MX Takatak Se Paise Kaise Kamaye हेलो दोस्तों आज हम आपको पैसे कमाने का बहुत ही शानदार तरीका बताने वाले है जिससे आप लोगो के बीच पॉपुलर भी हो जाओगे और पैसे भी कमा सकोगे क्योंकि आज की इस पोस्ट में जानेंगे MX Takatak se paise kaise kamaye.
आपने तमाम पैसे कमाने वाले apps के बारे में जरूर सुना होगा जैसे Josh App या Moj App ये दोनों भी short video ऐप है जिस तरह जोश और मौज ऐप से पैसे कमाये जा सकते है ठीक बैसे ही MX Takatak से भी पैसे कमाए जा सकते है अगर आपको जोश ऐप और मौज ऐप से पैसे कमाने का तरीका नहीं पता तो इन पोस्ट को पढ़ सकते है.
अब बात करते है अपने मेन टॉपिक mx takatak से पैसे कैसे कमाये की लेकिन इससे पहले तोड़ा mx takatak के बारे में जान लेते है आखिर MX Takatak क्या है? फिर इस पर पैसे कमाने के तरीकों को जानेंगे।
MX Takatak क्या है (MX Takatak से पैसे कैसे कमाये)
MX Takatak एक short video making ऐप है जो अपने यूज़र्स को शार्ट वीडियो बनाने का मौका देता है अगर आपको भी गानों पर थिरकना आता है या आप एक अच्छे कॉमेडियन है या एक अच्छे एक्टर है तो MX Takatak आपके लिए entertainment के साथ earning का रास्ता भी बन सकता है बस इसके लिए आपको MX Takatak पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने पर ध्यान देना है।
अब फ़ॉलोवर्स बढ़ाने की बात आती है तो आपको कुछ टिप्स दे देता हूँ जिससे आप जल्द से जल्द MX Takatak पर followers बढ़ा सकें इसके ये आपको करना कुछ नही है अपने दोस्तों से बोलना है कि जिन वीडियो पर ज्यादा लाइक, व्यू और कमेंट है उनके कमेंट सेक्शन में जाकर आपका MX Takatak मेंशन कर दे और फिर देखें फ़ॉलोवर्स को बाड़ आने लगेगी पर इसके लिए आपको लोगो को अच्छा कंटेंट भी देना होगा क्योंकि content is king होता है।
MX Takatak पर रोजाना हजारों-लाखों वीडियो upload होती है क्योंकि आज की डेट में MX Takatak से करोड़ों लोग जुड़े है और जिनके पास अच्छी-खासी फ़ॉलोवर्स की list है वह पैसे भी कमा रहे है इसलिए आप भी पैसे कमाने के इस मौके को जाने न दे क्योंकि मेने एक बात नोटिस की है youtube या instagram की तुलना में MX Takatak पर फ़ॉलोवर्स बढ़ाना बहुत ही आसान है यहाँ आप शुरुआत में ही पहले दिन ही अच्छे खासे फ़ॉलोवर्स जोड़ सकते है आइये आब जानते है MX Takatak se paise kaise kamaye.
MX Takatak से पैसे कैसे कमाये (MX Takatak se paise kaise kamaye)
दोस्तों अब में आपको MX Takatak से पैसे कमाने के तरीके बता रहा हूँ जिससे आप हजारों नही लाखों रुपये कमा सकते है अब ये आपकी मेहनत और काबिलियत पर निर्भर करता है कि आपको लाखो कमाने में कितना समय लगेगा।
बैसे आज के जमाने में पैसे कमाना कहने से कही ज्यादा कठिन है इसके लिए टेलेंट के साथ मेहनत होना भी बहुत ही ज्यादा जरूरी है लेकिन आजकल ये फॉर्मूला कुछ बदल गया है अगर आपकी कोई video viral हो जाती है तो आप रातो-रात पॉपुलर हो जाते हो फिर तो कमाई के ढेर सारे रास्ते खुल जाते है फिलहाल इन सब बातों को छोड़ते है और जानते है MX Takatak से पैसे कैसे कमाये।
#Live द्वारा
जी हाँ दोस्तों ये MX Takatak app की तरफ से पैसे कमाने का तरीका है अगर आपके पास बहुत ज्यादा followers है और आप पॉपुलर है तो MX Takatak Live फ़ीचर की मदद से पैसे कमा सकते है जैसा कि tiktok से कमाया जाता था ठीक बैसे ही MX Takatak पर live आकर भी कमाई करी जा सकती है।
आपको MX Takatak पर live आना है जिस पर आपके Fans आपको Stickers, Emoji भेजते है जिन्हें आप कॉइन में बदलकर और इन कॉइन्स को बेचकर खूब पैसे कमा सकते है।
#Invite द्वारा
