Nominee क्या होता है | What is nominee in hindi

 

nominee kya hota hai,nominee kya hai,what is nominee in hindi,bank,nominee,

आइये जानते है Nominee kya hota hai हम जब भी bank में अपना account खुलवाने जाते है तो हमारी पूरी जानकारी मांगी जाती है साथ ही एक और जानकारी मांगी जाती है जो की नॉमिनेशन की होती है एवं bank का फ़ॉर्म भरते है तो वहां भी हमें nominee का विकल्प देखने को मिलता है तो क्या nominee के कॉलम को भरना जरूरी है या इसे छोड़ा भी जा सकता है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिन्हें नॉमिनी के बारे में पता होता है अगर आपको नही पता nominee क्या होता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़े।

जैसा कि हम सभी जानते है किसी भी एकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो ऐसे में उस एकाउंट से पैसे निकालना मुश्किल हो जाता है फिर चाहे आप उनके कितने ही खास क्यों न हो अगर एकाउंट होल्डर nominee बन जाता है तो बिना कोई भी परेशानी के पैसे निकाल सकते है ऐसे में आपको भी अपने एकाउंट में घर के किसी भी सदस्य का nominee जरूर बना लेना चाहिए इसलिए जानते है नॉमिनी क्या होता है?

Nominee क्या होता है (What is nominee in hindi)

आपकी जानकारी के लिए बता दें जिस व्यक्ति का एकाउंट में खाता होता है उसे एकाउंट होल्डर कहते है अगर किसी भी कारण या अचानक एकाउंट होल्डर की मौत हो जाती है तो ऐसे में उस व्यक्ति के एकाउंट में मौजूद पैसा nominee को मिलता है यानी कि एकाउंट होल्डर की मौत के बाद उस व्यक्ति के एकाउंट में मौजूद सारे पैसे का अधिकार nominee के पास होता है उमीद करता हूँ अब आप समझ गए होंगे nominee क्या होता है।

Nominee के बारे में जानने के बाद आपके मन मे कही सवाल होंगे जैसे कि nominee कब बना सकते है तो इसके लिए जब आप अपना bank एकाउंट खुलवाने जाते है तो आपसे nominee बनाने के लिए पूछा जाता है आपको एकाउंट फॉर्म में नॉमिनेशन का ऑप्शन यानी विकल्प दिया होता है जिसमे nominee डिटेल्स भरना होता है जिसमे nominee का नाम, nominee का एड्रेस, उम्र एवं एकाउंट होल्डर से nominee का क्या रिश्ता है इत्यादि साथ ही आपको बता दूं nominee के लिए आप परिवार सदस्य या अपने दोस्त को भी शामिल कर सकते है।

अगर आपने एकाउंट खुलवाने के दौरान nominee नही बनवाया तो आप बाद में भी इस प्रोसेस को पूरा कर सकते है यानी कि बाद में भी किसी को नॉमिनी बना सकते है इसकी प्रोसेस के लिए आपको बैंक जाना होगा और नॉमिनेशन फार्म को भरना होगा और बैंक में जमा कर देना है इस तरह से आप कभी भी नॉमिनी बन सकते है।

अगर आपको लगता है आपने गलत व्यक्ति को नॉमिनी बना लिया है तो आप उसे बदल भी सकते है इसके लिए अगर आप net banking का इस्तेमाल करते है तो इस काम को net banking की मदद से online भी किया जा सकता है आप चाहे तो bank जाकर भी nominee को बदल सकते है इसके लिए आपको एक फॉर्म लेकर भरना है और bank में जमा कर देना होगा।

दोस्तों अब आप अच्छे से जान गए होंगे nominee kya hota hai (what is nominee in hindi) साथ ही आपको बता दूं अगर आप चाहे तो अपने एकाउंट के लिए एक से ज्यादा नॉमिनी बना सकते है अगर आप एक से अधिक nominee बनाते है तो आपको सबको बराबर का हिस्सेदार बनाना होगा।

Nominee kya hota hai | what is nominee in hindiB | bank mein nominee kya hota hai | nominee kya hai| nominee is bank | Nominee in bank | Bank nominee kya hota hai

Post a Comment

Previous Post Next Post