Jio Phone में Play Store कैसे चलाये | Jio phone me play store kaise download kare

Jio phone me play store kaise download kare,Jio phone me play store kaise chalaye,jio phone,


आइये जानते है Jio Phone में Play Store कैसे चलाये अगर आप jio phone यूज़ करते है तो आपको भी apps डाउनलोड या अपडेट करने की जरूरत तो पड़ती होगी जैसे कि android फ़ोन में app को डाऊनलोड करने के लिए प्लेस्टोर की मदद लेते है ऐसे में jio phone यूज़र्स भी ये जानना चाहते है कि Jio Phone Me Play Store Kaise Download Kare साथ ही ये भी जानना चाहते है डाऊनलोड होने के बाद ये jio phone में work करेगा भी या नहीं ऐसे सवालों के लिए इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

अब तक jio phone भारत का सबसे सस्ता कीपैड स्मार्टफोन है जिसे देश मे करोड़ो लोग यूज़ करते है जिसे reliance कंपनी द्वारा भारतीयों की जरूरत के हिसाब से बनाया गया है क्योंकि हम भारतीय हमेशा सस्ती और अच्छी चीज के पीछे भागते है और इसी डिमांड को पूरा करने के लिए jio phone को बनाया गया है जो कि बहुत ही किफायती कीपैड स्मार्टफोन है इसका सबसे अच्छा फ़ीचर है बहुत ही सस्ते दाम में 4G का सपोर्ट मिलना इसी तरहा यूज़र्स ये भी जानना चाहते है क्या jio phone me play store install कैसे करें।

Jio Phone में Play Store कैसे चलाये (Jio Phone Me Play Store Kaise Download Kare)

अगर आप google पर jio phone में Google Play Store Download कर चलाने के बारे में जानकारी सर्च करते है तो आपको बहुत से वीडियो या आर्टिकल देखने को मिल जाएंगे जिनमे से अधिकतर fake होते है अब आप सोच रहे होंगे जिओ फ़ोन में प्लेस्टोर क्यों नही चलाया जा सकता है इसके पीछे का कारण क्या है तो आइए जानते है।

आपकी जानकारी के लिए बता दूं जिओ फ़ोन KaiOS ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) पर काम करता है जैसे कि स्मार्टफोन Android पर और एप्पल आईफोन IOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है तीख बैसे ही जिओ फ़ोन KaiOS पर वर्क करता है जो कि android और ios से बिल्कुल अलग है जैसे कि Google Paly Store सिर्फ एंड्रॉयड फ़ोन पर ही वर्क करता है अगर आप इसे jio phone में download कर के install करने की कोसिस करते है तो वह install नही होगा।

सीदे और सरल शब्दों में कहूँ तो जिओ फ़ोन में प्लेस्टोर डाउनलोड तो हो जाएगा लेकिन install नही होगा क्योंकि jio फ़ोन kai ऑपरेटिंग सिस्टम पर वर्क करता है जो प्लेस्टोर को बिल्कुल भी सपोर्ट नही करता है अगर आप इसे एंड्राइड phone में इंस्टॉल करेंगे तो आसानी से हो जाएगा क्योंकि इसे खास एंड्राइड फ़ोन के लिए ही बनाया गया है।

अब आप भी सोच रहे होंगे अगर एप्पल के लिए appstore है और एंड्राइड के लिए playstore है तो जिओ फ़ोन यूज़र्स के लिए क्या है तो इस समस्या के समाधान के लिए जिओ फ़ोन में Jio Store दिया गया है जो इसे फुल सपोर्ट करता है जिसमे आपको jio phone को सपोर्ट करने वाले सभी Apps और Games मिल जाएंगे इसलिए आप इसे समय-समय पर अपडेट करते रहें।

Jio Phone में App कैसे Download करे (Jio phone me play store kaise chalaye)

अब आप जान गए होंगे jio phone का अपना खुदका playstore है जिसका नाम Jio Store है जो की सभी jio फ़ोन में देखने को मिलता है लेकिन आपको इसमे बहुत ही कम और सीमित Apps और Games देखने को मिलते है अब आपको इन ऐप्स और गेम्स को कैसे इस्तेमाल करना है इसके लिए स्टेप बाय स्टेप नीचे बता रहा हूँ।

  • सबसे पहले आपको jio phone के मेनू बटन पर क्लिक करना है।
  • यहां आपको सभी apps और games की लिस्ट देखने को मिलेगी जिसमे आपको Jio Store भी मिल जाएगा।
  • Jio Store में आपको बहुत सारे गेम और ऐप देखने को मिल जाएंगे।
  • आप जिस भी ऐप या गेम को डाऊनलोड करना चाहते है उस पर click करे और Install कर लें।
  • इतना करते ही वह ऐप आपके मोबाइल में मौजूद ऐप में install हो जएगा।

उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे Jio Phone में Play Store कैसे चलाये अगर जिओ फ़ोन को लेकर कोई भी सवाल या सुझाव आपके मन मे है तो मुझे कमेंट जरूर करे और अंत मे यही कहूंगा जिओ फ़ोन में google play store को डाउनलोड करके के install करने की कोशिश कर अपना समय बर्बाद न करें।

Tag

Jio phone me play store kaise chalaye | jio phone me play store kaise download kare | jio phone me play store download kare | jio phone me play store | jio phone me play store download | jio phone me power button konsa h | jio phone mein play store kaise download karen | jio phone mein play store | jio phone mein play store install kaise karen | jio phone mein play store download karne ka tarika | jio phone mein play store download kaise hoga | jio phone mein play store download kaise kar sakte hain | jio phone mein play store kaise download karenge


Post a Comment

Previous Post Next Post