आज का आर्टिकल मीशो ऐप से शॉपिंग करने वालों के लिए बहुत हेल्पफुल है जिसमे जानेंगे Meesho app se order kaise Kare अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते है तो मीशो नाम तो जरूर सुना होगा जो एक e-commerce वेबसाइट और App दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है लेकिन बहुत से लोगों को पता नहीं है Meesho pr online shopping Kaise Kare ये जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
जैसा कि आज के समय मे ऑनलाइन शॉपिंग करना बहुत आसान हो गया है और हर दूसरा व्यक्ति ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करता है क्योंकि यहाँ आपको अच्छे ऑफर्स तो मिलते ही है साथ ही अगर कोई चीज पसन्द नहीं आती तो उसे आसानी से बापस भी किया जा सकता है और आपको पूरे पैसे भी बापिस मिल जाते है।
बैसे तो ऑनलाईन शॉपिंग के कही विकल्प मौजूद है लेकिन आजकल मीशो ऐप कुछ ज्यादा ही फेहमस हो रहा है क्योंकि यहाँ आपको काफी सस्ते दामों में अच्छा सामान मिल जाता है खासकर कपड़े साथ ही मीशो अपने पहले ऑर्डर पर 100 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी देता है जिससे यूजर्स लगातार मीशो की और आकर्षित हो रहे है अगर आप जानना चाहते है मीशो एप से पैसे कैसे कमाए?
Meesho App से आर्डर कैसे करे
मीशो ऐप से ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले आपको इसे डाउनलोड कर एकाउंट बनाना होगा।
Meesho App डाउनलोड कैसे करे
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Meesho App को डाउनलोड करना होगा।
- इसके लिए प्लेस्टोर में जाए और Meesho लिखकर सर्च करे।
- पहले नंबर पर आ रहे Meesho Online Shoping ऐप पर क्लिक करे।
- Install बटन पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर लें।
उमीद करता हूँ आपने मीशो ऐप डाउनलोड कर लिया होगा लेकिन आपको इस पर शॉपिंग करने से पहले Meesho Account बनाना होगा।
Meesho App पर एकाउंट कैसे बनाये
- Meesho app download कर इसे ओपन कर अपना जेंडर सैलक्ट कर ले अब आप ऐप की होम स्क्रीन पर आ जायेगा।
- अगली स्टेप में राइट में नीचे दिखाई दे रहे Account विकल्प पर क्लिक करे।
- अब सबसे पहले नंबर पर दिखाई दे रहे Sign Up पर क्लिक करे।
- अगली स्टेप में Continue with के नीचे automatic आपका मोबाइल नंबर आ जाएगा यदि आप मौजूदा मोबाइल नंबर से Sign up नही करना चाहते है तो NONE OF THE ABOVE पर क्लिक कर किसी दूसरे मोबाइल नंबर से भी Sign Up कर सकते है।
- इसके बाद Send OTP पर क्लिक करे।
- Send OTP पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP कोड आएगा जिसे एंटर कर वेरीफाई कर लें।
बस इतना करते ही मीशो ऐप पर आपका एकाउंट बन जाएगा अब आप meesho app से ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है।
Meesho पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करे
जैसा कि हमने ऊपर बताया मीशो ऐप भारत में दिन-प्रतिदिन पॉपुलर होता जा रहा खासकर महिलाएं मीशो से ज्यादा शॉपिंग करना पसन्द करती है इसलिए वह गूगल पर मीशो ऑनलाइन शॉपिंग साड़ी, मीशो ऑनलाइन शॉपिंग साड़ी ब्लाउज, मीशो ऑनलाइन शॉपिंग Kurti, मीशो ऑनलाइन शॉपिंग top, मीशो ऑनलाइन शॉपिंग ज्वेलरी इस तरह के सवाल सर्च करती रहती है अगर आपको भी नहीं पता ये सब मीशो से कैसे ऑर्डर करते है या यदि आपको नही पता मीशो ऐप पर ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करते है तो इसके लिए नीचे बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें।
मीशो एप ऑनलाइन शॉपिंग
- मीशो पर ऑर्डर करने के लिए आपको सबसे पहले उस सामान पर क्लिक करना है जिसे आप खरीदना चाहते है।
- अब आपको प्रोडक्ट के नीचे दिखाई दे रहे विकल्प Add to card पर क्लिक करना है।
- यहाँ से आप अपने नाप का परफेक्ट साइज और Quantity सेलेक्ट कर Continue पर क्लिक करे।
- अब + ADD NEW ADDRESS पर क्लिक करे।
यहाँ आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जिसमें आपको अपना मोबाइल नंबर, एड्रेस इत्यादि कि जानकारी देनी होगी।
Contact Details
सबसे पहले Contact Details में अपना Name और Phone Number दर्ज करना होगा।
Address
अब Address में कुछ ऑप्शन दिए गए है जिन्हें बड़े ध्यान से स्टेप बाय स्टेप भरना होगा।
House Number/Building Number - सबसे पहले अपना कारेक्ट House Number या Building Number डाले चाहे तो आप अपने आसपास किसी फेहमस शॉप का नाम भी डाल सकते है।
Road/Area/Colony - इस विकल्प पर अपने मोहल्ले के नाम दर्ज करे।
Pin Code - अब आता है बहुत ही महत्वपूर्ण विकल्प Pin Code जिसमें आपको अपने एरिये का Pin Code डालना होगा याद रहे अगर आपका पिन कोड गलत हो जाता है तो आपका आर्डर गलत एड्रेस पर पहुँच सकता है।
City - अपने गांव या शहर का नाम दर्ज करे।
State - अपने प्रदेश चुने।
Nearby Location (option) - यहाँ अपने सबसे नजदीकी मौजूद किसी फेहमस दुकान या जगह का नाम दर्ज करे चाहे तो अपने मोहल्ले का नाम भी डाल सकते है।
अब Save Address and Continue बटन पर क्लिक करे।
आपका एड्रेस सेव हो चुका है अगली स्टेप में दिखाई दे रहे Delivery to this address पर क्लिक करे।
Select payment method
यहाँ आपको पेमेंट करने का तरीका चुनना है जिसमे आपको पेमेंट के तीन विकल्प मिल जाते है Cash on Delivery, Online और Paytm आइये इन्हें और अच्छे से समझते है।
Cash on Delivery - इसके माध्यम से आप आर्डर घर आने के दौरान पेमेन्ट करते है।
Online - इसमें आपको पेमेंट करने के चार विकल्प मिलते है Debit card, Credit card, Net banking और UPI जिसमे से आप किसी भी एक को सलेक्ट कर सकते है।
Paytm - आपको Paytm पर पेमेंट के पांच विकल्प मिलते है Wallet, Debit card, Credit card, Net banking और UPI.
उदारण के लिए मान लेते है अपने cash on delivery सैलक्ट किया है।
अब आपको नीचे Continue बटन पर क्लिक करना है।
अंत मे आपको Place Order पर क्लिक करना है बस इतना करते ही मीशो ऐप पर आपका आर्डर कॉन्फॉर्म हो जाएगा और दिए गए समय के अंदर आपके द्वारा डाले गए एड्रेस पर भेज दिया जाएगा।
यह भी पढ़े
Meesho पर Order Cancel कैसे करें?
मीशो ऑनलाइन साड़ी, kurti या ज्वेलरी कैसे आर्डर करे
Tag
Meesho app se order kaise kare | Meesho pr online shopping Kaise Kare
Post a Comment