपनी photo अपलोड करे जिससे उनकी फोटो भी google पर दिखाई देने लगे ऐसे में अगर इंटरनेट की ज्यादा जानकारी न हो तो समझ नही आता आखिर Google Par Photo Kaise Dale जिससे सर्च करने पर उनकी photo गूगल में दिखने लगे।

Google Par Apni Photo Kaise Dale 

आपकी जानकारी के लिए बता देता हूँ आप ऐसे ही google में अपनी फोटो अपलोड नही कर सकते है क्योंकि ये एक search इंजन है जिसका काम लोगो को जानकारी प्रदान करना है अर्थात गूगल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और वेबसाइट को ही search या crawl करता है जिससे वह सोशल मीडिया और वेबसाइट पर जो भी इमेज या वीडियो होती है google के माध्यम से यूज़र्स द्वारा सर्च करने पर दिखाई देने लगती है।

अब आपके मन मे भी प्रश्न उठ रहा होगा तो हम Google पर अपनी Photo कैसे डाले तो आपको जानकर हैरानी होगी गूगल पर अपनी फोटो या इमेज डालना बहुत ही आसान काम है इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नही करना बस अपनी फोटो को सोशल मीडिया साइट जैसे Facebook, Instagram या Google Plus इत्यादि पर अपलोड करना होगा अगर आप जल्दी से जल्दी अपनी फोटो को गूगल में दिखाना चाहते है तो इसके लिए एक free website बनाना होगा तो आइये Google पर अपनी Photo कैसे डाले इन दोनों तरीको को और अच्छे से जानते है।

दोस्तो इन तरीकों को जाने इससे पहले आपको बता देता हूँ कोई भी सोशल साइट या वेबसाइट आपकी फ़ोटो से आपको कभी नही पहचान सकती वह सिर्फ आपके फ़ोटो पर लिखे नाम को ही crawl करती है जैसे कि आपके photo पर जो नाम लिखा होगा उसी नाम को search करने पर आपकी फ़ोटो गूगल में दिखाई देगी उदारण के लिए आपका नाम श्याम है अगर आप उस पर गलती से राम लिख देते है तो वह राम सर्च करने पर ही दिखाई देगी उसे पता नही होगा कि आपका असली नाम श्याम आप कितना भी श्याम सर्च करो वह नही दिखाई देगी।

Google पर अपनी Photo कैसे डाले (Google par apna photo kaise dale)

#पहला तरीका

इस तरीके के लिए सबसे पहले आपका सोशल साइट पर एकाउंट होना चाहिए अगर आपके पास पहले से एकाउंट बना है तो अच्छी बात है आपको सोशल साइट्स जैसे Facebook, Instagram, Twitter, Pinterest और Google Plus इत्यादि पर अपनी फोटो अपलोड करना है पर फ़ोटो को अपलोड करने से पहले उस पर आपना नाम जरूर लिख ले साथ ही descrepation भी अपना नाम लिखना न भूले।

आप जिस भी सोशल मीडिया साइट पर अपनी फ़ोटो अपलोड कर रहे है ध्यान रहे अपनी Privacy को Private से Public जरूर कर लें जिससे google आपकी इमेज को crawl कर सके।

Google पर अपनी Photo कैसे डाले (Google par apna photo kaise dale)

#दूसरा तरीका

सोशल मीडिया की तुलना में वेबसाइट पर डाली गई फ़ोटो जल्दी google में दिखाई देने लगती है, वेबसाइट की मदद से कुछ ही घंटों में अपकी फोटो google में दिखने लगेगी अगर आप चाहते है कि आपकी फ़ोटो जल्दी से जल्दी google में दिखे तो इसके लिए आपको एक website बनानी होगी जिसके लिए आप चाहे तो google या wordpress किसी भी प्लेटफॉर्म पर अपनी वेबसाइट बना सकते है अगर आपको नही पता वेबसाइट कैसे बनाते है तो इस पोस्ट को पढ़ सकते है।

उमीद करता हूँ आप अच्छे से जान गए होंगे Google Par Apni Photo Kaise Dale इन दोनों तरीकों की मदद से फ़ोटो डालना बहुत ही आसान है अगर आप चाहते है कि बिना किसी मेहनत के आपका photo गूगल में दिखने लगे तो इसके लिए आप सोशल मीडिया की मदद ले सकते है लेकिन आपको इसमे कही बार लम्बा इंतज़ार भी करना पड़ सकता है वही अगर website की बात करें तो इसमें मेहनत तो है लेकिन कुछ घंटों के अंदर ही आपकी फ़ोटो गूगल में दिखने लगती है।

Google par apni photo kaise dale | Google par apna photo kaise dale | Google par photo kaise dale | Google par photo kaise daalte hain | Google par photo kaise save kare | Google par photo upload kaise kare | Google me photo kaise dale

Post a Comment

Previous Post Next Post