Zili App से पैसे कैसे कमाये | Zili App Se Paise Kaise Kamaye in Hindi

 

makemoney,zili app se paise kaise kamaye,zili app se paise kaise kamaye in hindi,zili app se kaise paise kamaye,

नमस्ते दोस्तों, आज की पोस्ट आपके लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है अगर आप भी घर बैठे-बैठे पैसे कमाने की सोच रहे है तो आज हम जानेंगे Zili App Se Paise Kaise Kamaye (Zili app से पैसे कैसे कमाये) जी हाँ आपने बिल्कुल सही पड़ा आज में आपको zili short video ऐप से पैसे कैसे कमाये के बारे में बताने वाला हूँ इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप भी अब zili app से रुपये/पैसे कमा सकते है।

इस बात को आप सभी जानते होंगे पिछले बर्ष भारत सरकार द्वारा चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप tiktok पर बैन लगा दिया गया था लेकिन टिकटोक के बैन होने के बाद मर्केट में कही tiktok जैसे ऐप ने कदम रखा इन्ही में zili app भी है।

दोस्तों अगर आप घर पर फ्री है या घर के कामो को समालते है या कहे कि आप एक स्टूडेंट है और आप चाहते है कि कही से इतने रुपये कमाने का मौका मिल जाए कि हम अपनी पॉकेट मनी या छोटे-मोटे खर्चे उठा सके इसलिए आपको इस पोस्ट zili app से पैसे कैसे कमाये को पूरा जरूर पढ़ना चाहिए पर इससे पहले zili app के बार मे तोड़ा बहुत जान लेते है आखिर Zili App क्या है/What is Zili App.

Zilli App क्या है? (Zili App Se Paise Kaise Kamaye)

Zili app भी tiktok, moj और josh ऐप की तरहा ही एक short video ऐप है जिसकी मदद से आप short video बनाकर इसे ज़िली पर उपलोड कर सकते है साथ ही इससे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर किया जा सकता है इसके अलावा आपको zili पर video बनाते समय एक से बढ़कर मजेदार फ़िल्टर मिलते है जिससे आप अपनी वीडियो को अच्छे से edit कर सकते है।

दोस्तो अगर आप zili पर रोजाना वीडियो बनाते है तो जल्द ही आपके फ़ॉलोवर्स भी बढ़ने लगते है जिससे आप लोगो के बीच सेलेब्रिटीज़ की तरह पॉपुलर भी हो सकते है साथ ही आपको zili पर comedy और funny वीडियो भी भर-भर के मिल जाएंगी जिन्हें देखकर आप एन्जॉय कर सकते है आइये आब आते है अपने मैन मुद्दे पर zili app se paise kaise kamaye.

Zili App Se Paise Kaise Kamaye

Zili से पैसे कमाने से पहले आपको इसे डाऊनलोड करना होगा तो पहले जान लेते है zili app download कैसे करें.

Zili App Download कैसे करे

Zili को डाऊनलोड करने के लिए आपको playstore पर जाना है और बस Zili लिखकर search कर देना है और Install बटन पर click कर download कर लेना है अब जानते है zili app से पैसे कमाने के तरीके

makemoney,zili app se paise kaise kamaye,zili app se paise kaise kamaye in hindi,zili app se kaise paise kamaye,


Zili App से पैसे कैसे कमाये (Zili App Se Paise Kaise Kamaye)

Zili से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ तगड़े तरीके बता रहा हूँ जो बहुत ही पॉपुलर तरीके है और इन तरीकों को बड़े-बड़े Models, Actors और Celebrities भी यूज़ करते है अगर आप भी इन तरीकों को follow करते है तो पॉकेट money से कही ज्यादा पैसे कमाये जा सकते है।

• Promotion द्वारा

• Affiliate Marketing द्वारा

• Collaboration द्वारा

• Youtube द्वारा

• Social Media द्वारा

#Promotion से पैसे कैसे कमाये

दोस्तो इस तरीक़े से आप zili app से ही नही अन्य सभी short video ऐप से पैसे कमा सकते है इसके लिए आपके पास ज्यादा फ़ॉलोवर्स होना चाहिए क्योंकि जितने ज्यादा फ़ॉलोवर्स तो कमाई भी उतनी ही ज्यादा होगी।

