नमस्कार दोस्तों, आइये जानते है jio ka data balance kaise check kare मैसेज या नंबर डायल कर, अगर आप jio यूजर है तो ये पोस्ट आपके बहुत काम की होने वाली है पहले जिओ में बैलेंस और डाटा बैलेंस चेक करने के लिए my jio app डाऊनलोड करना होता था क्योंकि इसकी मदद से ही आप jio sim में बैलेंस और डाटा बैलेंस चेक कर पाते थे जो कि काफी लंबी प्रोसेस थी लेकिन अब आप सिर्फ नंबर डायल कर बैलेंस और डाटा चेक कर सकते है।
पहले ज्यादा कीमत में कम डाटा मिलता था जिससे बड़ी कंजूसी से इंटरनेट चलाना पड़ता था लेकिन जब से बाजार में jio ने इंट्री मारी है इंटरनेट की दुनिया ही बदल गई है क्योंकि जिओ के आने से इंटरनेट का उपयोग पहले काफी ज्यादा बढ़ गया है पहले डाटा पैक महंगे होने के कारण इंटरनेट का उपयोग सीमित था लेकिन अब आप अनलिमिटेड डाटा की मदद से खूब इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते है अब जानते है Jio का Data बैलेंस कैसे चेक करे।
Jio का Data बैलेंस कैसे चेक करे (jio ka data balance kaise check kare)
आज में आपको दो ऐसे नंबर के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसकी मदद से आप jio का इंटरनेट प्लान एवं डाटा बेलिडिटी सब जान सकते है इसके लिए अब आपको my jio app का सहारा लेने की जरूरत नही लेनी होगी साथ ही इससे आपका समय और डाटा दोनो बचेगा तो आइए जानते है इस प्रोसेस को।
Jio का Data बैलेंस कैसे चेक करे
#पहला तरीका
इसके लिए आपको सबसे पहले डायल पेड में जाना है और 1299 डायल करना है नंबर डायल करने के कुछ सेकंड बाद फ़ोन कट जाएगा और आपके पास एक SMS प्राप्त होगा जिसमे आपके जिओ प्लान से जुड़ी सारी जानकारी दी जाएगा जैसे कि मौजूद डाटा बैलेंस, बैलेंस और प्लान वैलिडिटी इत्यादि साथ ही आपको बता दूं ये सेवा एकदम फ्री है आपको इसके लिए कोई पैसे नही देने होंगे।
Jio का Data कैसे चेक करे (Jio ka data kaise check kare)
#दूसरा तरीका
पहले तरीके में आपने नंबर की मदद से jio का data चेक करने का तरीका जाना लेकिन दूसरे तरीके से आप बस SMS सेंड कर के अपने जिओ सिम का बैलेंस और नेट बैलेंस दोनो जान सकते है इसके लिए आपको SMS बॉक्स में जाना है और कैपिटल लेटर में BAL लिखकर 199 पर मैसेज सेंड कर देना है SMS सेंड करते ही jio की ओर से आपको एक मैसेज प्राप्त होगा जिसमे आपको MYPLAN लिखकर सेंड कर देना जिससे जिओ प्लान की सारी जानकारी मिल जाएगी।
इस तरह ऊपर बताए गए तरीको की मदद से जान गए होंगे jio ka data balance kaise check kare ये दोनों तरीके आपके बहुत काम आएंगे इससे आपका समय भी बचेगा और आपको मय जिओ ऐप भी डाउनलोड नही करना पड़ेगा।
Tag
jio ka data balance kaise check kare | Jio ka data kaise check kare | jio balance check | jio m balance check number | jio ka data kaise check karte hain | jio ka data kaise check karen | jio ka data kaise dekhte hain | jio ka data kaise check kare code | jio ka data dekhne ka number | jio ka balance check karne ka number | jio ka balance kaise check kare | jio ka balance check number | jio ka balance kaise dekhte hain | jio ka balance kaise dekhen | jio ka balance check karne | jio data balance check karne ka number
Post a Comment