Photo Editing से पैसे कैसे कमाये 2021 | Photo sell कैसे करे

Bussiness idea,photo editing karke paise kaise kamaye,photo sell kaise kare,Best website to sell photos,
Photo Editing से पैसे कैसे कमाये 2021


How to earn money from Photo Editing, photo editing karke paise kaise kamaye, photo sell kaise kare, नमस्कार दोस्तो आइये जानते है Photo editing se paise kaise kamaye स्मार्टफोन के आ जाने से फ़ोटो लेना बहुत आसान हो गया है साथ ही इसके माध्यम से फ़ोटो एडिट कर के सोशल मीडिया पर दोस्तों के साथ शेयर भी किया जा सकता है एक समय था जब इंटरनेट की समस्या हुआ करती थी तब हमें फ़ोटो एडिटिंग के लिए किसी फ़ोटो स्टूडियो जाना होता है और स्टूडियो वाला हम से पैसे लेकर फ़ोटो एडिट कर देता था जिससे हमारा काम भी हो जाता था और उसकी भी कमाई हो जाया करती थी।


आज की डेट में इंटरनेट पर बहुत से ऐसे फोटोशॉप ऐप मौजूद है जिनकी मदद से अच्छी-खासी फ़ोटो एडिट की जा सकती है बैसे भी टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा एडवांस हो गई है की लोग फ़ोटो एडिट के माध्यम से ही लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे है अब आते है अपने मेन मुद्दे पर Photo Editing से पैसे कैसे कमाये।


Photo Editing से पैसे कैसे कमाये (How to earn money from Photo Editing)

यदि आपको बेहतरीन फ़ोटो एडिटिंग आती है तो आजकल की डिमांड के हिसाब से आप मे इन स्किल्स का होना बहुत जरूरी है जैसे कि Photo का background कैसे चेंज करें, फ़ोटो का कलर कैसे चेंज करें, फ़ोटो में फ़ोटो कैसे जोड़े, फ़ोटो का बैकग्राउंड ब्लर कैसे करें या फ़ोटो साइज क्रॉप करना इत्यादि।


Website की मदद से

इंटरनेट पर ऐसी अनेको वेबसाइट है जो फ़ोटो एडिटिंग का काम करती है आप इन वेबसाइट से जुड़कर फ़ोटो एडिटिंग का बुसिनेस कर सकते है लेकिन इससे पहले आपको इन वेबसाइट पर खुदको रजिस्टर करना होगा और अपनी स्किल्स के अनुसार अपनी कैटेगरी चुनना है साथ ही आपको किस काम पर कितना पैसा मिलेगा इसकी जानकारी भी दी होती है।


Social Media से

आजकल किसी भी बुसिनेस के लिए सोशल मीडिया एकाउंट सबसे अच्छा विकल्प माना जाता है क्योंकि यहाँ आप जीरो इन्वेस्टमेंट के अपना बुसिनेस को स्टार्ट और प्रोमोट दोनो कर सकते है आपको facebook, instagram, telegram, twitter और pinterest इत्यादि पर सोशल मीडिया बुसिनेस एकाउंट बनाना है जिस पर अपनी सभी एडिट की गई फ़ोटो को अपलोड कर दें साथ ही अपना नंबर या ईमेल आईडी जरूर डाले जिससे लोग आपसे कॉन्टेक्ट कर सके और फ़ोटो एडिट करने के बदले पैसे ले दोस्तों ये तरीका इंस्टाग्राम पर बहुत ही पॉपुलर है।

Instagram पर सबसे ज्यादा followers है 2021


Youtube से

जैसा कि आप सभी जानते है youtube से कमाई करने का कोई मुकाबला नहीं है भारत मे ऐसे कहि लोग है जो हर महीने youtube से लाखों करोड़ों कमा रहे है आपको भी कुछ नही करना बस फ़ोटो एडिट करते समय उसकी वीडियो रिकॉर्ड करना है और youtube पर चैनल बनाकर अपलोड करना है साथ ही अपना इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि के लिंक भी जरूर दे जिससे किसी आपकी एडिटिंग अच्छी लगती है वह आपसे कॉन्टेक्ट कर सके।


अगर आपका youtube चैनल पर अच्छे व्यू अने लगते है और चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो आप एडसेंस का अप्रूवल लेकर और अच्छी कमाई कर सकते है।


Graphics Design से

यदि आपको Graphics Design में रुचि है तो इसकी मदद से भी फ़ोटो एडिटिंग का बिजनेस किया जा सकता है क्योंकि इंटरनेट पर बहुत सारी ग्राफिक्स डिज़ाइन खरीदने वाली वेबसाइट मौजूद है जो आपके ग्राफिक्स डिज़ाइन को खरीद कर उसका उपयोग करती है।


Best website to sell photos (Top 10 Photo selling website)

  • Getty Images
  • Shutterstock
  • iStock
  • 500px
  • Stocksy
  • Can Stock Photo
  • FreeDigitalPhotos.net
  • Adobe Stock
  • Fotolia
  • PhotoDune
  • Alamy
  • Twenty20
  • Depositphotos
  • Dreamstime
  • GL Stock Images
  • EyeEm
  • Image Vortex
  • Crestock
  • 123RF
  • Foap


Best photo editing app

  • Pic Art
  • Snapseed
  • Adobe Photoshop
  • Colour Maker
  • Pic shot 
  • Prisma
  • TouchRetouch


Tag

Photo editing se paise kaise kamaye | graphic design se paise kaise kamaye | photo sell earn money | photo sell kaise kare | best website to sell photos | How to earn money from Photo Editing | photo editing karke paise kaise kamaye 


Post a Comment

Previous Post Next Post