आइये जानते है, instagram Reels Viral Kaise Kare आज के टाइम में इंस्टाग्राम सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप में से एक बन गया है साथ ही instagram reels भी बहुत पॉपुलर हो गया है अगर आप भी इंस्टाग्राम reels बनाते है और आपका इंस्टग्राम रील्स वायरल नही होता तो आज में आपको instagram reels viral tricks बताऊंगा।
उन लोगो के लिए ये पोस्ट बहुत ही काम की होने वाली है जो ये जानना चजते है instagram Reels Viral Kaise Kare आज में आपको बताऊंगा instagram reels viral trick 2021 आइये जानते है इन्हें.
Instagram Reels Viral Kaise Kare
आप इस पोस्ट को बड़े ध्यान से पढ़े जैसे आप अच्छे से instagram reels को viral कर सके और पैसे कमा सके क्योंकि में आज आपको instagram viral reels hashtags के बारे में बताने वाला हूँ तो आइए जानते है इंस्टाग्राम रील्स वीडियो वायरल कैसे करें।
यह भी पढ़ें
Instagram पर सबसे ज्यादा फ़ॉलोवर्स किसके है
Instagram से पैसे कमाने के तरीक़े 2021
Instagram Reels Viral Tricks
इंस्टाग्राम रील वायरल करने के लिए आपको कुछ खास तरीको को आजमाना होगा जिन्हें में आगे बताने वाला हूँ जो कि reels viral trick 2021 की है।
#1 Unique Video बनाये
दोस्तो वीडियो हो या पोस्ट सभी को वायरल करने के लिए content का unique होना सबसे पहली trick है अगर आपका कंटेंट यानी वीडियो यूनिक होगा तो इंस्टाग्राम खुद इसे वायरल कर देगा क्योंकि इंस्टाग्राम भी यही चाहता है कि कुछ हटके और नया मिले जो यूजर्स को पसन्द आये इसलिए copy paste से बचे और अपना खुदका कंटेंट तैयार करें।
Unique Content कैसे बनायें
इसके लिए आप वायरल song का पता लगाएं क्योंकि कोई भी किसी वीडियो को सर्च करता है तो ज्यादातर song के नाम से ही सर्च करता है ऐसे में हम भी जानते है short video में सब song पर ही निर्भर होता है क्योंकि यहाँ रोजाना हजारों लाखों वीडियो बनते है जो किसी viral song या theme ओर होते है।
#2 Instagram Hashtag लगाये
वायरल करने का सबसे अच्छा तरीका है hashtags इससे होता क्या अगर आप कोई वीडियो बना कर अपलोड कर रहे है और हैशटैग लगाया है तो अगर लोग आपके हैशटैग दे रिलेटेड वीडियो देखता है तो उसके नीचे आपकी वीडियो आने लगती है।
#3 Trending Topic पर Video बनाये
हाँ दोस्तों ट्रेंडिंग टॉस पर वीडियो बनाने से जल्दी वायरल होता है आजकल इसी तरीक़े से youtube पर भी खूब वीडियो वायरल हो रहे है।
बस आपको इंस्टाग्राम पर ट्रेंडिंग टॉपिक पर बने वीडियो के ऊपर अपनी इंस्टाग्राम रील्स वीडियो बनाना है इससे होगा क्या लोग ट्रेडिंग टॉपिक को ज्यादा सर्च करते अगर एक दिन में लाखों सर्च भी किए जाते है तो उसमें से कम से कम हजार बार आपकी वीडियो भी show होगी इससे view भी आएंगे।
#4 Collab Video बनाये
नए video creator के लिए फ़ॉलोवर्स बढ़ाने और video वायरल करने के लिए बहुत ही तगड़ा मेथड है आपको पॉपुलर या कहे कि जिनके वीडियो पर ज्यादा view आते है उनके साथ वीडियो बनाना है इससे लोग आपको भी फॉलो करने लगेगें अगर फ़ॉलोवर्स बढ़ते है तो view भी बढ़ते है इससे आपका watch time भी बढ़ता है और जिसका watch time ज्यादा होता है इंस्टाग्राम खुदसे उसकी वीडियो को प्रोमोट करता है जिससे तोड़े समय बाद वह वायरल हो जाती है।
#5 Daily Video Upload करें
दोस्तों सीदा से फंडा अगर आप किसी के लिए daily काम करते है तो वह आपसे खुश होता है और आपको सपोर्ट करता है कुछ ऐसा ही इंस्टाग्राम के साथ भी है अगर आप daily कम से कम दो वीडियो भी डालते है तो बहुत ही कम समय मे आपके रील्स वीडियो वायरल होने लगेंगे।
यह भी पढ़े
Instagram Reels कैसे डाऊनलोड करें
Instagram किसने बनाया, किस देश का है
Instagram पर followers कैसे बढ़ाये
Instagram FAQ
इंस्टाग्राम वीडियो वायरल कैसे करें?
इसके लिए एक ही तरीका सबसे बेस्ट है ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाये।
इसका दूसरा तरीका है हैशटैग का यूज़ करें अगर आप पॉपुलर इंस्टाग्राम सेलेब्रिटीज़ का नाम भी हैशटैग के रूप में लगा सकते है इससे होगा क्या की अगर कोई उनके नाम से वीडियो सर्च करता है तो आपके वीडियो के आने के चांस बढ़ जाते है।
Instagram Viral Hashtags क्या है?
इंस्टाग्राम पर ऐसे बहुत से वायरल हैशटैग मिल जाएंगे अगर आप इन्हें अपनी वीडियो में यूज़ करते है तो पक्का अपका वीडियो वायरल होगा।
उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे instagram Reels Viral Kaise Kare अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी मुझे कमेंट में बता सकते है ऐसे ही ट्रिक्स और टिप्स के लिए मेरी वेबसाइट antaryamitech पर आते रहें।
instagram Reels Viral Kaise Kare | instagram reels viral tricks | How to viral Instagram reel video | instagram reels viral trick 2021 | Instagram viral hashtags | Instagram viral hashtags trending 2021 | instagram reels viral tricks in hindi | Instagram reels viral song | instagram reels viral time in india
Post a Comment