दोस्तो MX Takatak invite करके भी पैसे कमाए जा सकते है जो MX Takatak से पैसे कमाने का नॉर्मल तरीका है और इसे सभी जानते है अगर आप अपने दोस्तों को MX Takatak डाउनलोड करने के लिए invite करते है और वह आपके link से इसे डाऊनलोड करते है तो आपको पैसे मिलते है।
इसके लिए आपको MX Takatak एकाउंट बना लेना है अपनी profile पर जाना है यहाँ आपको इंडिया रुपये (₹) का logo आ जाएगा इसके बाद आपको invite friend पर click कर सोशल मीडिया ऐप को मदद से लोगो को invite कर देना है अगर आप चाहे तो इसी लिंक को facebook जैसे बड़े-बड़े सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर करके भी बहुत पैसे कमा सकते है।
Facebook पर आए दिन MX Takatak की वीडियो आती रहती है बस उसी में अपना invite link डाल दें और फिर देखें कमाल।
#Sponsorship द्वारा
अगर आप MX Takatak App के पुराने खिलाड़ी है और आपके लाखों में फ़ॉलोवर्स है आपकी videos पर ढेर सारे likes और comments आते है तो आप अच्छी कमाई कर सकते है बस आपको अपने Bio में अपना email id डालना है जिससे Sponsorship कंपनी आपसे contact कर सके।
इसके लिए कंपनी अपना प्रोडक्ट देगी आपको उस प्रोडक्ट के फायदे अपनी video में बताना है जिसके बदले आपकी पैसे मिलेंगे।
#Affiliate Marketing द्वारा
इसके लिए भी आपके पास followers, likes, comments और views का होना जरूरी है बस फिर क्या आपको किसी प्रोडक्ट को इस्तेमाल करके उसके फायदे video में बताना है और video में उसका Affiliate लिंक दे देना है।
जब भी कोई व्यक्ति उस link के माध्यम से उस प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको अच्छा-खासा कमीशन मिलेगा आपको बता दूं इस तरीके को youtuber भी बहुत ज्यादा use करते है उनकी मोटी कमाई का एक जरिया Affiliate Marketing होता है।
उदारण के लिए आप जिस कमरे से video बनाते है उसका Affiliate लिंक देकर पैसे कमा सकते है।
#Collaboration द्वारा
अगर आप पॉपुलर है और कुछ ही मिनटों में आपकी videos वायरल हो जाती है तो आप छोटे video creator को अपने साथ video बनाने का ऑफर दे सकते है जिससे उनके भी फ़ॉलोवर्स बढ़ेंगे और आप इसके लिए उनसे पैसे ले सकते है ये एक बहुत ही पॉपुलर तरीका है पैसे कमाने का अगर आप और ज्यादा कमाना चाहते है तो कुछ कंपनी से से संपर्क कर उनके प्रोडक्ट को वीडियो में प्रमोट कर के पैसे earning कर सकते हो।
#Youtube द्वारा
बैसे तो youtube पर फ़ॉलोवर्स यानी subscriber बढ़ाना बच्चों का खेल नही है पर जब से youtube short video का feature आया है तब से subscriber कुछ हद तक आसान हो गया है।
अगर आप अपनी short videos यूट्यूब पर upload करती है तो यहां viral के चांस बहुत ज्यादा है क्योंकि आज की date ने बहुत से youtube channel शार्ट वीडियो की मदद से अपने चैनल को ग्रो करा रहे है और ये काम भी कर रहा है।
अगर आप subscriber बड़ा कर अपने youtube चेंनल को monetize करा लेते है तो फिर तो आपको पता ही है youtube खुद ही आपको हर महीने पैसे देने लगता है।
दो दोस्तों आज की पोस्ट MX Takatak Se Paise Kaise Kamaye आपको केसी लगी मुझे जरूर बताएं अगर आपको अपने MX Takatak Followers बढ़ाने में दिक्कत आ ही है तो आप मुझे कमेंट करें में आपकी मदद करूंगा और इस पोस्ट से रिलेटेड अधिक जानकारी के लिए भी कमेंट कर पूछ सकते है।
Tag:
MX Takatak se paise kaise kamaye | How to earn money with mx Takatak | MX Takatak se paise kamane ke tarike | MX Takatak se kaise paise kamaye | MX Takatak se kaise paise kamaye ja sakte hai | MX Takatak ki madad se paise kaise kamaye | MX Takatak se lakhon kaise kamaye
Post a Comment