Instagram Reels Video Download कैसे करे | How to download instagram reels video

How to,Instagram reels video download kaise kare,Short video download kaise kare,Instagram video download kaise kare,instagram reels,


नमस्कार दोस्तो, जब से tiktok बंद हुआ इंडिया में instagram reels ने धूम मचा रखी है आज की डेट में हर घंटे में instagram पर लाखों short video अपलोड होते रहते और आज की पोस्ट में आपको यही बताऊंगा Instagram Reels Video Download Kaise Kare अगर आप भी insta पर short video देखते है तो आपको कोई वीडियो पसन्द आ जाती है तो ऐसे में सोचते होंगे 'Instagram Reels Video Download कैसे करे' तो टेंशन न लें इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

दोस्तों सायद आपको पता नही होगा "इंस्टाग्राम रील्स वीडियो को डाऊनलोड कैसे करे" या कोई भी short video download कैसे करे तो आज में आपको एक ऐसी ट्रिक के बारे में बताऊंगा जिसकी मदद से आप instagram reels ही नही किसी भी ऐप की video को download कर सकते है।

अगर आप भी insta reels पर वीडियो बनाते है तो आपको तो पता ही होगा इसके लिए डारेक्ट वीडियो को record कर के live वीडियो को उपलोड करना होता है ऐसे में वीडियो मोबाइल की मेमोरी में save ने रहकर सीदे आपके इंस्टाग्राम एकाउंट पर सेव रहती है अगर आपको किसी कारण से उस वीडियो की जरूरत पड़ जाती है या आप किसी और कि reels download करना चाहते है तो ऐसे में इंस्टाग्राम पर डारेक्ट वीडियो डाऊनलोड का कोई ऑप्शन नही मिलता है।

लेकिन फ्रेंड्स ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है में आपको ऐसी गजब की ट्रिक बताऊंगा जिससे सेकंडों में instagram reels को डाऊनलोड कर सकते हो, तो आइए जानते है इस trick को।

Instagram Reels Video Download Kaise Kare (how to download instagram reels video)

इंस्टाग्राम short video को डाऊनलोड करने के लिए इंटरनेट पर दोनों तरीक़े website और app, इन दोनों माध्यमों से insta reels को डाऊनलोड किया जा सकता है साथ ही आप instagram iGTV video भी डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको नीचे बताई गए तरीकों को फॉलो करना होगा।

पहला तरीका (Instagram Reels Video Download Kaise Kare)

#Step1

इसके लिए सबसे पहले आपको internet से Snaptube नेम के app को download करना होगा।

#Step2

Snaptube app को install कर open कर लें।

#Step3

अब आपको इस ऐप में इंस्टाग्राम ओपन करना है।

#Step4

अंत मे आप जिस भी video को download करना चाहते है उस पर click कर download लर सकते है।

दूसरा तरीका (Instagram Reels Download Kaise Kare)

दोस्तों अगर आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद से instagram reels video को डाऊनलोड नही करना तो आप इसके लिए website की मदद भी ले सकते है वेबसाइट से इंस्टाग्राम reels कैसे डाऊनलोड करना है इसके लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

#Step1

सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम ओपन कर उस video का link कॉपी कर लेना है जिसे आप डाउनलोड करना चाहते है।

#Step2

लिंक को कॉपी करने के बाद en.savefrom.net वेबसाइट पर आ जाना है।

#Step3

अब आपको copy किए गए लिंक "Enter The Url" इस जगह paste करके कुछ सेकंड wait करना है।

How to,Instagram reels video download kaise kare,Short video download kaise kare,Instagram video download kaise kare,instagram reels,


#Step4

अंत मे आपको Download MP4 पर click कर अपनी vdieo को डाऊनलोड लर लेना है।

दोस्तों ये वेबसाइट किसी भी तरह की वीडियो को download करने के लिए सबसे बेस्ट तरीका है इस पर आप Facebook, Instagram, Youtube और Twitter इत्यादि की वीडियो सिर्फ link के माध्यम से ही डाउनलोड कर सकते है।

तीसरा तरीका (Instagram Reels Video Download Kaise Kare)

दोस्तों अगर आप iphone यूज़र्स है तो सायद आपको इंस्टाग्राम reels डाउनलोड करने में प्रॉब्लम आये लेकिन इसके लिए आप insaver app की मदद से iphone में भी short videos को डाउनलोड कर सकते है।

उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे Instagram Reels Video Download कैसे करे, मेरे द्वारा बताए गए सभी तरीके 100% working है लेकिन में सबसे बेस्ट तरीका वेबसाइट को कहूँगा क्योंकि इसके लिए आपको किसी थर्ड पार्टी ऐप की मदद नही लेनी होगी अगर अभी भी आपको instagram reels या short video download करने में प्रॉब्लम आती है तो मुझे कमेंट कर पूछ सकते है।

Instagram reels video download kaise kare | How to download instagram reels | How to download instagram reels in hindi | Short video download kaise kare | How to download short video in hindi | Youtube video download kaise kare | Twitter video download kaise kare | Facebook video download kaise kare | Kisi bhi video ko download kaise kare | instagram video download kaise kare


Post a Comment

Previous Post Next Post