![]() |
किताब पढ़कर पैसे कैसे कमाएं |
नमस्कार दोस्तों, आज की पोस्ट में जानेंगे किताब पढ़कर पैसे कैसे कमाएं या Book पढ़कर पैसे कैसे कमाये ये एक तरह का business idea है जिसकी मदद से आसानी से पैसे कमाए जा सकते है।
अन्य लोगो की तरह सायद आप भी सोच रहे होंगे आखिर कैसे किताब पढ़कर पैसे कमाये जा सकते है आज में आपको ऐसी ही एक तकनीक बताऊंगा जिससे आप भी अब से किताब पढ़कर के पैसे कमा पाएंगे।
अक्सर लोगो क़िताबों के महत्व को नही समझतें है जो कि सफलता का मंत्र तो बताती ही साथ ही एक अच्छा मार्गदर्शन भी देती है लेकिन आज इंटरनेट के युग के कारण लोगो ने किताबों को पढ़ना बिल्कुल छोड़ दिया है सायद अब हम इन किताबो के महत्त्व को नही समझते है लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप भी किताबें पढ़ना शुरू कर देंगे और उनके महत्व एवं होने वाले फायदे को जान जाएंगे आखिर कैसे आप मोबाइल (घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमाए) में किताब पढ़कर पैसे कमा सकते है।
किताब पढ़कर पैसे कैसे कमाएं (Kitaab Padhkar Paise Kaise Kamaye)
यदि आपको भी किताबें पढ़ना पसन्द है या आप क़िताबों के अध्ययन का शौक रखते है तो आप लोगों को जोड़कर इसके माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते है आइये जानते है कैसे अध्ययन कर पैसे कमाये जा सकते है।
Youtube से
जी हाँ दोस्तों यदि आपको किताबो को पढ़ने का शौक़ है ओर आप चाहते है यही शौक आपका करियर बन जाए तो आप यूटुब पर किताबो की समरी का चैनल बना सकते है ऐसे कही लोग है जिन्हें किताबों या कहानियों को पढ़ने की बजाए सुन्ना ज्यादा पसंद होता है।
यदि आप चाहे तो अपना रामायण, गीता, ब्रत कथा एवं कहानियों इत्यादि का यूटुब चैनल बना सकते है क्योंकि ऐसे टॉपिक की डिमांड ज्यादा और कॉम्पिटिशन कम है ऐसे में इस मौके का फायदा उठाकर एक अच्छा बिसनेस खड़ा किया जा सकता है।
Blog/Website बना कर
अब आप सोच रहे होंगे ये क्या होता और कैसे इससे कमाया जा सकता है तो बता दूं आप अभी जो पोस्ट पढ़ रहे है इसी को ब्लॉग या वेबसाइट कहते है ऐसे में आप भी खुदकी वेबसाइट बनाकर उस पर कहानियों और हिन्दू ब्रत कथा, रामायण इत्यादि टॉपिक पर जानकारी देकर अच्छे पैसे कमा सकते है।
इससे आपको दो फायदे एक तो आप पैसे कमा पाएंगे दूसरा आपको किताबों और ग्रंथों के बारे में जानकारी हासिल होगी आप चाहे तो अन्य धर्म ग्रंथो के बारे में भी अपने ब्लॉग पर बता सकते है।
Instagram से
आज के समय मे reels के कारण इंस्टाग्राम बहुत पॉपुलर हो चुका जिससे है हर कोई इंस्टाग्राम पर एकाउंट बनाकर फ़ॉलोवर्स बढ़ाने में लगा है यदि आप दौड़ा अधिक दिमाग लगाए तो यहाँ से भी एक अलग तरीक़े से अच्छी इनकम की जा सकती है।
इंस्टाग्राम पर पेज बनाकर आप हिंदी थॉट या मोटिवेशनल थॉट्स इत्यादि को इमेज के माध्यम से प्रस्तुत कर लोगों को आपने पेज से जोड़ सकते है इसी तरह इंस्टाग्राम रील्स की मदद से छोटी-छोटी बातों की शार्ट वीडियो बनाकर लोगों के साथ शेयर करे जो कि एकदम नया तरीका लोगो को काफी पसंद आयेगा ऐसे में यदि आपके लाखों में इंस्टाग्राम फ़ॉलोवर्स हो जाते है तो affiliate marketing, book promotion, book paid promotion या अपनी e-book लिखकर व बेचकर भी लाखों में पैसे कमा पाएंगे क्लिक कर जाने गांव में पैसे कमाने के तरीके।
Facebook से
दोस्तो जो तरीके इंस्टाग्राम पर बताए गए है वो सभी तरीके फेसबुक पर भी लागू होते है यहाँ भी आपको अपना फेसबुक पेज बनाना होगा और बैसे भी लोग आजकल फेसबुक पर जोक्स, मीम, थॉट्स और शायरी इत्यादि पढ़ना बहुत पसंद करते है।
यहाँ भी आप अच्छी ऑडिएंस तैयार कर इंस्टाग्राम वाले सभी तरीको से पैसे कमा सकते है।
निष्कर्ष
उमीद करता हूँ अब आप जान गए होंगे किताब पढ़कर पैसे कैसे कमाएं अगर अभी भी इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रश्न आपके मन में है तो मुझे कमेंट कर पूछ सकते है आपकी मदद करने का पूरा प्रयास करूंगा।
Post a Comment