नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में जानेंगे No cost emi kya hota hai यदि आप भी flipkart, amazon से online शॉपिंग करते है तो प्रोडक्ट के नीचे या payment करते समय No cost emi लिखा जरूर देखा होगा आज में आपको यही बताऊंगा इसका मतलब क्या होता है यानी कि No cost emi क्या होता है।
Online बेचे जाने वाले किसी-किसी प्रोडक्ट पर कंपनियां नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प देती है सायद अपको इसका मतलब पता नहीं होगा साथ ही आपके मन मे, ये भी प्रश्न होगा ये सिंपल emi से किस तरह अलग है आइये जानते है।
जैसा कि हम सभी जानते है भारत मे दो e-commerce वेबसाइट flipkart ओर amazon सबसे ज्यादा ऑनलाइन शॉपिंग के लिए यूज़ की जाती है जब भी आप ऑनलाइन खरीदारी करते है खास कर जब आप ऑनलाइन स्मार्टफोन, गैजट्स खरीदते है तो कंपनी अपने ग्राहकों के लिए no cost emi का offer देती है ऐसे में आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती तो आप भी इसे देखकर सोचने लगते No cost emi kya hai.
No Cost EMI क्या होता है (What is no cost emi)
जब हम नॉर्मल EMI के माध्यम से कोई वस्तु या प्रोडक्ट खरीदते है तो आपको किस्तों में प्रोडक्ट की कीमत के साथ अतिरिक्त पैसे भी चुकाने होते है जिसे ब्याज कहते है लेकिन अगर आप No Cost EMI के जरिये किसी प्रोडक्ट को खरीदते है तो आपको इसमें सिर्फ वस्तु की क़ीमत किस्तों में चुकानी होती है कोई भी अतिरिक्त शुल्क या ब्याज यहाँ आपको नहीं देना होगा।
अगर आप किसी वस्तु-सामान को EMI से खरीद रहे है तो सबसे पहले आपके पास एक क्रेडिट कार्ड होना आवश्यक है क्योंकि नो कॉस्ट emi ऑफर देने वाली सभी e-commerce साइट का कुछ बैंकों के साथ ही साझेदारी की होती है जिसके तहत आपको गिनेचुने बैंकों के क्रेडिट कार्ड पर ही सबसे अच्छे नो कॉस्ट emi के ऑफर्स मिलते है अभी की इस्थिति में इंडिया ने flipkart, amazon और myntra पर सबसे अच्छे ऑफर देखने को मिल जाएंगे।
जैसे कि आप Samsung का मोबाइल खरीदना चाहते है जिसकी कीमत 10,000 रुपये है अगर कंपनी इस पर no cost emi या zero emi का ऑफर दे रही है तो आपको 10,000 की 8 से 10 किस्ते ही चुकानी होंगी जैसे कि आप की 10 किस्त है तो आपको एक-एक हजार रुपये हर महीने देने होंगे इसके अतिरिक्त आपको एक पैसा भी नहीं देना होगा यानी कि इन 10 हजार रुपयों को बिना ब्याज के किस्तों में चुकाना है।
अब बात कर लेते है नॉर्मल emi की जैसे कि यही Samsung का मोबाइल है जिसकी कीमत 10,000 रुपये है जो कि सिर्फ EMI ऑफर के साथ उपलब्ध है तो आपको किस्तों में 10 हजार रुपये के साथ ब्याज भी चुकाना होगा जिससे ये मोबाइल आपको 11 से 12 हजार रुपये का पड़ेगा अब आप अच्छे से EMI और No Cost EMI में अंतर समझ गए होंगे।
No Cost EMI के फायदे (no cost emi kya hota hai)
इसमें आपको सामान की कीमत एक साथ चुकानी नही होती है अगर आपकी इनकम कम है तो ये आपके लिए बेस्ट विकल्प है जैसे कि अगर आप 10 हजार का कोई प्रोडक्ट खरीदते है तो हर महीने एक-एक हजार रुपये देखर चुका सकते है।
आपको इसमें किसी भी तरह का अतिरिक्त चार्ज नही देना होता है यानी कि वस्तु की दी गई कीमत ही चुकानी होती है जबकि emi में अतिरिक्त रुपये ब्याज के रूप में देने होते है।
नो कॉस्ट ईएमआई पर सामान खरीदने से आपके ऊपर भार भी नही पड़ता यानी कि अगर आपकी मासिक आय कम भी है तो आप किसी भी क़ीमती सामान को खरीद सकते है।
उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे No cost emi kya hota hai अगर आप इस आर्टिकल से जुड़ी किसी भी प्रकार की मदद चाहते है तो कमेंट कर पूछ सकते है।
Tag:
No cost emi kya hota hai
What is no cost emi
What is no cost emi in hindi
No cost emi kya hai
Emi kya hai
Emi kya hota hai
What is emi in hindi
What is emi
Post a Comment