नमस्कार दोस्तों, आइये जानते है Telegram channel कैसे बनाये 2021 के आने से टेलीग्राम का interface भी पूरी तरह बदल गया है पहले telegram पर channel बनाना बहुत आसान था लेकिन अब लोगो को टेलीग्राम पर चैनल बनाने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि नए update के आने से टेलीग्राम पर चैनल बनाने की प्रोसेस बदल गई है।
नए update के आने से पहले बाय तरफ मौजूद तीन लाइन पर click करने पर telegram channel का ऑप्शन आ जाता था लेकिन नए update के बाद इसे हटा दिया गया है लेकिन इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप 'टेलीग्राम चैनल कैसे बनाये या टेलीग्राम में न्यू चैनल कैसे बनाये' जान जाएंगे पर इससे पहले तोड़ा बहुत telegram ओर telegram app कर बारे में जान लेते है Telegram क्या है?
Telegram क्या है
टेलीग्राम भी whatsapp की तरह ही एक ऐप है पर ये whatsapp से कही ज्यादा advance है जो फ़ीचर्स आपको व्हाट्सएप्प में नही मिलते वो आपको telegram में देखने को मिलते है वो भी फ्री में जैसे कि telegram channel को ही ले लीजिए जो कि हमे whatsapp में देखने को नही मिलता है।
दोस्तो टेलीग्राम ऐप इतना एडवांस है कि आप इस पर मोजूद group या channel की मदद से news पड़ सकते है, movies देखे सकते है या movies डाऊनलोड कर सकते है साथ ऐसी कही सुविधाएं जो paid होती है उन्हें telegram पर free में प्राप्त किया जा सकता है।
Telegram channel की बात करूं तो telegram चैनल दो तरीक़े के बनाये जा सकते है एक Public telegram channel और एक Private telegram channel.
Public telegram चैनल ऐसे होते है जिन्हें कोई भी बड़ी असानी से join कर सकता है वही अगर private telegram चैनल की बाद करे तो इन्हें बिना channel admin की परमिशन के join नही किया जा सकता है।
अब आप समझ गए होंगे टेलीग्राम क्या है? अब जानते है private telegram channel कैसे बनाये, public telegram channel कैसे बनाये.
Telegram Channel Kaise Banaye
दोस्तों आपको टेलीग्राम पर चैनल बनाने से पहले इसे डाऊनलोड करना होगा इसके लिए आपको कुछ नही करना बस playstore में जाना और telegram सर्च कर install बटन पर click कर देना है अब आप टेलीग्राम पर नीचे दी गई steps को फॉलो कर चैनल बना सकते है।
उमीद करता हूँ अपने टेलीग्राम playstore से डाउनलोड कर लिया होगा आइए अब जानते है telegram channnel बनाने की प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप।
#Step1
सबसे पहले आपको टेलीग्राम पर मोबाइल नंबर डालकर login कर लेना है।
#Step2
अब आप टेलीग्राम को ओपन करते ही इसकी home स्क्रीन पर आ जाएंगे।
#Step3
Home स्क्रीन पर आपको नीचे राइट साइड में पेंसिल का आइकॉन दिखाई दे रहा होगा उस पर click करें।
#Step4
पेंसिल के आइकॉन पर क्लिक करते ही एक नया पेज ओपन होगा जहां आपको तीन विकल्प New Group, New Secret Chat और New Channel दिखाई देगा आपको New Channel पर click कर देना है।
#Step5
इसके बाद आपको Create New Channel पर click करना है।
#Step6
अब यहां आपको अपना Channel Name डालना है जैसे कि में अपना चैनल नेम antaryamitech डाल रहा हूँ और Yes के मार्क पर टिक कर देना है
#Step7
यहां आपको चैनल बनाने के दो option मिलेंगे एक Public Channel और एक Private Channel में यहाँ पब्लिक चैनल को select कर रहा हूँ साथ ही आपको यहां अपना channel link भी डालना होगा जिससे आप लिंक के माध्यम से लोगो के साथ अपना चैनल share कर सके।
#Step8
आपको channel link इस डालना है जो unique हो यानी कि पहले किसी ने use न किया हो अगर आपके द्वारा डाला गया चैनल नाम पहले से रजिस्टर है तो sorry, this name already teken लिखा आ जाएगा अगर उपलब्ध होगा तो channel name is available लिखा जाएगा।
#Step9
सही चैनल link डालने के बाद एक फिर से आपको ऊपर राइट कोने में दिखाई दे रहे Yes के मार्क पर क्लिक कर देना है।
#Step10
Yes पर click करते ही आपको अब Add Subscriber का option आएगा जिसमे नीचे आपके phone book में सेव नंबर दिखाई देंगे आप चाहे तो उन्हें अपने चैनल और add कर सकते है अन्यथा नीचे दिखाई दे रहे तीर पर click करें।
#Step11
तीर के आइकॉन पर क्लिक करते ही आपका telegram channel बनकर तैयार है अब आप चाहे तो ऊपर से अपने टेलीग्राम चैनल का link copy कर लोगो को share कर अपने चैनल से जोड़ सकते है।
ऊपर बताई गई प्रोसेस से आप telegram channel अथवा private telegram channel दोनों को बना सकते है
दोस्तों उमीद करता हूँ अब आप telegram channel kaise banaye जान गए होंगे अगर इस पोस्ट से रिलेटेड और अधिक जानकारी चाहते है तो मुझे comment करें।
Tag:
Telegram me channel kaise banaye | telegram channel kaise banaye | telegram channel kaise banaye 2021 | telegram par channel kaise banaye | public telegram channel kaise banaye | private telegram channel kaise banaye | telegram channel banane ka tarika
Post a Comment