ATM card Vs Debit card Vs Credit Card - आज ऑनलाइन बैंकिंग के जमाने मे बैंक हो या वित्तीय संस्थान सभी कार्ड बेस्ड ट्रांसेक्शन की सुविधा प्रदान करते है कुछ इस तरह ही लोग एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड माध्यम से भी पैसों का ट्रांसेक्शन करते है जैसे इन कार्ड्स का नाम अलग है इसी तरह इनमें कुछ खास अंतर भी है जो इनके इस्तेमाल को एक दूसरे से अलग बनाते है ये कार्ड हमारी खरीदारी और लेनदेन को सरल और आसान बना देते है तो आइए जानते है ATM card Debid card aur Credit card mein antar kya hai.
ATM card Debid card Credit card में अंतर
ATM Card (एटीएम कार्ड)
ATM कार्ड का उपयोग केवल एटीएम मशीन से कैश निकालने के लिए किया जाता है जो कि आपके बैंक से लिंक होता है इसमें आपको किसी भी तरह का logo देखने को नही मिलता है एवं इस कार्ड की मदद से एटीएम मशीन से पैसे निकालने के लिए एक PIN का इस्तेमाल किया जाता है जो कि 4 अंकों का होता है इस कार्ड को एटीएम मशीन के अलावा ओर कहीं यूज़ नही किया जा सकता है।
Debit Card (डेबिट कार्ड)
ये दिखने में बिल्कुल ATM कार्ड की तरह ही होता है लेकिन इसमें आपको रुपये बीजा और मास्टर card का logo देखने को मिलता है जो इसे एटीएम कार्ड से भिन्न बनाता है जिससे इस कार्ड को ATM मशीन में तो यूज़ कर ही सकते है साथ ही इससे ऑनलाइन शॉपिंग, ऑनलाईन पेमेंट साथ ही आप इससे स्वेप मशीन से भी पेमेंट कर सकते है डेबिट कार्ड भी बैंक से लिंक होता है इसलिए आप इससे उतने ही पैसे निकाल या खर्च कर सकते है जितना आपके बैंक खाते में होते है।
Credit Card (क्रेडिट कार्ड)
ये कार्ड कुछ हद तक दिखने में डेबिट एटीएम कार्ड की तरह ही होता है इसमें भी आपको रुपये वीजा और मास्टर का logo देखने को मिलता है इससे आप किसी भी मोल या रेस्टोरेंट में स्वेप मशीन से पेमेंट कर सकते है साथ ही इस कार्ड की महीने की स्पेंड लिमिट होती है जिस कारण आप इस लिमिट से अधिक खर्च नहीं कर सकते है इस कार्ड के बिल का समय पर पेमेंट करना होता है ऐसा न करने पर बैंक आपसे ब्याज सहित बसूली करता है इसके कुछ खास उपयोग नीचे बता रहा हूँ।
- इसकी मदद से एटीएम मशीन से पैसे भी निकाल जा सकते है।
- Credit कार्ड की मदद से आप लोन भी ले सकते है लेकिन बैंक, कस्टमर के क्रेडिट कार्ड की पड़ताल करने के बाद ही लोन देने के लिए तैयार होता है।
- आप क्रेडिट कार्ड की मदद से किसी भी तरह की शॉपिंग कर सकते है लेकिन ये निर्धारित खर्च सिमा से ज्यादा न हो।
- क्रेडिट कार्ड से खर्च किए गए पेसो का भुगतान बाद में बिल के रूप में किया जाता है।
- अगर आप समय पर बिल का पेमेंट नही करते है तो पेनाल्टी के साथ ब्याज भी चुकाना होता है।
दोस्तों उमीद करता हूँ अब आप ATM card Debid card और Credit card में अंतर क्या है अच्छे से जान गए होंगे अगर आप इसी तरह का ओर कोई सुजाब चाहते है तो कमेंट जरूर करें।
Tag
atm card debit aur credit card me kya antar hai | atm card aur debit card me antar | atm card and debit card difference | atm card and debit card is same | डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड में क्या अंतर है | डेबिट कार्ड और एटीएम कार्ड में क्या अंतर है | क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर | क्रेडिट कार्ड क्या होता है | एटीएम कार्ड क्या है हिंदी में | डेबिट कार्ड क्या है इन हिंदी | एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड में अंतर | एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड डिफरेंस | एटीएम कार्ड और डेबिट कार्ड में क्या अंतर है
Post a Comment