अगर आपके अच्छे फ़ॉलोवर्स है और आप zili पर काफी पॉपुलर है तो आप कंपनीज के ओनर या मर्केट में कोई नया app आया है तो उसके ओनर से कॉन्टेक्ट कर उसके app या प्रोडक्ट को अपने वीडियोस में Promote कर अच्छी-खासी कमाई कर सकते है।

#Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाये

ये तरीका भी सभी video या social media app पर लागू होता है क्योंकि Affiliate Marketing पैसे कमाने का ऐसा तरीका है जिसे सभी video creator इस्तेमाल करते है।

इसके लिए आप जिस भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल केट है जैसे कि beauty products, hair product या वीडियो बनाने के लिए जिस camere का इस्तेमाल करते है video में उसके बारे में कुछ जानकारी देकर नीचे अपना Affiliate link डाल दे अगर लोग इस link की मदद से उस item को purchase करते है तो कुछ कमीशन आपको भी मिलता है।

इसी तरह अगर आप चाहे तो अपनी खुदकी website बनाकर अपने प्रोडक्ट या website का link वीडियो या Bio में देकर भी zili की मदद से Affiliate Marketing द्वारा और अच्छा पैसा कमा सकते है।

#Collaboration से पैसे कैसे कमाये

जाहिर सी बात है अगर आपकी वीडियो घंटो में viral हो जाती हो या कहे कि आप बहुत पॉपुलर हो तो लोग आपके साथ वीडियो बनाना पसन्द करते है क्योंकि इससे उनके फ़ॉलोवर्स में भी बढ़ोतरी होती है लोग सोचते है इतने फेहमस बंदे को ये कैसे जनता तो चलो इसे भी फॉलो कर लेते है।

बस आपको भी इसका सही इस्तेमाल करना है अगर आपके ज्यादा फ़ॉलोवर्स है और आप बहुत फेहमस है तो छोटे creator के साथ video बनाने के बदले उनसे पैसे ले सकते है जो को पैसे कमाने का बहुत ज्याफ पॉपुलर तरीका है।

#Youtube से पैसे कैसे कमाये

अगर आपके zili पर लाखों ने फ़ॉलोवर्स है आपकी fans following तगड़ी है तो आप youtube पर अपना खुदका चैनल बना लें और short vedio में लोगो से youtube channel सब्सक्राइब करने को कहे चाहे तो आप bio में भी अपने youtube चैनल की जानकारी दे सकते है और आपको तो पता ही होगा youtube पर एक बार subscriber जुड़ जाए तो पैसा ही पैसा है अगर आपको नही पता youtube channel कैसे बनाते है तो इसके लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते है।

> Youtube Channel कैसे बनाये 2021

#Social Media से पैसे कैसे कमाये

Zili की मदद से सोशल मीडिया पर भी कमाई की जा सकती है इसके लिए आपको तोड़ी मेहनत और तोड़ा एक्स्ट्रा दिमाग लगाना होगा अगर आप नही लगा सकते तो कोई बात नही में हूँ न, अगर लोगो को आपकी videos देखना पसंद है तो वह आपसे लगातार जुड़े रहना चाहते है यानी कि वो ये देखना चाहते है आप क्या करते है आपकी लाइफ स्टायल क्या है इत्यादि।

आपको क्या करना है आप जब भी zili पर video बनाए तो video के अंत मे लोगो से अपने सोशल मीडिया account जैसे Facebook, Instagram पर भी आपसे जुड़ने को कहे इससे होगा क्या अगर आपके Facebook, Instagram पर भी अच्छे फ़ॉलोवर्स हो जाते है तो आप वहाँ से भी affiliate marketing या promotion कर के extra पैसे कमा सकते है।

Zili app से पैसे कैसे कमाये, ये पोस्ट यही खत्म होती है बैसे तो Zili app से पैसे कमाने के कई और भी तरीके मेरे पास है पोस्ट ज्यादा लंबी न हो इसलिए मेने आपको पॉपुलर और आसान तरीके बताए है अगर आप बाकई में ज़िली से पैसे कमाने में इंटरेस्ट रखते है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते है zili app से पैसे कमाने के और तरीके दोस्तो ये पोस्ट आपके काम आया हो तो कमेंट में बताना न भूलें।

Tag:

Zili app se paise kaise kamaye | zili se paise kaise kamaye | zili app se kaise paise kamaye | zili app se paise kamane ke tarike | zili app kya hai | zili app se paise kaise kamaye in hindi 


Post a Comment

Previous Post Next Post