नमस्कार आइये जानते है Whatsapp की Language कैसे चेंज करे आज में आपको इसी के बारे में जानकारी देने वाला हूँ क्योंकि आजकल ज्यादातर लोग whatsapp को अपनी भाषा मे चलाना पसन्द करते है जिससे उन्हें इसे समझने में आसानी हो जाती है या हो सकता है आपका व्हाट्सएप्प इंग्लिश में हो और आप इसे हिंदी में करना चाहते है आप चाहते है कि ये अपनी लोकल भाषा मे आने लगे जिससे आपको इसे चलाने और समझने में आसानी हो तो आइए जानते है whatsapp ki language kaise change kare.
Whatsapp की Language कैसे चेंज करे (Whatsapp language change)
आपकी जानकारी के लिए बता दें आप व्हाट्सएप्प में अपनी पसंदीदा भाषा को सैलक्ट कर सकते है सायद आपको न पता हो कि whatsapp को भारत मे कौन-कौन सी भाषा मे इस्तेमाल किया जा सकता है तो आपको बता दूं इसे इसे emglish और हिंदी के अलावा मराठी, बांग्ला, उर्दू, पंजाबी, गुजराती, तेलगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा मे इस्तेमाल किया जा सकता है इसके लिए आपको नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- सबसे पहले तो अपने मोबाइल में whatsapp app को open कर लें
- अब राइट में ऊपर दिखाई दे रही थ्री डॉट पर click करें।
- अब settings पर क्लिक करें।
- अब chat पर क्लिक करें।
- इसके बाद App Language पर पर क्लिक करें।
- अब अंत में आप जिस भी भाषा में whatsapp यूज़ करना चाहते है उस पर क्लिक करें बस इतना करते ही व्हाट्सएप्प आपकी भाषा में हो जाएगा।
Jio Phone में Whatsapp की Language कैसे चेंज करें (whatsapp ki language kaise change kare)
यदि आप जिओ फ़ोन यूज़र्स है तो ये तरीका जिओ फ़ोन में भी वर्क करता है आपको अपने जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप्प ओपन कर ऊपर बताई गई स्टेप्स को फॉलो करना है और आपकी व्हाट्सएप्प भाषा पलभर में चेंज हो जाएगी।
Whatsapp की language चेंज करने के लिए वीडियो देखें
अब आप अच्छे से जान गए होंगे Whatsapp ki language kaise change kare उमीद करता हूँ अब आपको आगे से व्हाट्सएप्प की भाषा बदलने की लिए कही नहीं भटकना होगा।
Tag
whatsapp ki language kaise change kare | whatsapp ki language kaise change karte hain | whatsapp ki language | whatsapp ki language kaise badle | whatsapp ki bhasha kaise change kare | whatsapp ki bhasha kaise badle | how to change language whatsapp | whatsapp language change | लैंग्वेज कैसे चेंज करें | जिओ फ़ोन फोन में व्हाट्सएप की लैंग्वेज कैसे चेंज करें | व्हाट्सएप पर भाषा कैसे बदलें
0 Comments