नमस्कार दोस्तों, आज हम जानेंगे Jio phone me call block kaise kare जैसा कि हम सभी जानते है jio phone काफी सस्ता फ़ोन है लेकिन इतना सस्ता होने के बाद भी ये 4G जैसी सुविधा प्रदान करता है साथ ही ये काफी अच्छे स्मार्ट फ़ीचर्स के साथ भी आता है जैसे कि इसमे call block का फ़ीचर्स भी मिलता है पर कही लोगों को jio phone में call block setting ढूंढने में दिक्कत आती है इसलिए आज में आपको बताऊंगा Jio phone me call block kaise kare.
अगर आप किसी को नही जानते और फिर भी वह आपको call पर कॉल किए जा रहा है तो ऐसे में एक ही विकल्प बचता है उसे block कर दिया जाए या उसका नंबर blacklist में डाल दिया जाए हालांकि जिओ फ़ोन में नंबर ब्लॉक करना आसान भी है और नही भी अगर आपको मोबाइल्स की अच्छी खासी जानकारी है तो आप आराम से किसी भी फ़ोन में कॉल ब्लॉक कर सकते है अगर आपको नही पता 'जिओ फ़ोन में कॉल ब्लॉक कैसे करे' तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Jio Phone में कॉल ब्लॉक कैसे करे (How to block call in jio phone)
दोस्तो अगर जिओ फ़ोन में कॉल ब्लॉक कैसे करे तो फिलहाल ये सुविधा इस फोन में उपलब्ध नही है यानी कि जिओ के फ़ोन में ऐसे कोई विकल्प नही है जिससे कॉल ब्लॉक किया जा सके लेकिन जिओ फ़ोन में जिओ चैट से नंबर ब्लॉक कर सकते है जो कि कॉल ब्लॉक से बिल्कुल अलग है।
यानी कि इससे किसी का नंबर ब्लॉक नही होता अगर आप जिओ चैट में नंबर ब्लॉक भी कर देते है तो फिर भी सामने वाला आपको कॉल कर सकते है।
दोस्तो आपको इंटरनेट पर ऐसे कही आर्टिकल और youtube पर video मिल जाएंगे जो jio phone me call block kaise kare के नाम पर jio chat में नंबर block कर के भ्रम फैलाते है जबकि फिलहाल jio phone में इस कोई भी फ़ीचर्स उपलब्ध नही है।
Jio phone में नंबर blacklist में कैसे डालें (Jio phone me call block kaise kare)
जैसा कि की में ऊपर ही बता चुका हूं जिओ फ़ोन में call block या number blacklist का फीचर नही मिलता हालांकि jio chat के माध्यम से कॉल ब्लॉक कर सकते है लेकिन ये तरीका नॉर्मल call और sms को block नहीं करता रही बात jio chat से number कैसे block करे उसकी जानकारी आगे मिल जाएगी।
Jio Phone में Jio Chat से नंबर ब्लॉक करे (Jio phone me call block kaise kare)
Jio फ़ोन में नंबर ब्लॉक करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें।
#Step1
सबसे पहले आपको jio phone के menu में जाना है और jio chat पर click करना है।
#Step2
जिओ chat में जाने के बाद आपको नीचे right में option विकल्प पर click करना है।
#Step3
अब आपको option में जाने के बाद Setting पर click करना है।
#Step4
सेटिंग में आपको Security and Privacy पर click करना है।
#Step5
अब आपको यहाँ Blocket Contacts पर जाना है।
#Step6
ब्लोकेट कॉन्टेक्ट्स में आपको लेफ्ट साइड add का option मिल जाएगा जिस पर क्लिक कर आप किसी भी नंबर को jio chat पर ब्लॉक कर सकते है।
अब आप जान गए होंगे jio phone में call block करने का तरीका कितना सच है और कितना झूट साथ ही दोस्तो अगर youtube पर या इंटरनेट पर जिओ फ़ोन में कॉल ब्लॉक करने का दावा करे या app के माध्यम से कॉल ब्लॉक करने की कहे तो समझ जाना वह झूठ बोल रहा है और इस आर्टिकल को लिखने का मकसद सिर्फ आपको सच्चाई से अभगत कराना था।
Tag:
Jio phone me number block kaise kare
jio phone me call block kaise kare
jio phone me number blacklist mein kaise dale
Jio phone me number block kaise karen
jio phone mein number block karne kat tarika
Jio phone tips and tricks
jio phone
Post a Comment