नमस्कार मित्रों आइये जानते है Mobile hang ho raha hai kya karen अगर आप भी मोबाइल के हैंग होने से बहुत परेशान है तो इस पोस्ट को अंत तक पढ़ियेगा इसमे में आपको ऐसी tips बताऊंगा जिसे यूज़ कर अपने मोबाइल की हैंगिंग समस्या को दूर कर सकते है साथ आप इस ट्रिक को इस्तेमाल करते रहते है तो आपका फ़ोन कभी भी हैंग नहीं होगा।
Mobile हैंग क्या होता है (Mobile hang ho raha hai)
अगर आपको मोबाइल हैंग होने का कारण नही पता तो पहले इसे जानते है मोबाइल हैंग क्यों होता है बैसे तो मोबाइल के हैंग होने के अनेको कारण हो सकते है लेकिन सबसे मुख्य कारण होता है मोबाइल मेमोरी का ओवरलोडिंग होना जब भी हम मोबाइल में कोई app install कर यूज़ करते है तो कैशे और सोर्स फ़ाइल तैयार हो जाती है और ऐप को डिलीट करने के बाद यही फ़ाइल जंक फ़ाइल बन जाती है तो आइये जानते है मोबाइल को हैंग होने से कैसे बचाए।
मोबाइल हैंग होने से कैसे बचाए (Mobile hang ho raha hai kya karen)
सबसे पहला काम तो आपको ये करना है अपने मोबाइल के फ़ाइल मैनेजर में जाना है और फालतू की फाइल्स को डिलीट कर देना है क्योंकि जब भी हम किसी ऐप को इस्तेमाल करते है तो ऑटोमैटिक आपके मोबाइल में सोर्स और कैशे फ़ाइल सेव हो जाती है और ऐप को हटाने के बाद ये फाइल्स हटती नही बल्कि जंक फ़ाइल का रूप ले लेती है आइये जानते है इन फाइल्स को हटाने की टिप्स।
Tips1
आप जिस भी ऐप का ज्यादा इस्तेमाल करते हो जैसे कि facebook या instagram अपको मोबाइल setting में जाना है और एक-एक कर इन App info पर जाकर Clear cache कर देना है इससे उस app पर स्टोर फालतू डाटा हट जाएगा जो आपके काम का नहीं है याद रहे अगर आप Clear data करते है तो उस ऐप से आपका एकाउंट Logout हो जाएगा जिससे उस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए पुनः Login करना होगा इसके लिए एक शॉर्टकट भी है आप किसी भी app को एक सेकंड के लिए दबाएं रखे इससे App info का ऑप्शन आ जाता है।
Tips2
Duplicate File Fixer ऐप की मदद से सभी डुप्लीकेट फ़ाइल को डिलीट कर सकते है होता क्या है कि कही बार हमारे मोबाइल में डुप्लीकेट फाइल्स बन जाती है जिसके कारण मोबाइल मेमोरी फुल हो जाती है परिणामस्वरूप मोबाइल हैंग होने लगता है।
Tips3
Booster+ ऐप भी मोबाइल हैंग होने से बचाने के लिए बहुत काम का ऐप है इसे डाऊनलोड कर ओपन कर ले और जंक फ़ाइल पर क्लिक कर दे जिससे सकैनिंग स्टार्ट हो जाएगी ये स्कैन कर के बता देगा आपके मोबाइल में कितनी जंक फाइल्स है जिन्हें आप डिलीट कर अपने मोबाइल को जंक फ्री बना सकते है इसी तरह ये प्रोसेस आपको हर महीने करना है जिससे आपका मोबाइल कभी हैंग नही होगा।
Tag
phone Hang | how to stop my phone from hanging | lenovo phone hang | micromax phone Hang | mobile hang | mobile hang hone se kaise bachaye | mobile hang kyon hota hai | mobile hanging problem | mobile hanging problem in hindi | mobile hanging problem solve | mobile hanging solution in hindi | my android phone is hanging too much | phone hang | phone hang solution | phone hang solution hindi | phone hang solution in hindi | phone is hang | Samsung Mobile Hang | samsung mobile hanging problem solution | मोबाइल हैंग क्यों होता है | मोबाइल हैंग होने से कैसे बचाए
Post a Comment