Jio को आज कौन नही जानता आज हम सस्ते दामों में internet का उपयोग कर पा रहे है तो वो है जिओ सिम के कारण पहले एक जमाना हुआ करता था जब मात्र 1 month के लिए 1GB 3G डेटा के लिए हमे 200 रुपये तक चुकाने होते थे लेकिन आज jio की बदौलत मात्र 199 रुपये में 1.5GB डाटा प्रतिदिन मिल जाता है।
इस बार jio अपने ग्राहकों के लिए एक और नई सुविधा लेकर आया है क्योंकि हाल ही में जिओ ने अपने prepaid यूज़र्स के लिए jio emergency data loan की सुविधा को लॉन्च कर दिया है यानी कि अब इंटरनेट डाटा खत्म होने पर इमरजेंसी डाटा लोन लिया जा सकेगा और पैसे बाद में चुका सकते है।
हालाकि और सिम कार्ड कंपनी जैसे Vodafone, Airtel या Idea की बात करें तो इन कंपनी में data loan की सुविधा पहले से उपलब्ध है साथ ही ये कंपनी Sms Loan, Talktime Loan भी देती है पर jio अपने ग्राहकों के लिए सिर्फ data loan देने वाली है।
Jio data loan का फायदा इमरजेंसी में बहुत उपयोगी साबित होगा यदि हमारे एकाउंट में बैलेंस न हो और इमरजेंसी में आपको इंटरनेट की आवश्यकता पड़ जाए तो अब ऐसे में jio sim में बड़ी आसानी से jio डेटा लोन लिया जा सकता है।
इस नई सुविधा का मजा यूज़र्स अधिकतम 5 बार उठा सकते है यानी कि अगर आप पांच बार से ज्यादा jio data loan लेने का प्रयास करते है तो आपको पहले पुराने पांच loan का कर्ज चुकाना होगा इस डाटा लोन में ग्राहकों को 11 रुपये में 1GB हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा चलिए अब जानते है जिओ सिम में डाटा लोन कैसे लें।
Jio sim me data loan kaise le
अगर आपका भी डेली का 1GB डाटा खत्म हो गया है और Emergency Data की जरूरत है तो आप My Jio App की मदद से jio sim में इमरजेंसी डाटा लोआन ले सकते है jio mein emergency data loan लेने के लिए नीचे दी गई स्टेप्स को follow करें।
#Step1
अगर आपके पास jio का ऐप नही है तो playstore में जाकर My Jio App डाऊनलोड कर लें।
#Step2
अगर आपने अभी तक Login नहीं किया तो अपना mobile number डालकर login कर लें।
#Step3
अब left साइड ऊपर दिखाई दे रही तीन लाइन या डॉट पर click करें।
#Step4
अब आपको यहाँ "Emergency Data Loan" पर click करना है।
#Step5
तोड़ी देर इंतजार करने पर आपको कुछ इस तरह का interface दिखाई देगा जैसा नीचे Screenshot दिखाई दे रहा है यहाँ आपको "Proceed" पर क्लिक करना है।
#Step6
अब आपको लोन लेने के लिए "Get Emergency Data" पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको "Activate Now" पर क्लिक करना है इतना करते ही आपको 11 रुपये वाला 1GB High Speed डाटा मिल जाएगा।
दोस्तों ऊपर दी गई प्रोसेस के बाद आपको jio द्वारा एक sms भी प्राप्त होगा जिसमें आपको jio के डाटा लोन की जानकारी दी जाएगी अब आप जिओ के data loan का फायदा उठा सकते है इसके बाद आप चार बार और डाटा लोन ले सकते है पांच बार से ज्यादा बार के बाद आपको पुराना लोन चुकाना जरूरी है तभी आप अगली बार जिओ की emergency loan सुविधा का लाभ उठा पाएंगे।
Tag:
Jio me loan kaise le | jio sim mein loan kaise le | jio mein data loan kaise le | jio sim me data loan kaise liya jata hai | jio data loan kya hai aur jio mein data loan kaise le | jio me data loan lene ki proses kya hai | jio me emergency data loan kaise le | jio mein emergency data laon kese le | jio data loan kya hai | jio phone mein data loan kaise le | jio phone par loan kaise le
Post a Comment