IOS क्या होता है | What is ios in hindi

 

Internet,ios kya hota hai,ios kya hai,what is ios in hindi,ios ka itihas,ios,iphone,ios version,

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल में जानेंगे IOS Kya Hota Hai, ios ka itihas, लोगों के बीच apple फ़ोन को लेकर अलग ही दीवानगी है हो भी क्यों न apple के स्मार्टफोन अन्य फ़ोन की तुलना में ज्यादा महंगे और अलग होते है अगर लुक की बात करें तो apple का लुक सबसे अलग होता है और इसी की कॉपी में अन्य मोबाइल फ़ोन कंपनी एप्पल से मिलते-जुलते डिज़ाइन के फ़ोन लॉन्च कर देते है खेर ये बात छोड़ते है और अपने मेन टॉपिक पर आते है IOS kya hota hai (What is ios in hindi).

Apple iPhone का अन्य फ़ोन से अलग होने के मुख्य कारण है इसके ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) का अलग होना वही अन्य smartphone एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते है तो apple का अपना खुदका ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आइये जानते है IOS Kya Hai.

IOS Kya Hota Hai (What is ios in hindi)

जिस तरह android का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है जिस तरह window का अपना ऑपरेटिंग सिस्टम है ठीक बैसे ही apple का अपना खुदका ऑपरेटिंग सिस्टम है जो की ios है लेकिन एप्पल का os विंडो और एंड्राइड से अलग क्योंकि इसे Apple Incorporated ने डेवलप किया है।

Windows 11 Download कैसे करें जाने step by step.

अगर इसके पॉपुलैरिटी की बात करे तो पूरे विश्व मे एंड्राइड के बाद ios का नंबर आता है यानी कि पूरे वर्ल्ड में ios दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम (OS)  है।

आपको ios में पॉवर फुल सेंसर देखने को मिलते है जो आपकी device को बड़ी ही आसानी से मैनेज कर लेते है साथ ही ये आपके स्मार्टफोन को काफी फ़ास्ट और स्मूथ एक्सपीरियंस का अनुभव देते है। आइये अब तोड़ा ios के इतिहास के बारे में जानते है।

IOS Ka Itihas Kya Hai ( History of ios in hindi)

एक व्यक्ति ने जिसका नाम है स्टीव जॉब्स ने सन 2005 में iphone बनाने पर काम किया लेकिन उस समय उनके पास ज्यादा विकल्प नही थे इसलिए उन्होंने जिस टीम ने मेक और आइपॉड बनाया था उनसे मुलाकात की और एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम बनाने का निर्णय लिया जिसका नाम था IOS.

2007 में पहले iphone को लॉन्च किया जो ios के साथ आता था साथ ही इसे ऐसे फ़ीचर्स के साथ बनाया गया था कि किसी अन्य थर्ड पार्टी ऐप को इसमे install नही किया जा सकता था यानी कि apple ios के apps और games अलग होंगे।

मर्केट में पहला ios iphone आया था उस समय इसे OS X नाम दिया गया था लेकिन इसके अगले साल यानी 2008 में इसको नया नाम मिला जो था iphone os फिर इसे एक और बार बदला गया ओर 2011 में इसे IOS नाम दिया गया जो वर्तमान में भी है।

जैसा कि apple अपने नए-नए ios लॉन्च करती रहती है आइये जानते है एप्पल शुरू से अब तक कितने ios ला चुका है।

  • Version of IOS in Hindi
  • iPhone OS 1.X
  • iPhone OS 2.X
  • iPhone OS 3.X
  • IOS 4.X
  • IOS 5.X
  • IOS 6.X
  • IOS 7.X
  • IOS 8.X
  • IOS 9.X
  • IOS 10.X
  • IOS 11.X
  • IOS 12.X
  • IOS 13.2.X
  • IOS 4.X

अंतिम शब्द

उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे ios क्या होता है (ios kya hai) एवं ios का इतिहास क्या है आपको ये आर्टिकल कैसा लगा मुझे कमेंट में बताना न भूले।

Tag:

Ios kya hota hai | ios kya hai | what is ios in hindi | ios ka itihas kya hai | history of ios in hindi 


Post a Comment

Previous Post Next Post