Jio Phone में Screenshot कैसे ले सकते है | how to take screenshot in jio phone in hindi

Jio Phone में Screenshot कैसे ले सकते है | how to take screenshot in jio phone in hindi


अगर आप jio phone यूजर है तो आपको भी जानना चाहिए jio phone me screenshot kaise le sakte hai जी हां अगर आप इसी जानकारी के लिए इधर-उधर भटक रहे है तो ये पोस्ट आपके लिए है क्योंकि यहाँ आज में jio phone me screenshot kaise kare के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ।

दोस्तों jio phone में screenshot लेने का नया तरीका है जो कि 2021 का है अगर आपके पास भी जिओ का कीपैड फ़ोन है तो आपको भी कभी न कभी स्क्रीशॉट लेने की जरूरत पड़ती होगी और ऐसे में आपको इस बात का बिल्कुल भी ज्ञान नही होता कि jio phone me screenshot kaise le sakte hai ( How to Take a Screenshot In Jio Phone) हालाकि सभी स्मार्टफोन में ये फ़ीचर्स पहले से उपलब्ध होता है जिसमे पॉवर बटन और बोलूम बटन को एक साथ press कर के आसानी से स्क्रीशॉट लिया जा सकता है।

 लेकिन अफसोस कि बात jio phone ग्राहकों के लिए ऐसा कोई फ़ीचर्स फ़ोन में उपलब्ध नहीं होता है इसलिए उनके लिए screenshot लेने बहुत बड़ा सिरदर्द बन जाता है सीदे शब्दो मे कहूँ तो smart phone की तरह jio phone में बटन को दबा कर screenshot नहीं लिया जा सकता लेकिन मेरे पास एक ऐसी trick है जिसकी मदद से किसी भी जिओ फ़ोन में स्क्रीशॉट ले सकते है तो चलिए जानते है, Jio phone me screenshot kaise le sakte hai.

Jio Phone में Screenshot कैसे ले सकते है

पहले तो एक बात क्लियर कर दूं जिओ फ़ोन में आप jio phone में मौजूद app या system जैसे कि home screen इन सब का स्क्रीशॉट नही ले सकते पर आपको facebook या instagram पर कोई image, post या article पसंद आ जाता है तो आप उसका screenshot ले सकते है यानी कि internet browser पर चलने वाली सभी सामग्री का screenshot लिया जा सकता है।

अगर आपको internet या social platform पर कोई भी पोस्ट-आर्टिकल पसन्द आता है तो आप उस page के Url की मदद से उसका screenshot ले सकते है जैसे कि उदारण के लिए आपको मेरी इस पोस्ट का कोई पेरेग्राफ पसन्द आ जाता है जिसमे आपके लिए बहुत ही काम की जानकारी है तो आप मेरी इस पोस्ट के url की मदद से स्क्रीशॉट ले सकते है तो आइए अब जानते है jio phone में screenshot लेने की प्रोसेस को।

#Step1

सबसे पहले तो आपको jio phone में web browser को open कर लेना है।

#Step2

अब आपको जिस भी पोस्ट या XYZ कुछ भी इंटरनेट पर पसन्द आ गया है जिसका आपको screenshot लेना है, तो उस page का link यानी Url को copy कर लेना है।

#Step3

अगली स्टेप में आपको onlinescreenshot.com वेबसाइट को अपने मोबाइल में खोल लेना है।

Jio Phone में Screenshot कैसे ले सकते है | how to take screenshot in jio phone in hindi


#Step4

यहाँ आपको कुछ ऐसा पेज दिखाई देगा जैसा कि नीचे image में देखें जिसमे आपको copy किए गए url का यहाँ paste कर देना है और Capture पर click कर देना है।

Jio Phone में Screenshot कैसे ले सकते है | how to take screenshot in jio phone in hindi


#Step5

कुछ देर इंतजार करने के बाद आपके सामने नया पेज open होगा जिसमें आपको Download पर click कर देना है जिससे स्क्रीशॉट आपके मोबाइल में सेव हो जाएगा।

Jio Phone में Screenshot कैसे ले सकते है | how to take screenshot in jio phone in hindi


तो दोस्तों jio phone स्क्रीशॉट लेने की ये ट्रिक 1001% work करती है और आपको बता दूं इंटरनेट पर जिओ फ़ोन में स्क्रीशॉट कैसे करे, से रिलेटेड ढेर सारे पोस्ट मिल जाएंगे जिनमे बताई गई प्रोसेस वर्क नही करती यानि कि वहां आपको स्क्रीशॉट डाऊनलोड का विकल्प नही मिलता लेकिन ये तरीका बिल्कुल वर्किंग है मेने आपको इसके प्रूफ भी इमेज के माध्यम से दे दिए है तो उमीद करता हूँ jio phone me screenshot kaise le sakte hai आपको पसंद आई होगी।

इस पोस्ट से रिलेटेड कोई भी सवाल आप कमेंट में पूछ सकते है साथ ही अगर आपको अभी भी jio phone में screenshot लेने में दिक्कत आ रही है तो मुझसे पूछ सकते है।

Tag: 

Jio phone mein screenshot kaise le | Jio phone me screenshot kaise lete hai | How to Take a Screenshot In Jio Phone | jio phone me screenshot kaise kare | jio phone me screenshot kaise le sakte hai | jio phone me screenshot kaise lete hai | jio phone me screenshot kaise liya jata hai | jio phone me screenshot kaise hota hai | jio phone mein screenshot lene ka tarika | how to take screenshot in jio phone keypad in hindi

Post a Comment

Previous Post Next Post